लॉकडाउन में कंजके कैसे जिमायें? जाने इसका उपाय

navratra pooja

हिंदू नववर्ष शुरू होने के साथ ही प्रथम नवरात्रे शुरू हो चुके है जिनको चैत्र नवरात्र के नाम से जाना जाता है। यह शायद पहले ऐसे नवरात्र होंगे जब आप पूरे विधि विधान से पूजा नही कर पा रहे होंगे व ना ही बाहर मंदिर इत्यादि जा पा रहे होंगे। पूरे देश में कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के उद्देश्य से भारत सरकार ने लॉकडाउन कर रखा है जिससे किसी को भी बाहर निकलने की मनाही है।

कल दुर्गा महाष्टमी है व फिर राम नवमी। इस समय सभी घरों में कन्यायों का पूजन करके उन्हें भोजन करवाने की परंपरा रही हैं किन्तु ऐसे समय में ना तो आप अपने घर की कन्या को कही बाहर भेज सकते है व ना ही दूसरे घर से कन्यायों को लाकर उन्हें भोजन करवा सकते है। तो ऐसे समय में क्या किया जाए जिससे आपकी मनोकामना भी पूरी हो जाये व वायरस का संक्रमण भी ना बढ़ें।

चिंता ना करे क्योंकि आज हम आपको इस मुश्किल घड़ी में कुछ ऐसे उपाय बताएँगे जिससे आपके नवरात्र के व्रत पूरे होंगे व आप कन्या पूजन का विधान भी कर पाएंगे। इसके लिए दो उपाय है जिन्हें आप कर सकते है। आइये जानते हैं।

पहला उपाय

यदि आपके घर में कोई कन्या हैं चाहे वह बड़ी हो या छोटी तो आप उसे देवी मानकर उसकी पूजा कर सकते हैं। मुख्यतया छोटी कन्याओं को भोजन करवाने की परंपरा है वह भी दूसरे घर की कन्यायों को। किंतु इस मुश्किल घड़ी में आप अपने घर की कन्या को भी भोजन करवा सकते है।

इसके लिए आप 9 कन्यायों की थाली सजाकर उसमे थोड़ा-थोड़ा भोजन का अंश रखकर माता रानी को भोग लगायें। उसके बाद अपने घर की कन्या को देवी मानकर उसका पूजन करें व सब थाली उसे खाने को दे। इसमें इस बात का ध्यान रखें कि उस समय आप उसे अपने घर की बेटी ना मानकर उस पर अपना अधिकार ना माने बल्कि उसे देवी मानकर पूजे व भोजन करवाएं।

ऐसा करने से भी आपका कंजकों को जिमाने का उद्देश्य पूर्ण होगा व आपके व्रत पूरे होंगे।

दूसरा उपाय

यदि आपके घर में कोई कन्या नही भी हैं तो भी आपको चिंता करने की आवश्यकता नही है। ऐसे समय में आप 9 कन्यायों की थाली सजाकर उसका माता रानी को भोग लगायें व उसके पश्चात वह भोजन बाहर गौ माता को खिला दे। गौ माता में सभी देवी देवताओं का वास होता हैं व उसे भी आप कन्या मानकर भोजन करवा सकते है।

गौ माता को भोजन करवाने से भी आपकी मनोकामना सिद्द होगी व साथ में जो पुण्य मिलेगा वो अलग। इस तरह आप अपने नवरात्र के व्रत पूरे कर सकते है।

ध्यान रखिये यह घड़ी देश के साथ खड़े होने की व एकजुटता दिखाने की है इसलिये हमे ऐसा कोई भी कार्य नही करना चाहिए जिससे हमारे परिवार, समाज व देश पर कोई संकर खड़ा हो व बाद में हमे पछताना पड़े। इसलिये आप थोड़ा सजग रहे व अपने घर की बेटियों को बिल्कुल भी बाहर ना भेजे व ना ही दूसरे घर की बेटियों को अपने घर आकर खाने को विवश करे। ऊपर दिए गए दोनों उपायों से भी आपके व्रत पूरे होंगे इसलिये उनका पालन करें।

यदि आपको हमारे द्वारा बताये गए उपाय पसंद आये तो एक बार जय माता दी का जयकारा अवश्य लगायें।

Recommended For You

लेखक के बारें में: कृष्णा

सनातन धर्म व भारतवर्ष के हर पहलू के बारे में हर माध्यम से जानकारी जुटाकर उसको संपूर्ण व सत्य रूप से आप लोगों तक पहुँचाना मेरा उद्देश्य है। यदि किसी भी विषय में मुझसे किसी भी प्रकार की कोई त्रुटी हो तो कृपया इस लेख के नीचे टिप्पणी कर मुझे अवगत करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *