दीपावली पर माँ लक्ष्मी की पूजा विधि की तैयारी, आवश्यक सामग्री व ध्यान रखने योग्य बातें

Diwali Laxmi Puja Vidhi In Hindi

बहुत लोगो का यह प्रश्न होता हैं कि आखिर दीपावली के शुभ अवसर पर माता लक्ष्मी की पूजा (Kaise Kare Diwali Ki Puja) किस प्रकार की जाए ताकि उसमे कोई त्रुटी नही रहे। यदि आपके मन में भी यही शंका हैं तो आज हम इस शंका का पूर्णतया समाधान कर देंगे व आपको बताएँगे कि आखिर दिवाली पर लक्ष्मी पूजा किस प्रकार की (Diwali Par Laxmi Puja Kaise Kare) जाए। आइए जानते हैं दिवाली पर लक्ष्मी पूजा करने की विधि

दिवाली पर लक्ष्मी पूजा की विधि (Diwali Laxmi Puja Vidhi In Hindi)

दिवाली पर लक्ष्मी पूजा से पहले इन बातों का रखे ध्यान (Things To Take Care During Laxmi Puja In Hindi)

सबसे पहले आपको कुछ बातों का आवश्यक रूप से ध्यान रखने की आवश्यकता हैं जैसे कि:

  • घर व दुकान की अच्छे से साफ-सफाई अवश्य कर ले व मुख्यतया लक्ष्मी पूजन वाले स्थल की। यदि उस जगह गंदगी, मकड़ी के जाले या धुल-मिट्टी हैं तो यह अशुभ (Diwali Par Laxmi Puja Kaise Ki Jati Hai) माना जाता हैं। यह सब चीज़े आलस्य का प्रतीक हैं व इन चीजों के कारण लक्ष्मी माता रुष्ट हो जाती हैं। इसलिये इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखे।
  • लक्ष्मी माँ की पूजा के लिए सभी आवश्यक सामान पहले से ही लेकर रखे क्योंकि पूजा के बीच में उठना अशुभ माना जाता हैं। इसलिये जो-जो भी सामान आवश्यक हो उन्हें पहले से ही लेकर पूजा स्थल पर रख ले।
  • लक्ष्मी पूजा में घर के सभी सदस्यों का सम्मिलित होना अनिवार्य हैं। इसलिये इसका ध्यान रखे कि पूजा के समय घर का कोई भी सदस्य अनुपस्थित ना हो।
  • अपने घर के साथ-साथ दुकान इत्यादि जगह पर भी पूजा आवश्यक रूप से करे। यदि आपकी दुकान हैं तो बही खातो, इत्यादि को पूजा में सम्मिलित करे व माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त करे।
  • पूजा करने से पहले पूजा का संकल्प अवश्य ले व उस समय अपने मन को पवित्र रखे तथा किसी प्रकार की गलत भावना को मन में ना आने दे।

लक्ष्मी पूजा के लिए आवश्यक सामग्री (Deepawali Par Maa Laxmi Puja Samagri List In Hindi)

अब बात आती हैं कि पूजा में किस-किस वस्तु (Mata Laxmi Pooja Ki Samagri) की आवश्यकता पड़ती हैं। तो यह रही उन चीजों की सूची:

  • माँ लक्ष्मी व भगवान गणेश का चित्र या प्रतिमा
  • अक्षत/ चावल
  • पान-सुपारी
  • लौंग
  • रोली
  • इलाइची
  • शंख
  • नारियल
  • लाल कपड़ा
  • गंगा जल
  • कमल का पुष्प
  • गुलाब के फूल
  • चंदन
  • दीपक
  • घी
  • तेल
  • कपूर
  • धूप
  • दूर्वा
  • चौकी
  • कलश
  • चांदी का सिक्का
  • मिठाई/ हलवा/ शिरा
  • श्रीफल
  • कमल गट्टा
  • बिल्वपत्र
  • पंचामृत
  • सिंदूर
  • मेवे
  • खील-बताशे
  • पुष्प माला
  • आसन
  • हल्दी
  • इत्र
  • आरती की थाली
  • श्रीखंड इत्यादि।

दिवाली पर लक्ष्मी पूजा की तैयारी (Diwali Par Laxmi Ji Ki Puja Kaise Kare)

अब बात करते हैं लक्ष्मी पूजा की तैयारी (Deepavali Par Lakshmi Ji Ki Puja) करने की। इसके लिए आप नीचे दी गयी प्रक्रिया के अनुसार लक्ष्मी पूजा की तैयारी करे।

  • सबसे पहले पूजा स्थल को गंगाजल से स्वच्छ करे।
  • अब इस पर एक बड़ी चौकी स्थापित करे व उस पर श्वेत या लाल वस्त्र बिछाकर माता रानी व भगवान गणेश का चित्र या प्रतिमा को स्थापित करे।
  • ध्यान रखे कि भगवान गणेश की प्रतिमा लक्ष्मी माता के बायी ओर हो व यदि सरस्वती माता की प्रतिमा भी रखनी हैं तो उसे लक्ष्मी माता के दाहिने ओर रखे।
  • अब लक्ष्मी माता की मूर्ति के सामने थोड़े से चावल रखे व उस पर कलश को स्थापित करे।
  • कलश के ऊपर बिल्वपत्रो से गोलाकार आकृति बनाए व उसमे नारियल को रखे। नारियल का अग्र भाग ऊपर की ओर होना चाहिए।
  • दो बड़े दीपक जलाए व एक को बड़ी चौकी पर मूर्तियों के सामने रखे व दूसरे को चौकी की दायी ओर।
  • अब बड़ी चौकी के सामने एक छोटी चौकी रखे व उस पर भी लाल वस्त्र बिछाए।
  • हाथ में चावल भरकर छोटी चौकी से शुरू होते हुए कलश की ओर नौ ढेरियाँ चावल की बनाए जो कि नवग्रहों का प्रतीक हैं।
  • इसी प्रकार चावल की सोलह छोटी ढेरियाँ भगवान गणेश की प्रतिमा की ओर करते हुए बनाए जो कि षोडशमातृका की प्रतीक हैं।
  • अब स्वस्तिक व ॐ का चिन्ह बनाए व इसके साथ सुपारी व लौंग-इलाइची भी रख दे।
  • अब चौकी के सामने पूजा की थाली सजाए। एक थाली में दीपक रखे। दीपक की संख्या कोई निश्चित नही हैं, आप अपनी श्रद्धा के अनुसार उन्हें रख सकते हैं।
  • एक अन्य थाली में माता रानी के लिए पूजा का सामान रखे।

लो हो गयी पूजा की तैयारी। इसके अलावा कोई अन्य चीज़ की आवश्यकता पड़े (Laxmi Puja On Diwali In Hindi) तो वह आप अपने पंडित जी से पहले ही पूछकर रख ले।

लक्ष्मी पूजा की विधि (Dipawali Ganesh Laxmi Poojan Vidhi In Hindi)

अब बात आती हैं लक्ष्मी पूजा विधि की तो यह आपको जानने की आवश्यकता नही हैं क्योंकि यह सब कार्य पंडित जी कर लेंगे। आपको बस पूजा शुरू होने से पहले ऊपर दी गयी बातो (Diwali Lakshmi Puja Vidhi In Hindi) का ध्यान रखना हैं व सब आवश्यक चीज़े पहले से मंगवा कर रखनी हैं ताकि बाद में कोई समस्या न हो।

पंडित जी की सहायता से आप पूजा का संकल्प लेंगे व जगह को शुद्ध करेंगे। उसके बाद विधिवत रूप से लक्ष्मी पूजा करके दिवाली का त्यौहार मनाया जाएगा।

लेखक के बारें में: कृष्णा

सनातन धर्म व भारतवर्ष के हर पहलू के बारे में हर माध्यम से जानकारी जुटाकर उसको संपूर्ण व सत्य रूप से आप लोगों तक पहुँचाना मेरा उद्देश्य है। यदि किसी भी विषय में मुझसे किसी भी प्रकार की कोई त्रुटी हो तो कृपया इस लेख के नीचे टिप्पणी कर मुझे अवगत करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.