क्या आप यह सोच कर चिंतित हैं कि साल 2024 का जुलाई महीना कैसा रहेगा? यदि ऐसा है तो आज हम आपकी तमाम तरह की (Masik Rashifal July 2024) शंकाओं पर विराम लगाने के उद्देश्य से ही जुलाई 2024 का मासिक राशिफल आपकी राशि के अनुसार लेकर आये हैं। इस लेख के माध्यम से आपको जुलाई माह 2024 के लिए 12 राशियों का संपूर्ण राशिफल क्रमानुसार (July Monthly Horoscope 2024 In Hindi) जानने को मिलेगा।
धर्मयात्रा संस्था ने जुलाई माह में आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव को देखते हुए प्रत्येक राशि के अनुसार जुलाई 2024 के भविष्यफल का सटीक आंकलन किया है। आइए जाने जुलाई माह 2024 का मासिक राशिफल (July Mahine Ka Rashifal 2024) प्रत्येक राशि के अनुसार।
जुलाई 2024 का मासिक राशिफल (Masik Rashifal July 2024)
जब भी किसी माह की शुरुआत होती है तो हमारे मन में कई तरह की शंकाएं आने लगती है। कोई अपने परिवार को लेकर आशंकित होता है तो किसी को अपनी नौकरी की चिंता सताती है तो कोई अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंतित दिखाई देता है। हर किसी की शंकाएं भिन्न-भिन्न (July Masik Rashifal 2024) अवश्य हो सकती है लेकिन उसका स्थायी समाधान है अपने भविष्यफल का पूर्वानुमान।
यही कारण है कि आप भी जुलाई 2024 के राशिफल के बारे में जानने को बहुत ही उत्सुक होंगे ताकि आपको अपने भविष्य का पहले से ही पूर्वानुमान हो जाये और आप उसी के अनुसार ही अपनी तैयारी कर (July Month Rashifal 2024 In Hindi) सकें। तो इस लेख के माध्यम से आज हम सभी राशियों के लिए जुलाई महीने का राशिफल वर्ष 2024 के अनुसार आपको बताने का प्रयास करेंगे।
नोट: इस लिंक पर क्लिक कर धर्मयात्रा संस्था के व्हाट्सऐप ग्रुप से जुडें। यहाँ पर आपको निम्नलिखित जानकारी पढ़ने को मिलेगी:
- हर राशि का विस्तृत मासिक राशिफल
- साप्ताहिक रूप से राशिफल
- प्रतिदिन के आधार पर दैनिक राशिफल
- धर्म व संस्कृति से जुड़ी जानकारी
- भारतवर्ष का संपूर्ण इतिहास
धर्मयात्रा के व्हाट्सऐप समूह से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें…
मेष राशि जुलाई 2024 का मासिक राशिफल (Mesh Rashi July 2024 Masik Rashifal)
इस माह धन संबंधी बड़ा लाभ मिलने की संभावना है क्योंकि लक्ष्मी माता आपसे प्रसन्न हैं। जॉब कर रहे लोगों को इस माह नयी जॉब के ऑफर मिल सकते हैं जो भविष्य की दृष्टि से लाभदायक सिद्ध होंगे। सहकर्मी भी आपके काम से खुश होंगे व आपकी पदोन्नति भी हो सकती है। व्यापार में नए ग्राहक जुड़ेंगे जो आपकी प्रगति का सहारा बनेंगे।
आपके पिता का स्वास्थ्य थोड़ा खराब रह सकता है जिस कारण आपको उनकी चिंता बनी (Pisces Monthly Horoscope July 2024 In Hindi) रहेगी। अविवाहित लोगों के लिए इस माह विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं लेकिन आप उनसे संतुष्ट नही दिखाई पड़ेंगे। आपका ज्यादा ध्यान स्वयं में सुधार लाने का रहेगा।
शुभ अंक: 3
शुभ रंग: गुलाबी
धर्मयात्रा के फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
वृषभ राशि जुलाई 2024 का मासिक राशिफल (Vrishabh Rashi July 2024 Masik Rashifal)
इस माह आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी व व्यापार में नए समझौते भी हो सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए यह माह शुभ रहेगा तथा मनचाहे परिणाम मिलेंगे। किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करने को मिलेगा। हालांकि उस पर मेहनत ज्यादा करनी होगी लेकिन यह आगे चलकर बहुत काम आएगा जो आपके भविष्य को उज्जवल बनाने का काम करेगा।
प्रेमी के साथ संबंध पहले की तुलना में और ज्यादा मजबूत (Aries Monthly Horoscope July 2024 In Hindi) बनेंगे। परिवार के सदस्यों के साथ आपका मन-मुटाव हो सकता है लेकिन धीरज से काम लेने के कारण यह समस्या भी जल्द हल हो जाएगी। सिंगल लोगों को इस माह निराशा ही हाथ लगेगी।
शुभ अंक: 6
शुभ रंग: पीला
मिथुन राशि जुलाई 2024 का मासिक राशिफल (Mithun Rashi July 2024 Masik Rashifal)
इस माह आपको अपने करियर को लेकर सजग होने की आवश्यकता है। आपके पास कई नए ऑफर आ सकते हैं लेकिन ध्यान ना देने के कारण वह आपके हाथ से निकल जाएंगे। इसलिये आपको अपने भविष्य के लिए ज्यादा सजग होना पड़ेगा अन्यथा बाद में पछतावा होगा।
आपका अपने साथी के साथ कुछ चीज़ों को लेकर मतभेद हो सकता (Taurus Monthly Horoscope July 2024 In Hindi) है जिससे रिश्तों में कमजोरी आ सकती है। ऐसे में धैर्य से काम लेंगे और अहंकार को स्वयं पर हावी नही होने देंगे तो स्थिति संभल जाएगी। स्वास्थ्य के अनुसार यह माह आपके लिए अच्छा बीतेगा तथा किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी।
शुभ अंक: 5
शुभ रंग: नीला
कर्क राशि जुलाई 2024 का मासिक राशिफल (Kark Rashi July 2024 Masik Rashifal)
इस माह में आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि इस माह आपको कोई ना कोई बीमारी घेरे रहेगी जिस कारण मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं रहेगा। माह की शुरुआत में जहाँ गले से संबंधित समस्या परेशान कर सकती है तो वहीं दूसरे सप्ताह में पेट से संबंधित समस्या होगी।
इस समय आप अपने खानपान का उचित ध्यान रखें व प्रतिदिन व्यायाम योग करने की आदत (Gemini Monthly Horoscope July 2024 In Hindi) डालें। परिवार के सदस्यों के साथ आपसी मेलजोल ज्यादा बढ़ेगा जिस कारण रिश्तों में मधुरता आएगी। छात्रों को इस माह कुछ नया अनुभव करने को मिलेगा जो भविष्य में उनके काम आएगा।
शुभ अंक: 7
शुभ रंग: केसरी
सिंह राशि जुलाई 2024 का मासिक राशिफल (Singh Rashi July 2024 Masik Rashifal)
इस माह में आपको थोड़ा ज्यादा परिश्रम करने की आवश्यकता है अन्यथा परिणाम आपके अनुरूप नही मिल पाएंगे। इस माह आपको व्यापारिक रूप से कुछ अहम निर्णय लेने पड़ सकते हैं जो भविष्य के लिए लाभदायक सिद्ध होंगे। जॉब कर रहे लोगों को कुछ अड़चन आ सकती है लेकिन आप धीरज से काम लेंगे तो बिगड़े हुए काम भी बन सकते हैं।
महिलाओं को इस माह अपने परिवार वालों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता (Cancer Monthly Horoscope July 2024 In Hindi) होगी खासकर अपने बच्चों के स्वास्थ्य के लिए उन्हें सजग रहने की आवश्यकता है। यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो सावधान रहें क्योंकि इस माह आपको कहीं से कुछ अच्छा जॉब ऑफर मिल सकता है जो आगे चलकर बहुत काम आएगा।
शुभ अंक: 9
शुभ रंग: स्लेटी
धर्मयात्रा के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
कन्या राशि जुलाई 2024 का मासिक राशिफल (Kanya Rashi July 2024 Masik Rashifal)
इस माह धन संबंधी बड़ा लाभ मिलने की संभावना है। कोई भी व्यापारिक निर्णय अपने परिवार के सदस्यों की सहमति के बाद ही लें। यदि शेयर बाजार में पैसा लगा रखा है तो वहां से आकस्मिक धन लाभ होगा। नौकरी में भी सभी आपके काम से खुश दिखाई देंगे तथा आपके काम को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
इस समय आपका ज्यादा समय अपने परिवार के सदस्यों के साथ बीतेगा जिससे रिश्तों में और ज्यादा मजबूती आएगी। स्वास्थ्य संबंधी कुछ समस्याएं हो सकती (Leo Monthly Horoscope July 2024 In Hindi) है इसलिये अपना खानपान सही रखें व प्रतिदिन व्यायाम करने की आदत अवश्य डालें। राजनीति से जुड़े लोगों को माह के तीसरे सप्ताह में सावधान रहने की आवश्यकता है।
शुभ अंक: 6
शुभ रंग: स्लेटी
तुला राशि जुलाई 2024 का मासिक राशिफल (Tula Rashi July 2024 Masik Rashifal)
यह माह आपके लिए शुभ संकेत लेकर आया है। इस माह शनि देव आप पर प्रसन्न रहेंगे जिस कारण स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा। परिवार के सदस्यों के साथ आपका मेलजोल बढ़ेगा तो वहीं मित्रों के साथ भाईचारा और ज्यादा मजबूत होगा। अपने किसी मित्र के द्वारा शादी का निमंत्रण भी मिल सकता है।
प्रेम जीवन में आपका अपने साथी के साथ संबंध पहले की तुलना में थोड़ा मन-मुटाव वाला (Virgo Monthly Horoscope July 2024 In Hindi) रहेगा लेकिन आपसी सूझ-बूझ से यह समस्या भी हल हो सकती है। सिंगल हैं और किसी जीवनसाथी की तलाश में हैं तो इस माह आपकी तलाश पूरी हो सकती है और माह के दूसरे सप्ताह में किसी के साथ बातचीत शुरू हो जाएगी।
शुभ अंक: 2
शुभ रंग: हरा
वृश्चिक राशि जुलाई 2024 का मासिक राशिफल (Vrishchik Rashi July 2024 Masik Rashifal)
इस समय आपको अपने परिवार के सदस्यों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है खासकर आपकी माता के स्वास्थ्य का। आपकी माता का स्वास्थ्य थोड़ा खराब रह सकता है इसलिये उनके खानपान पर विशेष ध्यान दें। इस माह आपकी कुंडली पर चन्द्रमा की स्थिति अच्छी नही है जिस कारण माँ का स्वास्थ्य ढीला रहेगा।
विवाहित लोगों के लिए यह समय आनंदपूर्वक बीतेगा व बच्चों के लिए भी आपके मन में स्नेह और ज्यादा (Libra Monthly Horoscope July 2024 In Hindi) बढ़ेगा। पढ़ाई कर रहे छात्रों का मन इस माह अन्य कार्यों की ओर ज्यादा रहेगा जिस कारण उनकी रचनात्मकता में वृद्धि होगी। हालाँकि इसका लाभ बाद में मिल पाएगा।
शुभ अंक: 4
शुभ रंग: संतरी
धनु राशि जुलाई 2024 का मासिक राशिफल (Dhanu Rashi July 2024 Masik Rashifal)
आपके लिए यह माह मिले जुले परिणाम लेकर आएगा। धन संबंधी लाभ मिलने की संभावना है तो वहीं कोई गलत निर्णय बड़ा घाटा भी करवा सकता है। इसलिये कोई भी निर्णय अपने परिवार के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श करके लेंगे तो ज्यादा बेहतर परिणाम मिलेंगे। पड़ोस में कोई आपसे द्वेष भावना रख सकता है।
माह के चौथे सप्ताह में पेट से संबंधित समस्या हो सकती (Scorpio Monthly Horoscope July 2024 In Hindi) है इसलिये अपने खानपान को लेकर सजग रहें। महिलाओं को आपसी तालमेल बनाने की आवश्यकता है जिससे पारिवारिक संतुलन बना रहे। घर में किसी बात को लेकर तनाव की स्थिति तो रहेगी लेकिन बड़े-बुजुर्गों के हस्तक्षेप से वह जल्द ही सुलझ भी जायेगी।
शुभ अंक: 7
शुभ रंग: आसमानी
धर्मयात्रा के इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
मकर राशि जुलाई 2024 का मासिक राशिफल (Makar Rashi July 2024 Masik Rashifal)
आपको इस माह अपने करियर पर फोकस करने की आवश्यकता है। जो लोग किसी जॉब की तलाश में हैं या नई जॉब लगी है तो मन लगाकर काम करें। छात्रों को अच्छे परिणाम पाने के लिए इस माह ज्यादा परिश्रम करने की आवश्यकता है तभी उन्हें सफलता मिलेगी। व्यापारी इस माह लाभ में रहेंगे और कुछ नए समझौते भी होंगे।
विवाहित लोगों के जीवन में अपने साथी की ओर से कोई शुभ संकेत मिलने की संभावना (Sagittarius Monthly Horoscope July 2024 In Hindi) है जिससे परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। यदि आपके विवाह की बात चल रही है तो इस माह सावधान रहें क्योंकि कहीं से रिश्ते में खटास डालने की कोशिश की जाएगी। सोशल मीडिया पर किसी दोस्त के ऊपर आकर्षण का भाव आ सकता है लेकिन आप उनसे कह नहीं पाएंगे।
शुभ अंक: 3
शुभ रंग: महरून
कुंभ राशि जुलाई 2024 का मासिक राशिफल (Kumbh Rashi July 2024 Masik Rashifal)
यह माह आपके लिए थोड़ा भारी रहेगा क्योंकि शनि का प्रभाव इस महीने ज्यादा है। धन संबंधी कोई भी निर्णय अपने से बड़ों के परामर्श अनुसार ही करें व छोटों के प्रति अपने व्यवहार को स्नेहपूर्वक रखें। घर में किसी पुरानी बात को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न होगी लेकिन संयम से काम लेने से वह बढ़ नही पाएगी।
इस माह आपका स्वास्थ्य भी खराब रहने की संभावना है जिस कारण आप शारीरिक रूप से अस्वस्थ व कमजोर महसूस (Capricorn Monthly Horoscope July 2024 In Hindi) करेंगे। प्रातःकाल योग को अपने जीवन में शामिल करेंगे तो समस्या हल हो सकती है। इसके अलावा शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाकर तेल जरुर चढ़ाएं और गुड़ व तिल का दान करें।
शुभ अंक: 8
शुभ रंग: ग्रे
मीन राशि जुलाई 2024 का मासिक राशिफल (Meen Rashi July 2024 Masik Rashifal)
आपके लिए यह माल मिले जुले संकेत लेकर आ रहा है। इस माह आपका अपने घरवालों के साथ लगाव और अधिक बढ़ेगा व प्रेम जीवन में भी मधुरता आएगी। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं और उनसे कह नही पा रहे हैं तो इस माह उनसे कह दें, परिणाम सकारात्मक रहेंगे लेकिन उत्तेजित होने से बचें। घर के किसी सदस्य के द्वारा भी आपकी इसमें सहायता की जाएगी।
व्यापारिक रूप से घाटा होने की संभावना है तो जॉब कर रहे लोगों का मन अपने काम में नहीं (Aquarius Monthly Horoscope July 2024 In Hindi) लगेगा। प्राइवेट जॉब करने वालों के लिए यह माह चुनौती भरा हो सकता है लेकिन आप धीरज से काम लें। स्वास्थ्य के अनुसार यह माह आपके लिए शुभ रहेगा व किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी।
शुभ अंक: 1
शुभ रंग: ग्रे
अन्य संबंधित लेख: