चालीसा

गणेश चालीसा पढ़ने के फायदे (Ganesh Chalisa Padhne Ke Fayde)

जब भी कोई धार्मिक अनुष्ठान या पूजा की जाती है और तो गणेश जी की पूजा सबसे पहले की जाती है। भगवान गणेश ने उन्हें सर्वप्रथम पूजनीय का आशीर्वाद दिया है। इसी कारण गणेश चालीसा का महत्व अत्यधिक बढ़ जाता है। इसी के साथ ही गणेश चालीसा के फायदे (Ganesh Chalisa Ke Fayde) भी सभी में अद्भुत व अद्वितीय होते हैं।

यदि आप सच्चे मन के साथ गणेश चालीसा का पाठ करते हैं और भगवान गणेश जी का ध्यान करते हैं तो आपको भी गणेश चालीसा पढ़ने के फायदे (Ganesh Chalisa Padhne Ke Fayde) कुछ ही दिनों में देखने को मिल जाते हैं। ऐसे में आज हम आपके साथ एक-एक करके गणेश चालीसा के लाभ (Ganesh Chalisa Benefits In Hindi) ही साझा करने वाले हैं।

गणेश चालीसा के फायदे (Ganesh Chalisa Ke Fayde)

भगवान गणेश का निर्माण माता पार्वती ने अपने शरीर के लेप से किया था जिनका शुरूआती नाम विनायक रखा गया था। उसके बाद जब भगवान शिव ने उनका गला काट दिया था तो शिव जी के ही आशीर्वाद से उनका पुनर्जन्म हुआ था। इसके बाद सभी देवताओं सहित भगवान शिव ने उन्हें असीमित शक्तियां प्रदान की और प्रथम पूजनीय का आशीर्वाद दिया।

ऐसे में जो भी भक्तगण गणेश चालीसा का सच्चे मन के साथ पाठ करता है उसे गणेश चालीसा पढ़ने के फायदे (Ganesh Chalisa Padhne Ke Fayde) ही फायदे देखने को मिलते हैं। आज हम आपके साथ उन्हीं सब लाभों की चर्चा करने वाले हैं। तो आइये जाने गणेश चालीसा पढ़ने से आपको क्या कुछ लाभ देखने को मिलते हैं।

#1. विघ्नों का नाश होना

अब हम सभी गणेश जी को विघ्नहर्ता के नाम से जानते हैं अर्थात जो हमारे हरेक तरह के विघ्नों को हर लेते हैं। एक तरह से जिस किसी पर भी भगवान गणेश की कृपा हो जाती है, उसके हरेक संकट, कष्ट, बाधाएं, समस्याएं, विघ्न इत्यादि सब दूर हो जाते हैं और जीवन सुखमय बनता है। गणेश चालीसा के लाभ (Ganesh Chalisa Benefits In Hindi) में यह लाभ सबसे ज्यादा फलदायी सिद्ध होता है।

#2. रिद्धि-सिद्धियों की प्राप्ति

गणेश चालीसा पढ़ने के फायदे (Ganesh Chalisa Padhne Ke Fayde) तो बहुत है लेकिन इसके माध्यम हमें रिद्धि-सिद्धि मिलने का जो आशीर्वाद मिलता है, वह केवल एक और अन्य चालीसा से मिलता है जो भक्त हनुमान की है। ऐसे में यदि आप सच्चे मन के साथ गणेश जी का ध्यान करते हैं और उनकी चालीसा का पाठ करते हैं तो अवश्य ही आपका उद्धार हो जाता है।

#3. बुद्धि व विवेक का आना

गणेश जी को हम सभी बुद्धि के देवता के रूप में जानते हैं। अब यदि किसी मनुष्य के पास धन है लेकिन बुद्धि नहीं है तो वह धन ज्यादा समय तक टिक नहीं पाता है। यही कारण है कि माँ लक्ष्मी की पूजा गणेश जी के बिना अधूरी समझी जाती है। ऐसे में जिन भक्तों के द्वारा प्रतिदिन गणेश जी की चालीसा पढ़ी जाती है, उनके अंदर बुद्धि व विवेश का विकास देखने को मिलता है।

#4. एकाग्रता का बढ़ना

गणेश चालीसा के फायदे (Ganesh Chalisa Ke Fayde) में एक फायदा एकाग्रता का बढ़ना भी होता है। बहुत बार यह देखने में आता है कि यदि मनुष्य का अपने लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित नहीं होता है तो वह सफल नहीं हो पाता है जबकि यदि हम एकाग्रचित्त होकर कोई कार्य करते हैं तो उसके पूरा होने की संभावना बहुत बढ़ जाती है। तो गणेश चालीसा के माध्यम हमारे अंदर एकाग्रता में वृद्धि देखने को मिलती है जो बहुत ही फलदायी होती है।

#5. धन-वैभव में वृद्धि होना

भगवान गणेश की कृपा जिस भी घर पर या मनुष्य पर हो जाती है, उनके पास कभी भी धन व वैभव की कमी नहीं रहती है। उनका घर धन-संपदा से भर जाता है क्योंकि जहाँ गणेश का वास होता है, वहां लक्ष्मी माता अपने आप चली आती है। ऐसे में गणेश चालीसा पढ़ने के फायदे (Ganesh Chalisa Padhne Ke Fayde) तो बहुत है लेकिन भक्तों के द्वारा मुख्य रूप से इस लाभ को लेने के लिए भी उनकी आराधना की जाती है।

#6. घर ने सुख-शांति का आना

गणेश जी की कृपा से घर में केवल धन-संपदा का ही आगमन नहीं होता है, बल्कि उस घर में सुख-शांति का भी वास होता है। दरअसल जहाँ कही भी गणेश चालीसा का पाठ हो रहा होता है, वहां का वातावरण सकारात्मक बनता है। ऐसे में घर के सभी सदस्यों के बीच में आपसी प्रेम में बढ़ोत्तरी होती है। इसी के फलस्वरूप घर में सुख-शांति देखने को मिलती है।

#7. हर काम बन जाना

गणेश जी के द्वारा हमारे हर तरह के विघ्न व कष्ट दूर कर दिए जा रहे हैं तो अवश्य ही हमारे सभी काम भी बाधामुक्त हो जाएंगे। ऐसे में आपके जो भी काम अटके पड़े थे या उनमें रह रहकर किसी ना किसी तरह की अड़चन आ रही थी तो वह सब अड़चने दूर हो जाती है और काम बन जाते हैं। यह भी गणेश चालीसा पढ़ने के मुख्य लाभ (Ganesh Chalisa Ke Labh) में से एक है।

#8. शिक्षा में सफल होना

यदि आप स्कूल या कॉलेज में पढ़ रहे हैं या किसी प्रतिस्पर्धी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको जल्द ही अच्छे परिणाम देखने को मिलते हैं। गणेश चालीसा के लाभ (Ganesh Chalisa Benefits In Hindi) में यह एक ऐसा लाभ है जो बहुत ही जल्दी मिल सकता है लेकिन इसके लिए विद्यार्थियों को सच्चे मन के साथ भगवान गणेश की आराधना करनी होगी और उनकी चालीसा का पाठ करना होगा।

#9. सुखों की अनुभूति होना

भगवान गणेश को हम सभी दुखों का नाश करने वाले और सुख प्रदान करने वाले के रूप में भी जानते हैं। तभी हम उन्हें दुखहर्ता व सुखकर्ता के नाम से जानते हैं। गणेश चालीसा के पाठ से आपके जीवन से सभी तरह के दुःख स्वतः ही मिट जाते हैं और जीवन में सुख ही सुख देखने को मिलते हैं। यह भी गणेश चालीसा पढ़ने के लाभ (Ganesh Chalisa Ke Labh) में एक ऐसा लाभ है जो व्यक्ति का जीवन आनंदमय बनने का कार्य करता है।

#10. व्यापार में उन्नति होना

यदि आप व्यापारी है और आप हर दिन गणेश चालीसा का सच्चे मन के साथ पाठ करते हैं तो भगवान गणेश आपके व्यापार को एक नयी उड़ान देने का काम करते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि आपके व्यापार में बहुत प्रगति देखने को मिलती है और देखते ही देखते आपका व्यापार बड़ा बनता चला जाता है। एक तरह से व्यापारियों के लिए गणेश चालीसा का पाठ करना बहुत ही शुभ फल देने वाला होता है।

इस तरह से आज के इस लेख के माध्यम से आपने गणेश चालीसा पढ़ने से क्या कुछ लाभ मिल सकते हैं, उनके बारे में संपूर्ण जानकारी ले ली है। गणेश चालीसा के फायदे (Ganesh Chalisa Ke Fayde) तो बहुत है लेकिन हमने उनमें से कुछ प्रमुख फायदों को आपके सामने रखने का काम किया है। एक बार जब आप सच्चे मन के साथ प्रतिदिन गणेश चालीसा का पाठ करना शुरू कर देते हैं तो कुछ ही दिनों में आपको इसका प्रभाव दिखना शुरू हो जाएगा।

गणेश चालीसा के फायदे से संबंधित प्रश्नोत्तर

प्रश्न: गणेश चालीसा का जाप कितनी बार करना चाहिए?

उत्तर: गणेश चालीसा का जाप करने की कोई सीमा नहीं है। यह आप अपनी इच्छा अनुसार दिन में कितनी भी बार कर सकते हैं।

प्रश्न: गणेश जी की पूजा करने से क्या लाभ होता है?

उत्तर: गणेश जी की पूजा करने से आपके सभी विघ्न दूर हो जाते हैं और दुखों की समाप्ति होती है। एक तरह से आपका जेवण सुखपूर्वक व्यतीत होता है और सभी काम बन जाते हैं।

प्रश्न: क्या गणेश सौभाग्य लाते हैं?

उत्तर: जी हां, भगवान गणेश सौभाग्य लाने का भी कार्य करते हैं। इसी कारण हर शुभ काम को करने से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है ताकि वह काम फलदायी हो।

प्रश्न: भगवान गणेश हमारी मदद कैसे करते हैं?

उत्तर: भगवान गणेश हमारी हर तरह से मदद करते हैं। फिर चाहे वह हमारे कामों का बनाना हो या हमारे दुखों को दूर कर सुख को लाना हो।

नोट: यदि आप वैदिक ज्ञान 🔱, धार्मिक कथाएं 🕉️, मंदिर व ऐतिहासिक स्थल 🛕, भारतीय इतिहास, शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य 🧠, योग व प्राणायाम 🧘‍♂️, घरेलू नुस्खे 🥥, धर्म समाचार 📰, शिक्षा व सुविचार 👣, पर्व व उत्सव 🪔, राशिफल 🌌 तथा सनातन धर्म की अन्य धर्म शाखाएं ☸️ (जैन, बौद्ध व सिख) इत्यादि विषयों के बारे में प्रतिदिन कुछ ना कुछ जानना चाहते हैं तो आपको धर्मयात्रा संस्था के विभिन्न सोशल मीडिया खातों से जुड़ना चाहिए। उनके लिंक हैं:

अन्य संबंधित लेख:

कृष्णा

सनातन धर्म व भारतवर्ष के हर पहलू के बारे में हर माध्यम से जानकारी जुटाकर उसको संपूर्ण व सत्य रूप से आप लोगों तक पहुँचाना मेरा उद्देश्य है। यदि किसी भी विषय में मुझसे किसी भी प्रकार की कोई त्रुटी हो तो कृपया इस लेख के नीचे टिप्पणी कर मुझे अवगत करें।

Recent Posts

Sursa Kaun Thi | सुरसा कौन थी? जाने Sursa Rakshasi की कहानी

जब हनुमान जी माता सीता का पता लगाने के लिए समुद्र को पार कर रहगे…

4 दिन ago

Shabri Navdha Bhakti: नवधा भक्ति रामायण चौपाई – अर्थ व भावार्थ सहित

आज हम आपके सामने नवधा भक्ति रामायण चौपाई (Navdha Bhakti Ramayan) रखेंगे। यदि आपको ईश्वर…

4 दिन ago

Ram Bharat Milan: चित्रकूट में राम भरत मिलन व उससे मिलती अद्भुत शिक्षा

रामायण में राम भरत मिलाप (Ram Bharat Milap) कोई सामान्य मिलाप नहीं था यह मनुष्य…

1 सप्ताह ago

Kaikai Ka Anutap: कैकेयी का अनुताप के प्रश्न उत्तर

हम सभी कैकई की भ्रष्ट बुद्धि की तो बात करते हैं लेकिन श्रीराम वनवास के…

1 सप्ताह ago

सीता अनसूया संवाद में माता सीता को मिला पतिव्रत धर्म का ज्ञान

सती अनसूया की रामायण (Sati Ansuya Ki Ramayan) में बहुत अहम भूमिका थी। माता सीता…

1 सप्ताह ago

कैकई के वचनमुक्त करने के बाद भी राम वनवास क्यों गए थे?

आखिरकार कैकई के द्वारा वचन वापस लिए जाने के बाद भी राम वनवास क्यों गए…

1 सप्ताह ago

This website uses cookies.