धर्म कथाएं

राधा कृष्ण रासलीला क्या है? जाने श्री कृष्ण ने रासलीला कैसे रचाई थी

हम सभी राधा कृष्ण की रासलीला (Radha Krishna Rasleela) के बारे में सुनते और नाटकों के माध्यम से देखते आए है। यह एक महारास है जिसे प्रभु के सबसे मनोहर रूप से मिलन या आत्माओं का परमात्मा से मिलन या निश्छल प्रेम कहा जा सकता है। इसे शब्दों में व्यक्त ही नही किया जा सकता अर्थात जिसके लिए शब्द भी कम पड़ जाए।

राधा कृष्ण रासलीला (Krishna Radha Raasleela) में कान्हा का राधा व गोपियों संग किया गया महारास ऐसा था जिसमें समय की चाल थम गयी थी, चंद्रमा अस्त नही हुआ तथा ना ही सूर्य उदय हुआ, यमुना का पानी रुक गया तथा गोपियों के हृदय में श्रीकृष्ण बस गए थे।

कान्हा के द्वारा किया गया महारास इतना अत्यधिक मनोहर व प्रेम से परिपूर्ण था कि केवल कल्पना मात्र से ही यह हमारे हृदय को भावपूर्ण कर देगा। ऐसे में ज़रा सोचिये जो इसकी साक्षी बनी थी उन गोपियों की क्या दशा हुई होगी। आज हम आपको कान्हा के द्वारा किये गए उसी महारास के बारे में बताएँगे।

राधा कृष्ण की रासलीला (Radha Krishna Rasleela)

राधा व सभी गोपियों ने मिलकर महागौरी का व्रत किया था। इसमें वह गोपियाँ भी थी जिनका विवाह हो चुका हैं तथा वह भी जो अभी तक कुंवारी थी। महागौरी ने प्रसन्न होकर सभी को दर्शन दिए तथा उनसे पूछा की वे क्या चाहती हैं। सभी के मन में केवल एक ही अभिलाषा थी कि जिन परम भगवान ने स्वयं गोकुल गाँव में एक ग्वाले के रूप में जन्म लिया हैं वे उन्हें अपने प्रेमी/ पति रूप में पा सके।

महागौरी ने सभी के हृदय की बात को जान लिया तथा आशीर्वाद दिया कि आज से तीन माह के पश्चात चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की शरद पूर्णिमा की मनोहर रात्रि को उन्हें अपना मनवांछित वर की प्राप्ति होगी। यह कहकर महागौरी अंतर्धान हो गयी।

शरद पूर्णिमा तक राधा व गोपियों की दशा

उसके बाद गोपियों के लिए तीन मास का समय व्यतीत करना बहुत कठिन था। वे जो भी कार्य करती उनका मन केवल कान्हा में ही होता। सभी का मन उस रात्रि की प्रतीक्षा में था। यह मनोदशा ऐसी ही थी कि जैसे मानों किसी अपने से विरह की होती है। चेतना में स्वप्न में सभी को कान्हा की ही छवि दिखाई पड़ती। इसी प्रकार तीन मास का समय व्यतीत हो गया और शरद पूर्णिमा की वह मनोहर रात्रि आ गयी।

उस समय चंद्रमा अपने पूर्ण में निकले थे तथा अपने दिव्य प्रकाश से मथुरा के जल को और निर्मल कर रहे थे। वनों में सुंदर पुष्पों की सुगंध लहरा रही थी। तितलियाँ तथा भवरें विचरण कर रहे थे तथा गोपियाँ अपने काम में व्यस्त थी कि अचानक से कान्हा ने यमुना किनारे तीन मास के पश्चात मधुर ध्वनि में बंसी बजानी शुरू कर दिया।

महारास की रात्रि

फिर वह रात्रि आ गई जिस दिन राधा कृष्ण रासलीला (Krishna Radha Raasleela) को रचाया जाना था। उस समय कोई गोपी सो रही थी तो कोई भोजन कर रही थी, कोई गाय का दूध दुह रही थी तो कोई चंद्रमा को निहार रही थी। अचानक से कान्हा की बंसी की मधुर ध्वनि हवा के साथ बहती हुई गोपियों के कानों तक पहुंची तो सभी की धड़कने मानों थम सी गयी थी। उस समय सभी बेसुध हो गयी तथा अपने सभी काम छोड़कर उस धुन की दिशा में भागने लगी।

किसी-किसी गोपी के केश बंधे हुए नही थे तो किसी की साड़ी का पल्लू नीचे गिर चुका था। कोई सीधे शयन कक्ष से उठकर जा रही थी तो कोई नंगे पैर चल पड़ी थी। उन्हें आसपास का कुछ नही दिखाई पड़ रहा था। उन गोपियों की जो दशा थी उसे शायद ही शब्दों में व्यक्त किया जा सकता हो।

स्वयं राधा ने जब कान्हा की मुरली की धुन सुनी तो वह यमुना किनारे नंगे पैर दौड़ पड़ी थी। उनके मार्ग में एक विषैला सर्प बैठा था लेकिन राधा कान्हा के प्रेम में ऐसा खोई हुई थी कि उन्हें वह सर्प भी नही दिखाई पड़ा। वह केवल कान्हा की बंसी की दिशा में दौड़े जा रही थी।

राधा कृष्ण रासलीला (Krishna Radha Raasleela)

जैसे ही राधा सभी गोपियों संग यमुना किनारे पहुंची तो कान्हा को देख बेचैन हो उठी। कान्हा अपना दिव्य मनोहर रूप लिए बंसी बजा रहे थे। राधा उनके पास गयी व सभी गोपियाँ उनके चारो ओर खड़ी अपने कान्हा को निहारने लगी। कान्हा बंसी की धुन बजा रहे थे व राधा नाच रही थी। कान्हा भी राधा के संग नृत्य करते।

जब कान्हा ने अपने चारों और देखा तो उन्हें सभी गोपियों की आँखों में एक बेचैनी दिखाई दी। वे सभी उन्हें पाना चाहती थी व उनके साथ नृत्य करना चाहती थी। कान्हा ने सभी गोपियों की इच्छा पूर्ण की तथा अपनी माया के प्रभाव से गोपियों की संख्या के जितने कान्हा का निर्माण किया। सभी गोपियाँ अपने कान्हा को पाकर भावविभोर हो उठी।

उसके बाद राधा कृष्ण की रासलीला (Radha Krishna Rasleela) का आरंभ हुआ जिसमें सभी गोपियाँ कान्हा संग मुरली की धुन पर नृत्य कर रही थी तथा उनके प्रेम में डूबी हुई थी। यह दृश्य इतना मनोहर था कि चंद्रमा अपने स्थान पर छह माह के लिए ठहर गए थे तथा अगला सवेरा छह माह पश्चात हुआ था अर्थात यह महारासलीला छह माह तक चली थी।

उस समय पूरे स्वर्ग लोक में नृत्य हुआ था तथा शिव शंकर व ब्रह्मा आनंदित व प्रेम में डूब गए थे। यमुना का जल निर्मल हो गया था तथा स्वयं भगवान शिव इस महारास को देखने गोपी बनकर आये थे। इस प्रेम रस से मिले आनंद को शायद ही संपूर्ण रूप से विश्व की किसी भी भाषा के शब्दों में व्यक्त किया जा सके क्योंकि यह केवल और केवल कान्हा को अपने हृदय में पाकर ही अनुभव किया जा सकता हैं।

राधा कृष्ण की रासलीला से संबंधित प्रश्नोत्तर

प्रश्न: राधा कृष्ण रास लीला क्या है?

उत्तर: भगवान श्रीकृष्ण ने राधा व गोपियों की माँग और उनकी मनोदशा को देखते हुए शरद चंद्र की पूर्णिमा की रात्रि से अगले छह माह तक उनके साथ भावविभोर कर देने वाला नृत्य किया था इसे ही राधा कृष्ण की रास लीला कहते हैं

प्रश्न: श्री कृष्ण ने रासलीला कैसे रचाई थी?

उत्तर: श्री कृष्ण राधा संग नृत्य कर रासलीला रचा रहे थे जबकि बाकी गोपियाँ व्याकुल होकर उन्हें देख रही थी इतने में श्रीकृष्ण ने हर गोपी के लिए अपना एक अलग रूप प्रकट किया और हर किसी के संग नृत्य कर रासलीला रचाई

प्रश्न: रासलीला का अर्थ क्या है?

उत्तर: रासलीला दो शब्दों के मेल से बना है इसमें रास का अर्थ प्रेम, भावनाएं, मधुरता, आनंद इत्यादि से होता है जबकि लीला का अर्थ दिव्य कार्य या अनुभूति से है ऐसे में श्रीकृष्ण के द्वारा राधा व गोपियों संग किए गए नृत्य को रासलीला कहा जाता है

प्रश्न: कृष्ण ने रासलीला क्यों की?

उत्तर: बरसाना की राधा और गोपियों ने माँ गौरी का व्रत कर श्रीकृष्ण संग रसाताल में डूब जाने का आशीर्वाद ग्रहण किया था इसे पूरा करने के लिए श्रीकृष्ण ने शरद चंद्र की पूर्णिमा के दिन सभी के संग रासलीला रचाई थी

नोट: यदि आप वैदिक ज्ञान 🔱, धार्मिक कथाएं 🕉️, मंदिर व ऐतिहासिक स्थल 🛕, भारतीय इतिहास, शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य 🧠, योग व प्राणायाम 🧘‍♂️, घरेलू नुस्खे 🥥, धर्म समाचार 📰, शिक्षा व सुविचार 👣, पर्व व उत्सव 🪔, राशिफल 🌌 तथा सनातन धर्म की अन्य धर्म शाखाएं ☸️ (जैन, बौद्ध व सिख) इत्यादि विषयों के बारे में प्रतिदिन कुछ ना कुछ जानना चाहते हैं तो आपको धर्मयात्रा संस्था के विभिन्न सोशल मीडिया खातों से जुड़ना चाहिए। उनके लिंक हैं:

अन्य संबंधित लेख:

कृष्णा

सनातन धर्म व भारतवर्ष के हर पहलू के बारे में हर माध्यम से जानकारी जुटाकर उसको संपूर्ण व सत्य रूप से आप लोगों तक पहुँचाना मेरा उद्देश्य है। यदि किसी भी विषय में मुझसे किसी भी प्रकार की कोई त्रुटी हो तो कृपया इस लेख के नीचे टिप्पणी कर मुझे अवगत करें।

Recent Posts

संतोषी मां चालीसा हिंदी में – अर्थ, महत्व व लाभ सहित

आज के इस लेख में आपको संतोषी चालीसा (Santoshi Chalisa) पढ़ने को मिलेगी। सनातन धर्म…

11 hours ago

वैष्णो देवी आरती हिंदी में – अर्थ, महत्व व लाभ सहित

आज हम आपके साथ वैष्णो देवी की आरती (Vaishno Devi Ki Aarti) का पाठ करेंगे।…

11 hours ago

तुलसी जी की आरती हिंदी में अर्थ सहित – महत्व व लाभ भी

आज के इस लेख में आपको तुलसी आरती (Tulsi Aarti) हिंदी में अर्थ सहित पढ़ने…

13 hours ago

तुलसी चालीसा अर्थ सहित – महत्व व लाभ भी

आज हम तुलसी चालीसा (Tulsi Chalisa Lyrics) का पाठ करेंगे। हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधे…

13 hours ago

महाकाली जी की आरती – अर्थ, महत्व व लाभ सहित

आज हम आपके साथ महाकाली माता की आरती (Mahakali Mata Ki Aarti) का पाठ करेंगे। जब…

2 days ago

महाकाली चालीसा इन हिंदी PDF फाइल व इमेज सहित डाउनलोड करें

आज हम आपके साथ श्री महाकाली चालीसा (Mahakali Chalisa Lyrics) का पाठ करेंगे। जब भी…

2 days ago

This website uses cookies.