कुंभ राशि मासिक राशिफल मार्च 2025 – विस्तृत रूप में

कुंभ राशि का मासिक राशिफल

आज हम कुंभ राशि का मासिक राशिफल मार्च 2025 (Kumbh Rashi March 2025 In Hindi) के लिए जानेंगे। हम सभी के मन में यह जिज्ञासा रहती है कि आने वाला महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है या कुंभ राशि 2025 मार्च का महीना कैसा रहेगा। कई तरह के प्रश्न हमारे दिमाग में उठते हैं। जैसे कि कुंभ राशि के लिए मार्च का महीना कैसा रहेगा, व्यापार या नौकरी में उन्नति देखने को मिलेगी या नहीं या फिर किन नई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, इत्यादि।

इसलिए धर्मयात्रा (DharmYaatra) ने आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभावों और उनकी चाल का अध्ययन किया है। इसे देखते हुए हमने कुंभ राशि मासिक राशिफल मार्च 2025 (Kumbh Rashifal March 2025) का सटीक आंकलन किया है ताकि आप उसी के अनुसार ही अपनी तैयारी कर सकें। आइए जानते हैं कुंभ मासिक राशिफल मार्च 2025 के लिए।

कुंभ राशि का मासिक राशिफल मार्च 2025

इस लेख में हमने कुंभ राशि का मासिक राशिफल मार्च महीने के लिए कैसा रहने वाला है, इसके बारे में बताया है। यहाँ पर मार्च माह 2025 के लिए कुंभ राशि का राशिफल पारिवारिक, आर्थिक, करियर, शिक्षा, प्रेम तथा स्वास्थ्य के आधार पर दिया गया है। इससे आप यह जान पाएंगे कि आपको अपनी कुंभ राशि के राशिफल के अनुसार मार्च महीने में क्या कुछ तैयारी करनी चाहिए।

इसलिए अपने राशिफल को ध्यान से पढ़ें और उसी के अनुसार ही अपनी तैयारी करें। हालाँकि आपको यह भी सूचित किया जाता है कि दिया गया राशिफल मार्च माह में कुंभ राशि पर पड़ने वाले प्रभावों को देखकर लिखा गया है, ना कि व्यक्ति विशेष के तौर पर।

यदि आप अपनी कुंभ राशि के अनुसार साल 2025 के लिए मार्च महीने का मासिक राशिफल जानने के साथ-साथ उसके लिए दैनिक या साप्ताहिक तौर पर भी राशिफल जानना चाहते हैं तो आप इस लिंक पर क्लिक कर हमारी धर्मयात्रा संस्था के व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ सकते हैं। यहाँ पर आपको निम्नलिखित जानकारी जानने को मिलेगी:

  • हर राशि का विस्तृत वार्षिक राशिफल
  • हर राशि का विस्तृत मासिक राशिफल
  • साप्ताहिक रूप से राशिफल
  • प्रतिदिन के आधार पर दैनिक राशिफल
  • धर्म व संस्कृति से जुड़ी जानकारी
  • भारतवर्ष का संपूर्ण इतिहास

धर्मयात्रा के व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें…

तो इस तरह से आप अपने जीवन में घटित हो सकने वाली हर एक चीज़ के बारे में जानकारी एकत्र कर लेंगे। तो अब देर ना करते हुए चलिए पढ़ते हैं कुंभ राशि मासिक राशिफल मार्च 2025 (Kumbh Rashifal March 2025) के लिए।

  • पारिवारिक जीवन

इस माह अपने घर के सदस्यों का ध्यान रखें मुख्यतया यदि घर में बड़े-बुजुर्ग हैं तो उनका। किसी सदस्य की तबियत बहुत खराब रह सकती है या जिन्हें पहले से ही कोई गंभीर बीमारी है उनका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। ऐसे में पहले से ही डॉक्टर के संपर्क में रहें और सभी टेस्ट करवा कर रखें।

घर में कोई काम करवाना पड़ सकता है या मेडिकल में भी खर्चा अधिक होगा। इस कारण शायद आपको कर्जा लेना पड़े या बैंक से लोन भी। ऐसे में घबराएं नहीं और संयम से काम लें। भाई या बहन के साथ संबंध मजबूत बनाये रखें क्योंकि वे आपके बहुत काम आएंगे। किसी रिश्तेदार के द्वारा भी आपकी सहायता की जाएगी।

  • व्यापार व नौकरी

व्यापार से संबंधित यात्रा पर जाना पड़ेगा और आप कुछ नया प्रोजेक्ट शुरू करने का भी सोच सकते हैं। दुकान में कोई नया काम भी करवाना पड़ सकता है लेकिन यह भविष्य की दृष्टि से शुभ फल देने वाला होगा। राजनीति के क्षेत्र में काम करते हैं तो इस माह विरोधियों से बचकर रहें क्योंकि वे आपकी गलतियों को पकड़ कर उन्हें बड़ा बनाने का प्रयास कर सकते हैं।

निजी नौकरी करते हैं और किसी प्रोजेक्ट पर कुछ महीनों से काम कर रहे थे तो इस माह उसमें असफलता हाथ लग सकती है। बॉस भी आपको लेकर आशंकित रहेंगे और काम से खुश नहीं होंगे। हालांकि सहकर्मियों का सहयोग तो मिलेगा लेकिन वह पर्याप्त नहीं होगा। काम को लेकर शंका रहेगी।

  • शिक्षा व करियर

यदि आप कॉलेज में हैं तो यह माह शुभ तो रहेगा लेकिन किसी काम में अटक सकते हैं। ऐसे में सीनियर का सहयोग मिलेगा लेकिन उनकी भी आपसे किसी बात को लेकर अपेक्षा रहेगी। स्कूल के विद्यार्थी अपने काम को लेकर संतुष्ट दिखाई देंगे और कोई मुख्य समस्या नहीं होगी।

परीक्षा को लेकर चिंता रह सकती है और ज्यादातर समय पढ़ाई में ही व्यतीत होगा। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो कुछ लोगों का साथ मिलेगा और उनके द्वारा मार्गदर्शन भी किया जाएगा। हालाँकि किसी के द्वारा भ्रमित करने का भी प्रयास किया जाएगा। ऐसे में सुने सभी की लेकिन करें बस अपने मन की।

  • प्रेम जीवन

यदि आप सिंगल हैं तो माह के दूसरे सप्ताह में किसी के साथ बातचीत शुरू होगी। ऐसे में शुरू में ही उत्तेजित होने से बचें अन्यथा बात बिगड़ सकती है। यदि पहले से ही किसी के साथ प्रेम संबंध में हैं तो उनके साथ कुछ बातों को लेकर अनबन होगी लेकिन यदि आपने धैर्य से काम लिया और उन्हें समझने का प्रयास किया तो स्थिति संभल जाएगी।

विवाह को कुछ समय हो गया है तो यह माह आप दोनों के लिए यादगार रहने की उम्मीद है। इस माह आप दोनों के बीच कुछ ऐसा होगा जो मीठी याद बनकर रह जाएगा। विवाह के लिए रिश्ता ढूँढ रहे हैं तो किसी का रिश्ता तो आएगा लेकिन किसी कारणवश बात आगे नही बढ़ पाएगी।

  • स्वास्थ्य जीवन

शारीरिक रूप से एकदम स्वस्थ रहेंगे और किसी प्रकार की कोई समस्या नही होगी। कुछ समय से किसी बीमारी से पीड़ित हैं तो चेकअप करवा लें। बीमारी से आराम मिलेगा लेकिन घरवालों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। साँस के रोगी भी अपना विशेष ध्यान रखें।

मानसिक रूप से कोई समस्या रह सकती है। माह के तीसरे सप्ताह में मन किसी बात को लेकर बेचैन रहेगा और अशांति का अनुभव करेंगे। उल्टी होने की समस्या हो सकती है। माईग्रेन के रोगी किसी बात की चिंता ना करें अन्यथा समस्या बढ़ जाएगी और जल्दी से दर्द समाप्त नही होगा।

कुंभ राशि का लकी नंबर मार्च 2025: छः

कुंभ राशि का लकी कलर मार्च 2025: हरा

इन बातों का ध्यान रखें

  • शरीर को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन योग अवश्य करें जिसमें मुख्यतया 10 मिनट के लिए ॐ मंत्र का जाप, 10 मिनट के लिए कपालभाती व 10 मिनट के लिए अनुलोम-विलोम है। इससे आपका शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य बिल्कुल सही रहेगा।
  • रात को सोने से पहले शांत व एकांत जगह में 10 से 20 मिनट के लिए ध्यान अवश्य लगाएं। इससे दो लाभ मिलते हैं, एक तो नींद अच्छी आती है व दूसरा अगले दिन आप तरोताजा अनुभव करते हैं। ध्यान लगाते समय आप मध्यम आवाज़ में शांत संगीत भी सुन सकते हैं।
  • हर मंगलवार सुबह के समय हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें या हनुमान मंदिर होकर आएं। इससे आप पर या आपके परिवार पर आया किसी भी प्रकार का संकट दूर होगा व हमेशा सुख-शांति बनी रहेगी।
  • घर के बाहर गाय माता व कुत्तों को प्रतिदिन भोजन अवश्य करवाएं। साथ ही घर की छत पर पक्षियों इत्यादि के लिए दाना-पानी भी रखें। जितनी यह पृथ्वी हमारी है उतनी ही उनकी भी है। प्रतिदिन उनको भोजन कराने से हमें पुण्य मिलता है व ग्रहों के दोष दूर होते हैं।
  • समय-समय पर अपने आसपास के निर्धनों की यथोचित सहायता करें व भूखे को भोजन अवश्य कराएं।

धर्मयात्रा टिप: यदि आप योग या प्राणायाम नही करते हैं तो अभी से ही इसकी आदत डालें। इसको करने से किसी प्रकार की शारीरिक या मानसिक समस्या नहीं होगी। इसलिये सुबह के समय कम से कम आधा घंटा योग और प्राणायाम करें।

निष्कर्ष

आज के इस लेख के माध्यम से आपने कुंभ राशि का मासिक राशिफल मार्च 2025 (Kumbh Rashi March 2025 In Hindi) के लिए विस्तृत रूप में जान लिया है। यदि अभी भी आपके मन में कोई शंका है या आप राशिफल को विस्तृत रूप में जानने को इच्छुक है तो आप हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ सकते हैं।

नोट: यदि आप वैदिक ज्ञान 🔱, धार्मिक कथाएं 🕉️, मंदिर व ऐतिहासिक स्थल 🛕, भारतीय इतिहास, शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य 🧠, योग व प्राणायाम 🧘‍♂️, घरेलू नुस्खे 🥥, धर्म समाचार 📰, शिक्षा व सुविचार 👣, पर्व व उत्सव 🪔, राशिफल 🌌 तथा सनातन धर्म की अन्य धर्म शाखाएं ☸️ (जैन, बौद्ध व सिख) इत्यादि विषयों के बारे में प्रतिदिन कुछ ना कुछ जानना चाहते हैं तो आपको धर्मयात्रा संस्था के विभिन्न सोशल मीडिया खातों से जुड़ना चाहिए। उनके लिंक हैं:

धर्मयात्रा के अन्य लेख:

Recommended For You

लेखक के बारें में: कृष्णा

सनातन धर्म व भारतवर्ष के हर पहलू के बारे में हर माध्यम से जानकारी जुटाकर उसको संपूर्ण व सत्य रूप से आप लोगों तक पहुँचाना मेरा उद्देश्य है। यदि किसी भी विषय में मुझसे किसी भी प्रकार की कोई त्रुटी हो तो कृपया इस लेख के नीचे टिप्पणी कर मुझे अवगत करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *