पर्व/ त्यौहार

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं कैसे दें? पढ़ें 10 चुनिंदा पोस्ट व एक कविता

क्या आप गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं (Ganesh Chaturthi Quotes In Hindi) देने से संबंधित स्टेटस ढूंढ रहे हैं। भगवान गणेश के जन्मदिन के अवसर पर पवित्र गणेश चतुर्थी का त्यौहार पूरे हर्षोल्लास के साथ भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन मनाया जाता है। इस दिन सभी हिंदू भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करते हैं तथा व्रत रखते हैं। आजकल सोशल मीडिया इत्यादि का जमाना है और आप सभी को अपने रिश्तेदारों, मित्रों इत्यादि को गणेश चतुर्थी की बधाई भी देनी होती है।

इसलिए आज हम गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं (Ganesh Chaturthi Ki Hardik Shubhkamnaye) देने के लिए स्पेशल 10 बधाई संदेश चुनकर लाए हैं। साथ ही भगवान गणेश जी के ऊपर एक सुंदर कविता की भी रचना की है जिसे पढ़कर आपका मन आनंदित हो उठेगा। आइए पढ़ते हैं।

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं (Ganesh Chaturthi Quotes In Hindi)

#1. माता-पिता के प्रेम में कभी,

छल कपट हो नहीं सकता,

जिसके सिर पर हो स्वयं भगवान गणेश का हाथ,

उसे कोई दुःख हो नहीं सकता।

#2. बड़े दिन बाद पधारे हो हमारे घर,

लो देखो आपके लिए मोदक बनाए हैं,

कुछ कमी ना रह जाए स्वाद में,

इसलिए शबरी की भाँति थोड़े मूषक को चखाए हैं।

#3. जिसके पिता स्वयं देवों के देव महादेव हो और माता जगत जननी,

उन श्रीगणेश को अपने घर में रखकर हम हो जाएंगे ऋणी।

#4. तुम ही हो गणपति,

तुम ही हो हमारे बप्पा,

तुम ही हो एकदंत,

तुम ही हो हमारे विघ्नहर्ता।

#5. किसी शुभ काम की शुरुआत हो तो आपको याद करें हम,

हम पर कोई विघ्न आए तो भी आपको याद करें हम,

कुछ लिखने की शुरुआत हो तो आपका नाम लिखें हम,

यहाँ तक कि सभी भगवानों को याद करने से पहले भी आपको याद करें हम।

#6. आप हमेशा उन्नति करो ऐसा आपका भाग्य हो,

जब कभी भी आप पर संकट आए, उस समय आपके सिर पर गणेश जी का हाथ हो।

#7. कुछ दिनों के लिए ही तो आते हो और फिर वापस चले जाते हो,

लेकिन इतने दिनों में ही सभी घरवालों को अपना बना जाते हो।

#8. मुख है आपका निराला,

सूरत है भोली भाली,

महादेव के पुत्र हो आप,

आपकी बात ही है कुछ निराली।

#9. गणपति बप्पा का नाम लोगे,

तो हो जाएंगे सभी कष्ट दूर,

उनको देखने मात्र से ही,

आँखों को मिल जाता है नूर।

#10. घर चाहे छोटा हो मेरा लेकिन दिल बहुत बड़ा है,

स्वयं बप्पा पधारे हैं हमारे घर, तो घर में मोदक ही बिखरा पड़ा है।

इस तरह से आपने गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं (Ganesh Chaturthi Quotes In Hindi) देने से संबंधित कुल 10 पोस्ट पढ़ ली है। इनमें से आप किसी भी एक पोस्ट को चुनकर अपने रिश्तेदारों व दोस्तों को भेज सकते हैं।

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं (Ganesh Chaturthi Ki Hardik Shubhkamnaye)

अब हम आपको गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देने से संबंधित एक प्यारी सी कविता देंगे। इस कविता को चाहे तो आप किसी को लिखकर भेज सकते हैं या कहीं बोलकर भी सुना सकते हैं।

बच्चे ने पूछा माँ से,

माँ…माँ…

हम हाथी के मुख वाले गणेश और बंदर के शरीर वाले हनुमान की पूजा क्यों करते हैं,

भगवान तो सबसे महान होते हैं ना,

फिर क्यों पशुओं की पूजा करते हैं…..

बच्चे की मासूमियत देख माँ मंद-मंद मुस्कुराई,

लेकिन वह जानती थी कि यही समय है उसे धर्म की सुंदरता बतलाने का,

ताकि वह समझ सके इस गूढ़ रहस्य को,

जान सके कि किसी प्राणी की पहचान उसके दिखने पर नहीं उसके कर्मों के अनुसार की जाती है….

बस यह सोचकर माँ ने अपने बच्चे को प्रेम से चूमा,

और बिठा लिया अपनी गोद में,

फिर बतलाया अपने लाडले को कि,

इस विश्व में हर प्रजाति के प्राणी रहते हैं,

जिसमें से एक प्रजाति हमारी है मनुष्य रूप में,

किंतु इसका अर्थ यह नहीं कि तुम किसी के दिखने के आधार पर उसका आंकलन कर लो,

मनुष्य में भी तुम किसी के दिखने के आधार पर आंकलन मत करो,

हमेशा उसके गुणों और व्यवहार को देखो,

और उसी के आधार पर अपने मन में उसकी पहचान बनाओ,

रूप तो केवल एक बाहरी वस्तु है जिसका इतना मोल नहीं,

असली गुण तो आंतरिक आत्मा का है,

जिससे व्यक्ति की पहचान व व्यवहार निर्धारित होता है,

बस यही शिक्षा गणपति बप्पा और वीर हनुमान दे गए,

कि एक पशु का रूप भी उसके आचरण व कर्मों के अनुसार पूजनीय हो सकता है।

आज मिल गया था उस बच्चे को एक अथाह ज्ञान,

माँ को कसकर पकड़ लिया और बोला,

धन्य हूँ मैं जो मैंने हिंदू धर्म में जन्म लिया।

सभी बोलिए…

।।गणपति बप्पा मोरया।।

।।जय बजरंग बलि।।

आपको और आपके परिवार को मेरी ओर से गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

आशा है कि आपको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं (Ganesh Chaturthi Ki Hardik Shubhkamnaye) देने से संबंधित यह सभी पोस्ट व कविता पसंद आई होगी। तो आप ऊपर दी गई पोस्ट में से किसे चुन रहे हैं? नीचे कमेंट करके हमें अवश्य बताइएगा।

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाओं से संबंधित प्रश्नोत्तर

प्रश्न: गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं कैसे दें?

उत्तर: यदि आप गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो आपको इस लेख में एक या दो नहीं बल्कि कुल 10 स्टेटस पढ़ने को मिलेंगे इसी के साथ ही हमने एक प्यारी सी कविता भी लिखी है

प्रश्न: गणेश चतुर्थी पर क्या लिखें?

उत्तर: गणेश चतुर्थी पर लिखने को तो बहुत कुछ होता है उसी में से कुछ चुनिंदा पोस्ट के उदाहरण हमने इस लेख में दिए हैं जिसे आपको पढ़ना चाहिए

प्रश्न: गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं जब कोई कहे तो क्या कहें?

उत्तर: जब कोई आपको गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दे तो आप भी उसे सामने से उसी तरह ही शुभकामनाएं दें इसके अलावा आप उसे कुछ अच्छा सा पोस्ट भेज सकते हैं

प्रश्न: दोस्तों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं कैसे दें?

उत्तर: दोस्तों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देने के लिए आप हमारी लिखी कविता को पढ़ सकते हैं इतना ही नहीं, हमने सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाने के भी 10 उदाहरण इस लेख में दिए हैं।

नोट: यदि आप वैदिक ज्ञान 🔱, धार्मिक कथाएं 🕉️, मंदिर व ऐतिहासिक स्थल 🛕, भारतीय इतिहास, शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य 🧠, योग व प्राणायाम 🧘‍♂️, घरेलू नुस्खे 🥥, धर्म समाचार 📰, शिक्षा व सुविचार 👣, पर्व व उत्सव 🪔, राशिफल 🌌 तथा सनातन धर्म की अन्य धर्म शाखाएं ☸️ (जैन, बौद्ध व सिख) इत्यादि विषयों के बारे में प्रतिदिन कुछ ना कुछ जानना चाहते हैं तो आपको धर्मयात्रा संस्था के विभिन्न सोशल मीडिया खातों से जुड़ना चाहिए। उनके लिंक हैं:

अन्य संबंधित लेख:

कृष्णा

सनातन धर्म व भारतवर्ष के हर पहलू के बारे में हर माध्यम से जानकारी जुटाकर उसको संपूर्ण व सत्य रूप से आप लोगों तक पहुँचाना मेरा उद्देश्य है। यदि किसी भी विषय में मुझसे किसी भी प्रकार की कोई त्रुटी हो तो कृपया इस लेख के नीचे टिप्पणी कर मुझे अवगत करें।

Recent Posts

मंगला गौरी चालीसा इन हिंदी PDF फाइल व इमेज सहित डाउनलोड करें

आज हम आपको मंगला गौरी चालीसा इन हिंदी (Gori Chalisa In Hindi) में अर्थ सहित…

43 mins ago

जानकी कृत पार्वती स्तोत्र इन हिंदी – अर्थ, महत्व व लाभ सहित

आज हम आपको जानकी कृत पार्वती स्तोत्र (Janki Krit Parvati Stotram In Hindi) हिंदी में…

2 hours ago

पार्वती माता आरती हिंदी में – अर्थ, महत्व व लाभ सहित

आज हम पार्वती माता की आरती (Parvati Mata Ki Aarti) हिंदी में अर्थ सहित समझेंगे।…

3 hours ago

पार्वती चालीसा के लाभ व महत्व

आज हम पार्वती चालीसा हिंदी में (Parvati Chalisa In Hindi) अर्थ सहित समझेंगे। माता पार्वती…

4 hours ago

अन्नपूर्णा स्तोत्र हिंदी अर्थ सहित – PDF फाइल व इमेज भी

आज हम आपको अन्नपूर्णा स्तोत्र हिंदी अर्थ सहित (Annapurna Stotram In Hindi) देंगे। हमें जीवित…

5 hours ago

संतोषी मां चालीसा हिंदी में – अर्थ, महत्व व लाभ सहित

आज के इस लेख में आपको संतोषी चालीसा (Santoshi Chalisa) पढ़ने को मिलेगी। सनातन धर्म…

21 hours ago

This website uses cookies.