निजता नीति

यह आपकी निजता से संबंधित नीतियों के दिशा-निर्देश हैं अर्थात आपकी क्या जानकारी हमारे पास रह सकती है तथा कैसे हम उन्हें प्राप्त कर सकते हैं। यह आपकी कई प्रकार से सहायता करती है क्योंकि इससे आपको एक ही काम बार-बार नही करना पड़ेगा।

सबसे पहले हम बात करते हैं कि आपकी जानकारी हमारे पास किन स्रोतों से आ सकती हैं:

#1. आपके द्वारा

यदि आप स्वेच्छा से स्वयं की जानकारी हमे देते है अर्थात आप हमसे संपर्क करते है या हमारे किसी भी प्लेटफार्म (वेबसाइट या सोशल मीडिया) से हमे जानकारी देते है।

#2. कूकीज के द्वारा

कूकीज आपके वेब ब्राउज़र का एक भाग है जिसमे आपसे संबंधित जानकारी होती हैं। यह आपके अनुभव को अधिक बेहतर व सुगम बनाने के उद्देश्य से होती हैं।

#3. तीसरी पार्टी के द्वारा

हम आपको बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से आपकी जानकारी किसी तीसरी पार्टी से भी ले सकते है जिससे आपको अपनी पसंद के अनुसार सामग्री दिख सके।

आपके डेटा पर आपके क्या अधिकार हैं?

यदि आपके पास इस वेबसाइट पर कोई खाता है या आपने कोई टिप्पणी की है तो आप हमारे द्वारा प्रदान किए गए किसी भी डेटा सहित आपके द्वारा प्रदान किए गए व्यक्तिगत डेटा की एक निर्यातित फाइल प्राप्त करने का अनुरोध कर सकते हैं। आप यह भी निवेदन कर सकते हैं कि हम आपके बारे में जो भी व्यक्तिगत डेटा रखते हैं, उसे मिटा दे।

उपरोक्त सभी जानकारी आपका अनुभव बेहतर बनाने के लिए है। आपको यह चिंता करने की आवश्यकता नहीं है कि आपके डाटा का किसी गलत उद्देश्य के लिए प्रयोग किया जायेगा। आपका डाटा पूर्णतया हमारे पास सुरक्षित रहेगा व आप जब चाहे उसे हटा भी सकते है।

हम आपके डाटा का उपयोग केवल आपको बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से करेंगे जिससे आपको उचित से उचित जानकारी मिल सके।

सुधन्यवाद