हम सभी के मन में यह जिज्ञासा रहती है कि आने वाला महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है या मेष राशि अगस्त 2024 (Mesh Rashi August 2024 In Hindi) का महीना कैसा रहेगा। कई तरह के प्रश्न हमारे दिमाग में उठते हैं। जैसे कि मेष राशि वालों के लिए अगस्त का महीना कैसा रहेगा (Aries August 2024 Horoscope In Hindi), व्यापार या नौकरी में उन्नति देखने को मिलेगी या नही या फिर नयी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा इत्यादि।
इसलिए धर्मयात्रा संस्था (DharmYaatra) ने आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभावों और उनकी चाल को देखते हुए मेष मासिक राशिफल अगस्त 2024 (Mesh Masik Rashifal August 2024) का सटीक आंकलन किया है ताकि आप उसी के अनुसार ही अपनी तैयारी कर सकें। आइए जानते हैं मेष राशि के लिए अगस्त 2024 का मासिक राशिफल।
To read this article in English, Click Here.
मेष राशि अगस्त 2024 (Mesh Rashi August 2024 In Hindi)
इस लेख में हमने मेष राशि अगस्त 2024 का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसके बारे में लिखा है। यहाँ पर अगस्त माह 2024 के लिए मेष राशि का राशिफल पारिवारिक, आर्थिक, करियर, शिक्षा, प्रेम तथा स्वास्थ्य के आधार पर दिया गया है। इससे आप यह जान पाएंगे कि आपको अपनी मेष राशि के राशिफल के अनुसार अगस्त महीने में क्या कुछ तैयारी करनी चाहिए।
यहाँ पर दिए गए मेष राशि अगस्त 2024 के राशिफल को ध्यान से पढ़ें और उसी के अनुसार ही अपनी तैयारी (August Masik Rashifal Mesh Rashi 2024) कीजिए। हालाँकि आपको यह भी सूचित किया जाता है कि दिया गया राशिफल अगस्त माह में मेष राशि पर पड़ने वाले प्रभावों को देखकर लिखा गया है, ना कि व्यक्ति विशेष के रूप में।
यदि आप अपनी मेष राशि के अनुसार साल 2024 के लिए अगस्त महीने का मासिक राशिफल जानने के साथ-साथ उसके लिए दैनिक या साप्ताहिक तौर पर भी राशिफल जानना चाहते हैं तो आप इस लिंक पर क्लिक कर हमारी धर्मयात्रा संस्था के व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ सकते हैं। यहाँ पर आपको निम्नलिखित जानकारी जानने को मिलेगी:
- हर राशि का विस्तृत वार्षिक राशिफल
- हर राशि का विस्तृत मासिक राशिफल
- साप्ताहिक रूप से राशिफल
- प्रतिदिन के आधार पर दैनिक राशिफल
- धर्म व संस्कृति से जुड़ी जानकारी
- भारतवर्ष का संपूर्ण इतिहास
धर्मयात्रा के व्हाट्सऐप समूह से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें…
तो इस तरह से आप अपने जीवन में घटित हो सकने वाली हर एक चीज़ के बारे में जानकारी एकत्र कर लेंगे। तो अब देर ना करते हुए चलिए जानते हैं मेष राशि का मासिक राशिफल अगस्त 2024 के लिए।
-
पारिवारिक जीवन
इस माह परिवार में तो सब ठीक रहेगा लेकिन आपके माता-पिता में से किसी एक का स्वास्थ्य खराब होने की आशंका है। ऐसे में उनके स्वास्थ्य व भोजन का उचित ध्यान रखें। यदि उन्हें पहले से कोई बीमारी है तो सही समय पर उनके सभी टेस्ट इत्यादि करवा लें तथा डॉक्टर के संपर्क में रहें।
घर में सुख-शांति का माहौल रहेगा तथा आपका अपने भाई-बहनों के साथ संबंध और मजबूत होगा। यदि आपकी बहन शादी के लायक हो गयी है तो इस माह उसके रिश्ते की बात चल सकती है व रिश्ता भी पक्का हो सकता है।
-
व्यापार व नौकरी
आर्थिक दृष्टि से यह माह आपके लिए खर्चीला होने वाला है। अनावश्यक खर्चें और बढ़ जायेंगे जिससे वित्तीय नुकसान होने की आशंका है। आपकी बचत भी खत्म हो सकती है। इसलिये सही जगह निवेश करें व कोई भी बड़ा खर्चा करने से पहले उस पर अच्छे से विचार-विमर्श कर लें।
धर्मयात्रा के फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
सरकारी अधिकारी इस माह अपने काम को लेकर असंतुष्ट रहेंगे तथा उन्हें किसी बात को लेकर तनाव रहेगा। उनका ज्यादातर समय सामाजिक कार्यों में लगेगा। निजी क्षेत्र में लगे लोगों के मन में भी सरकारी काम करने की लालसा जागेगी तथा वे इसकी तैयारी करने का सोच सकते हैं। ऐसे में कोई भी निर्णय लेने से पहले अपने से बड़ों से अवश्य परामर्श लें।
-
शिक्षा व करियर
कॉलेज में पढ़ रही छात्राओं का मन इस माह अपने घर के कामों में ज्यादा लगेगा तथा वे अपना ज्यादातर समय आत्म-सुधार में लगाएंगी। इसके विपरीत छात्रों का अपने पिता से किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो सकता है तथा वे अपने भविष्य को लेकर कोई निर्णय ले सकते हैं।
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र अपने लिए किसी नए विषय को चुनेंगे तथा वे इसमें पूरा मन लगाकर तैयारी भी शुरू कर देंगे। यह उनके भविष्य के लिए सहायक सिद्ध होगा।
-
प्रेम जीवन
यदि आपका विवाह हो चुका है तो आप अपने रिश्तों को लेकर संजीदा रहेंगे तथा आपका अपने साथी के प्रति विश्वास और बढ़ेगा। इस दौरान आपका अपने साथी को लेकर किसी से वाद-विवाद भी हो सकता है। यदि आप अपने साथी से दूर हैं तो इस माह आपका उनसे मिलन भी हो सकता है किंतु इसके लिए पूरी सावधानी बरतें।
यदि आप विवाह की प्रतीक्षा में हैं तो इस माह आपको कुछ अच्छे प्रस्ताव आयेंगे लेकिन आपकी किसी में रुचि नही होगी। आप अपने रिश्ते को लेकर उदासी का भाव रखेंगे।
-
स्वास्थ्य जीवन
कैंसर इत्यादि गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति इस माह अपना विशेष ध्यान रखें तथा बाहर जाने से पहले पूरी सावधानी बरतें। इसके अलावा सर्दी-जुकाम की समस्या हो सकती है, इसलिये ठंडी चीज़ों का सेवन कम से कम करें। साथ ही बाहर का खाना खाने से परहेज रखें।
मानसिक रूप से माह के पहले सप्ताह में कुछ दिनों के लिए सिर दर्द की शिकायत रह सकती है। ऐसे में मन में बेचैनी का भाव भी रहेगा तथा क्या किया जाये और क्या नही, यही दुविधा रहेगी।
मेष राशि का लकी नंबर अगस्त 2024 (Mesh Rashi Ka Lucky Number August 2024)
अगस्त माह के लिए मेष राशि का शुभ अंक 6 रहेगा। इसलिए इस महीने 6 अंक को प्राथमिकता दें।
धर्मयात्रा के इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
मेष राशि का लकी कलर अगस्त 2024 (Mesh Rashi Ka Lucky Colour August 2024)
अगस्त माह के लिए मेष राशि का शुभ रंग पीला रहेगा। इसलिए इस महीने पीले रंग को प्राथमिकता दें।
इन बातों का ध्यान रखें (Mesh Rashi August 2024 In Hindi)
- शरीर को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन योग अवश्य करें जिसमें मुख्यतया 10 मिनट के लिए ॐ मंत्र का जाप, 10 मिनट के लिए कपालभाती व 10 मिनट के लिए अनुलोम-विलोम है। इससे आपका शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य बिल्कुल सही रहेगा।
- रात को सोने से पहले शांत व एकांत जगह में 10 से 20 मिनट के लिए ध्यान अवश्य लगाएं। इससे दो लाभ मिलते हैं, एक तो नींद अच्छी आती है व दूसरा अगले दिन आप तरोताजा अनुभव करते हैं। ध्यान लगाते समय आप मध्यम आवाज़ में शांत संगीत भी सुन सकते हैं।
- हर मंगलवार सुबह के समय हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें या हनुमान मंदिर होकर आएं। इससे आप पर या आपके परिवार पर आया किसी भी प्रकार का संकट दूर होगा व हमेशा सुख-शांति बनी रहेगी।
- घर के बाहर गाय माता व कुत्तों को प्रतिदिन भोजन अवश्य करवाएं। साथ ही घर की छत पर पक्षियों इत्यादि के लिए दाना-पानी भी रखें। जितनी यह पृथ्वी हमारी है उतनी ही उनकी भी है। प्रतिदिन उनको भोजन कराने से हमें पुण्य मिलता है व ग्रहों के दोष दूर होते हैं।
- समय-समय पर अपने आसपास के निर्धनों की यथोचित सहायता करें व भूखे को भोजन अवश्य कराएं।
धर्मयात्रा टिप: यदि आप व्यापारी हैं तो इस माह एक अच्छा समझौता आपके हाथ में आ सकता है लेकिन आपके ध्यान ना दे पाने के कारण वह आपके हाथ से निकल जाएगा। ऐसे में पहले से ही इस बात का पूर्णतया ध्यान रखें।
धर्मयात्रा के अन्य लेख: