भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं देने से संबंधित स्टेटस व बधाई संदेश

भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं

आज हम आपको भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं (Bhai Dooj Wishes In Hindi) देने से संबंधित चुनिंदा स्टेटस देंगे। हर वर्ष भाई-बहन से संबंधित दो मुख्य त्यौहार आते हैं, एक रक्षाबंधन और दूसरा भाई-दूज। भाई दूज के दिन सभी भाई अपनी विवाहित बहन के घर जाकर उससे तिलक करवाते है और उन्हें अपना आशीर्वाद देते है। जो भाई या बहन दूर हैं या किसी कारणवश इस दिन नही मिल पाते हैं तो वे सोशल मीडिया इत्यादि पर एक-दूसरे को भाई दूज की बधाई देते है।

इसी के साथ कुछ लोग अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर भी अपने भाई या बहन से संबंधित पोस्ट या स्टेटस (Bhai Dooj Quotes In Hindi) डालना पसंद करते हैं। इसलिये आज हम आपको भाई-दूज से संबंधित शायरी, बेस्ट स्टेटस, मैसेज बताएँगे। आइए जानते हैं।

भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं | Bhai Dooj Wishes In Hindi

#1. देखो-देखो कौन आया है,

मेरे मायके से मेरा प्यारा भाई आया है,

कई दिनों के बाद आया है,

अपनी प्यारी बहना से तिलक लगवाने आया है,

तभी तो भाई दूज का त्यौहार आया है।

आप सभी को भैया दूज की हार्दिक शुभकामनाएं

#2. मेरा भाई सबसे न्यारा,

खाने के मामले में है चटोरा,

हंसने लगे तो दिखता है प्यारा,

रोने लगे तो बन जाता सबका दुलारा,

आखिर मेरा भाई है जो सबसे न्यारा।

आप सभी को भाई दूज की शुभकामनाएं।

#3. बड़े भाई हो आप मेरे,

बहना हूँ मैं छोटी आपकी,

तभी तो बिन बोले ही,

कर देते हो इच्छा पूरी इस बहना की।

मेरी ओर से भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं

#4. प्रेम हो तो कान्हा के जैसा वरना प्रेम ना हो,

आदर्श हो तो श्रीराम के जैसा वरना आदर्श ना हो,

और भाई हो तो आपके जैसा वरना भाई ना हो।

भाई दूज की शुभकामनाएं।

#5. आए हो इतने दिनों बाद तो जल्दी जाने न दूंगी,

इतने दिनों की कसर इन कुछ दिनों में ही निकाल दूंगी,

खा-खाकर पेट ना फुलवा दिया…

तो तुमसे बहना ना कहलवाउंगी।

मेरी ओर से भैया दूज की हार्दिक शुभकामनाएं।

#6. माँ मैं जा रहा अपनी बहना के घर,

जाकर देख आऊ कैसी है वो,

फोन पर तो कुछ भी बोल देती है,

मिलकर देखूं तो सही अब बिन हमारे कैसी है।

आपको और आपके परिवार को भाई दूज की शुभकामनाएं।

#7. बहन नही है तू मेरी,

दिल का एक टुकड़ा है तू,

जब से आयी तू इस दुनिया में,

बस उसी दिन से मेरी हंसी का मुखड़ा है तू।

भैया दूज की शुभकामनाएं।

#8. बहन छोटी हो या बड़ी,

बस एक बहन होनी चाहिए,

दुनिया में अच्छे संस्कारो के लिए,

सभी भाईयों की एक बहन होनी चाहिए।

आप सभी को भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं।

#9. माँ-बाबा एक दिन छोड़कर चले जाएंगे,

पत्नी-बच्चे शादी के बाद आएंगे,

बस एक तू ही है मेरी बहना,

जिसके साथ में जन्मे और साथ में ही मर जाएंगे।

मेरी ओर से बहुत-बहुत भाई दूज शुभकामनाएं

#10. मेरी बहन है तू,

मेरी सुख-दुःख की साथी है तू,

मुझे डांटती है तू तो मुझे बचाती भी तू,

मेरी माँ भी तू तो मेरे बाबा भी तू,

बस एक तू ही तू, मेरा सहारा भी तू।

तेरे भाई की ओर से भाई दूज की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

इस तरह से आज आपने भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं (Bhai Dooj Wishes In Hindi) देने से संबंधित स्टेटस पढ़ लिए है। आप इन स्टेटस को अपने भाई या बहन को समर्पित कर सकते हैं या सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं।

भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं से संबंधित प्रश्नोत्तर

प्रश्न: भाई दूज की शुभकामनाएं कैसे दें?

उत्तर: यदि आप अपने भाई या बहन को भाई दूज की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो उनके लिए अच्छी सी पक्तियां लिखे इस लेख में हमने कई तरह की पंक्तियाँ लिखी है जिसे आपको पढ़ना चाहिए

प्रश्न: भाई दूज मैसेज का रिप्लाई कैसे करें?

उत्तर: यदि आपको भाई दूज मैसेज का रिप्लाई करना है तो आप एक शायरी के माध्यम से कर सकते हैं इस लेख में हमने कई तरह की शायरियाँ दी है जिसे आप पढ़ सकते हैं

प्रश्न: भाई दूज कार्ड में क्या लिखते हैं?

उत्तर: भाई दूज कार्ड में अपने भाई के लिए कुछ अच्छी सी पक्तियां लिखी जाती है ऐसी ही कई तरह की चुनिंदा पंक्तियों को हमने इस लेख में दिया है

प्रश्न: क्या हम बहन को भाई दूज की शुभकामनाएं दे सकते हैं?

उत्तर: हां, आप अपनी बहन को भाई दूज की शुभकामनाएं दे सकते हैं इस लेख में हमने बहन को समर्पित भाई दूज के संदेश दिए है

नोट: यदि आप वैदिक ज्ञान 🔱, धार्मिक कथाएं 🕉️, मंदिर व ऐतिहासिक स्थल 🛕, भारतीय इतिहास, शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य 🧠, योग व प्राणायाम 🧘‍♂️, घरेलू नुस्खे 🥥, धर्म समाचार 📰, शिक्षा व सुविचार 👣, पर्व व उत्सव 🪔, राशिफल 🌌 तथा सनातन धर्म की अन्य धर्म शाखाएं ☸️ (जैन, बौद्ध व सिख) इत्यादि विषयों के बारे में प्रतिदिन कुछ ना कुछ जानना चाहते हैं तो आपको धर्मयात्रा संस्था के विभिन्न सोशल मीडिया खातों से जुड़ना चाहिए। उनके लिंक हैं:

अन्य संबंधित लेख:

Recommended For You

लेखक के बारें में: कृष्णा

सनातन धर्म व भारतवर्ष के हर पहलू के बारे में हर माध्यम से जानकारी जुटाकर उसको संपूर्ण व सत्य रूप से आप लोगों तक पहुँचाना मेरा उद्देश्य है। यदि किसी भी विषय में मुझसे किसी भी प्रकार की कोई त्रुटी हो तो कृपया इस लेख के नीचे टिप्पणी कर मुझे अवगत करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *