दीपावली के लिए शुभकामनाएं संदेश, मैसेज, Messages, Quotes, शायरी, Shayari, Statuses व कविता

Diwali Ki Shubhkamnaye In Hindi

दिवाली का त्यौहार (Diwali Ki Shubhkamnaye In Hindi) हम सभी के जीवन में हर्ष, उल्लास व खुशियाँ लेकर आता हैं। यह एक ऐसा त्यौहार हैं जिसे संपूर्ण भारत देश के साथ-साथ विदेशो में भी बड़ी धूमधाम के साथ आयोजित किया जाता हैं। साथ ही शुरू होता है एक-दूसरे को दिवाली की बधाई (Deepawali Greetings In Hindi) देने का सिलसिला।

आज सभी सोशल मीडिया पर हैं तथा आप अपने चाहने वालो को फेसबुक, Whatsapp, Instagram या मैसेज इत्यादि (Diwali Badhai In Hindi) के माध्यम से दिवाली की शुभकामनाएं देना भी चाहते होंगे। इसलिये हम आपकी सहायता करने के लिए दिवाली से जुड़े बेस्ट Message, Quotes, संदेश इत्यादि (Diwali Ki Hardik Shubhkamnaye Hindi) लेकर आए हैं ताकि आप उसे अपने जानने वालो के साथ साँझा कर सके।

दिवाली से जुड़े बधाई संदेश (Diwali Wishes In Hindi)

#1. दीप तब भी जले थे, दीप आज भी चलेंगे,

श्रीराम तब भी थे श्रीराम आज भी हैं,

अंतर बस इतना हैं कि तब रावण सामने था आज छुपा हुआ है,

किंतु श्रीराम तब भी सामने थे और आज भी है।

आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

Diwali SMS In Hindi

#2. त्याग दिया सब कुछ,

एक आदर्श प्रस्तुत करने के लिए,

राम ने खोया बहुत खुश,

श्रीराम होने के लिए।

दिवाली की बहुत-बहुत बधाई

Diwali Sandesh In Hindi

#3. अद्भुत है महिमा दो अक्षर के नाम की,

सुनो राम कथा और जय बोलो श्री राम की 🚩

दीपावली की बहुत-बहुत बधाई

Diwali Message In Hindi

#4. तू मेरा राम बन जा, मैं तेरी शबरी…

चख लूँ जीवन के अनुभव सभी,

जो खट्टे होंगे मैं रख लूंगी,

जो मीठे होंगे तुझे दे दूंगी।

दीपावली की शुभकामनाएं

Happy Diwali Wishes In Hindi Font

#5. श्रीराम एक ऐसे व्यक्ति की कहानी हैं,

जो चमत्कारों की नही अपितु गुणों की खान हैं।

शुभ दीपावली

Diwali Whatsapp Msg In Hindi

#6. वो देखो इतने वर्षो बाद श्रीराम चंद्र जी आए,

अपने साथ माता सीता और लक्ष्मण को भी लाए,

सुना हैं पापी रावण का वध करके हैं आए,

धरती को करके राक्षस विहीन वे आए,

वो देखो हमारे श्रीराम चंद्र जी आए।

शुभ दिवाली

Diwali Wishes In Hindi Line

#7. गए थे जब आप तब मन ठहर सा गया था,

ना साथ लेकर गए थे और न ही यहाँ रुके थे,

इतने वर्षों बाद आये हो, तो क्यों ना दीप जलाऊ मैं,

क्यों न खुशियाँ बांटू मैं,

आप तो नारायण हो सब जानते हो,

लेकिन आपको मनुष्य रूप में देखने का भाग्य क्यों ना पाऊ मैं।

दीपावली की राम-राम

Diwali Shayari In Hindi Font

#8. सदियों पहले आए थे सबसे अँधेरी रात में,

देखो आज तक असंख्य दीप प्रज्जवलित हो उठते हैं,

सूरज भी देखता हैं ऊपर से,

यह धरती ने दूसरा सूरज कहां से बना लिया।

दिवाली की बधाई

Diwali Shayari Hindi Mai

#9. सत्य कभी छिप नही सकता व असत्य कभी जीत नही सकता,

बुराई चाहे कितनी शक्तिशाली हो, अच्छाई के आगे कोई टिक नही सकता,

दिवाली का यही एक मुख्य संदेश हैं…

धर्म, संयम व पराक्रम

Deepavali Ki Hardik Shubhkamnaye

#10. दया की मूरत हो आप तो पराक्रम की भी हो,

धैर्य की मूरत हो आप तो क्रोध की भी हो,

धर्म की मूरत हो आप तो आदर्शों की भी हो,

तभी केवल राम नही श्रीराम हो आप।

दीपावली की बधाई

दिवाली से जुड़ी कविता (Diwali Kavita In Hindi)

रामायण के संस्कार…

आदर्श हो तो श्रीराम के जैसा,

भाई हो तो लक्ष्मण जैसा,

पत्नी हो तो सीता जैसी,

त्याग हो तो भरत जैसा,

बलिदान हो तो उर्मिला जैसा,

पुत्र हो तो श्रवण जैसा,

भक्ति हो तो हनुमान जैसी,

समर्पण हो तो शबरी जैसा…

यह कथा है कई असामान्य भावों की!!

लेखक के बारें में: कृष्णा

सनातन धर्म व भारतवर्ष के हर पहलू के बारे में हर माध्यम से जानकारी जुटाकर उसको संपूर्ण व सत्य रूप से आप लोगों तक पहुँचाना मेरा उद्देश्य है। यदि किसी भी विषय में मुझसे किसी भी प्रकार की कोई त्रुटी हो तो कृपया इस लेख के नीचे टिप्पणी कर मुझे अवगत करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.