आज हम आपके साथ मां शारदा की आरती (Sharda Man Ki Aarti) का पाठ करने जा रहे हैं। जब हम स्कूल में पढ़ते थे, तब अवश्य ही हम सभी ने शारदा माता की प्रार्थना की होगी। इससे हमें पता चलता है कि शारदा माता का संबंध विद्या से है अर्थात वे सरस्वती माता का ही एक रूप मानी जाती हैं।
आज के इस लेख में आपको शारदा मां की आरती हिंदी में (Man Sharda Ki Aarti) भी पढ़ने को मिलेगी ताकि आप उसका भावार्थ समझ सकें। इतना ही नहीं, आज हम आपको माँ शारदे आरती PDF फाइल व इमेज भी देंगे जिसे आप अपने मोबाइल में सेव करके रख सकते हैं। अंत में आपको शारदा आरती के फायदे व महत्व भी जानने को मिलेंगे। आइए सबसे पहले पढ़ते हैं मां शारदा की आरती हिंदी में।
Sharda Man Ki Aarti | मां शारदा की आरती
हे शारदे! कहाँ तू बीणा बजा रही है।
किस मंजुज्ञान से तू जग को लुभा रही है॥
किस भाव में भवानी तू मग्न हो रही है।
विनती नहीं हमारी क्यों मात सुन रही है॥
हम दीन बाल कब से विनती सुना रहे हैं।
चरणों में तेरे माता हम सिर नवा रहे हैं॥
अज्ञान तुम हमारा माँ शीघ्र दूर कर दे।
द्रुत ज्ञान शुभ्र हम में माँ शारदे तू भर दे॥
बालक सभी जगत के सुत मात है तिहारे।
प्राणों से प्रिय तुझे है हम पुत्र सब दुलारे॥
हमको दया मयी ले गोद में पढ़ाओ।
अमृत जगत का हमको मां शारदे पिलाओ॥
हृदय रुपी पलक में करते है आहो जारी।
हर क्षण ढूंढते है माता तेरी सवारी॥
मातेश्वरी तू सुन ले सुन्दर विनय हमारी।
करके दया तू हरले बाधा जगत की सारी॥
Man Sharda Ki Aarti | शारदा मां की आरती हिंदी में – अर्थ सहित
हे शारदे! कहाँ तू बीणा बजा रही है।
किस मंजुज्ञान से तू जग को लुभा रही है॥
हे शारदा माता!! आप किस ओर वीणा बजा रही हैं। किस ध्वनि के तहत आप इस जगत के प्राणियों का मन मोह ले रही हैं।
किस भाव में भवानी तू मग्न हो रही है।
विनती नहीं हमारी क्यों मात सुन रही है॥
आप किन भावों के तहत इतना मग्न हो रही हैं अर्थात आनंद की अनुभूति कर रही हैं जो आप अपने भक्तों की विनती को ही नहीं सुन रही हैं।
हम दीन बाल कब से विनती सुना रहे हैं।
चरणों में तेरे माता हम सिर नवा रहे हैं॥
हम आपके भक्त, कितने समय से आपके सामने अपनी विनती को रख रहे हैं और आपके चरणों में अपना शीश झुका रहे हैं।
अज्ञान तुम हमारा माँ शीघ्र दूर कर दे।
द्रुत ज्ञान शुभ्र हम में माँ शारदे तू भर दे॥
हे माता शारदा!! आप हमारी अज्ञानता को दूर कर दो और हमें ज्ञान, बुद्धि का प्रकाश दो अर्थात आप हमें शिक्षित होने और बुद्धि से काम लेने का वरदान दो।
बालक सभी जगत के सुत मात है तिहारे।
प्राणों से प्रिय तुझे है हम पुत्र सब दुलारे॥
इस जगत के सभी मनुष्य, तेरे ही बालक अर्थात संतान हैं। हम सभी आपको प्राणों से भी अधिक प्रिय हैं और आप हमें माता की भांति दुलार व प्रेम करती हैं।
हमको दया मयी ले गोद में पढ़ाओ।
अमृत जगत का हमको मां शारदे पिलाओ॥
आप अपने भक्तों को अपनी संतान मान कर अपनी गोद में लेकर शिक्षा प्रदान करो और इस जगत का अमृत हमें पीने को दो।
हृदय रुपी पलक में करते है आहो जारी।
हर क्षण ढूंढते है माता तेरी सवारी॥
हम अपने हृदय में आपको बसा कर रखते हैं और हर पल केवल आपकी ही प्रतीक्षा करते रहते हैं।
मातेश्वरी तू सुन ले सुन्दर विनय हमारी।
करके दया तू हरले बाधा जगत की सारी॥
हे माता शारदा और हम सभी की देवी!! अब आप हमारी प्रार्थना को सुन लीजिये और हम पर दया करके हमारी सभी बाधाओं को दूर कर दीजिये।
शारदा आरती इमेज
यह रही शारदा आरती की इमेज:
यदि आप मोबाइल में इसे देख रहे हैं तो इमेज पर क्लिक करके रखिए। उसके बाद आपको इमेज डाउनलोड करने का विकल्प मिल जाएगा। वहीं यदि आप लैपटॉप या कंप्यूटर में इसे देख रहे हैं तो इमेज पर राईट क्लिक करें। इससे आपको इमेज डाउनलोड करने का विकल्प मिल जाएगा।
माँ शारदे आरती PDF
अब हम माँ शारदे आरती की PDF फाइल भी आपके साथ साझा कर देते हैं।
यह रहा उसका लिंक: माँ शारदे आरती PDF
ऊपर आपको लाल रंग में माँ शारदे आरती PDF फाइल का लिंक दिख रहा होगा। आपको बस उस पर क्लिक करना है और उसके बाद आपके मोबाइल या लैपटॉप में पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। फिर आपके सिस्टम में इनस्टॉल एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर के हिसाब से डाउनलोड करने का विकल्प भी ऊपर ही मिल जाएगा।
मां शारदा की आरती का महत्व
शारदा आरती के माध्यम से माता शारदा के महत्व के बारे में बताया गया है। ऊपर का लेख पढ़कर आपने जाना कि माता शारदा की क्या कुछ शक्तियां हैं, उनका क्या औचित्य है, वे किन गुणों का प्रतिनिधित्व करती हैं, मैहर माता के रूप में उनकी मान्यता क्यों है तथा उनका माँ आदि शक्ति के द्वारा प्रकटन किस उद्देश्य के तहत किया गया था।
तो यही सब बातें आम जन को बताने और माता शारदा का महत्व बताने के लिए ही यह शारदा मां की आरती लिखी गयी है। इसे नित्य रूप से पढ़कर हमें शारदा माता का आशीर्वाद प्राप्त होता है जिससे हमारा जीवन सुखमय बन जाता है। यही मां शारदा की आरती का महत्व होता है।
शारदा आरती के फायदे
जो व्यक्ति नित्य रूप से शारदा आरती को पढ़ता है या सुनता है, उसके सभी काम बन जाते हैं। मां शारदा उससे बहुत प्रसन्न होती हैं और उसकी हर मनोकामना को पूरा कर देती हैं। शारदा मां की आरती के प्रतिदिन पाठ से ना केवल एक व्यक्ति अपनी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करता है बल्कि उसका करियर भी बन जाता है। यदि वह नौकरी कर रहा है तो वहां उसका प्रोमोशन होता है तो वहीं व्यवसाय में उन्नति देखने को मिलती है।
इसी के साथ ही उस व्यक्ति के जीवन में भी कई तरह के ऐसे अवसर आते हैं जो उसे तेज गति से आगे बढ़ाने में सहायक होते हैं। घर में भी सुख-शांति का वास होता है तथा सभी काम आसानी से बन जाते हैं। व्यक्ति का मान-सम्मान बढ़ता है तथा उसके यश में वृद्धि देखने को मिलती है। यही मां शारदा की आरती को पढ़ने के मुख्य फायदे होते हैं। ऐसे में हर किसी को प्रतिदिन शारदा आरती का पाठ करना चाहिए।
निष्कर्ष
आज के इस लेख के माध्यम से आपने मां शारदा की आरती हिंदी में अर्थ सहित (Sharda Man Ki Aarti) पढ़ ली हैं। साथ ही आपने शारदा आरती के फायदे और महत्व के बारे में भी जान लिया है। यदि आपको माँ शारदे आरती PDF फाइल या इमेज डाउनलोड करने में किसी तरह की समस्या आती है या आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं। हम जल्द से जल्द आपके प्रश्न का उत्तर देने का प्रयास करेंगे।
नोट: यदि आप वैदिक ज्ञान 🔱, धार्मिक कथाएं 🕉️, मंदिर व ऐतिहासिक स्थल 🛕, भारतीय इतिहास, शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य 🧠, योग व प्राणायाम 🧘♂️, घरेलू नुस्खे 🥥, धर्म समाचार 📰, शिक्षा व सुविचार 👣, पर्व व उत्सव 🪔, राशिफल 🌌 तथा सनातन धर्म की अन्य धर्म शाखाएं ☸️ (जैन, बौद्ध व सिख) इत्यादि विषयों के बारे में प्रतिदिन कुछ ना कुछ जानना चाहते हैं तो आपको धर्मयात्रा संस्था के विभिन्न सोशल मीडिया खातों से जुड़ना चाहिए। उनके लिंक हैं:
अन्य संबंधित लेख: