आरोग्य सेतु ऐप का कैसे करे इस्तेमाल व जाने इसके 5 लाभ

Know what is Aarogya Setu app

विश्व भर में कोरोना वायरस ने भयंकर त्रासदी मचाई हुई हैं व प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग मर रहे हैं (Know what is Aarogya Setu app)। मौत का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा हैं व साथ में कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजो की संख्या भी (Corona Virus outbreak)। हमारे भारत देश विश्व की 150 करोड़ के आसपास जनसँख्या रहती हैं व साथ ही विकसित देशों की तुलना में हमारे यहाँ स्वास्थ्य उपकरणों की कमी भी हैं तब भी भारत सरकार की त्वरित कार्यवाही व समय पर निर्णय लेने के कारण आज हम बाकि देशों की तुलना में बहुत अच्छी स्थिति में हैं (Lockdown in India extended)।

इसी के साथ भारत सरकार की ओर से कोरोना वायरस से स्वयं के बचाव व कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पहचान के लिए एक ऐप लांच किया गया हैं जिसका नाम हैं आरोग्य सेतु ऐप (Aarogya Setu app in Hindi)। स्वयं प्रधानमंत्री भी देशवासियों से यह ऐप डाउनलोड करने का अनुरोध कर चुके हैं (Aarogya Setu India Covid19)। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इस ऐप की प्रशंसा की हैं व कहा हैं कि यह ऐप भारतियों को कोरोना से जागरूक करने व उससे बचाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं (PM Modi says people must download this app for corona prevention)।

इसे भी पढ़ें: पुराणों के 10 मंत्र जो देते हैं संक्रमण से बचने व शारीरिक शुद्धि की शिक्षा

यदि आपने यह ऐप अभी तक अपने मोबाइल में इनस्टॉल नही की हैं तो पहले हम आपको इसे इनस्टॉल करना व इसका कैसे इस्तेमाल करना हैं, यह बताएँगे। उसके बाद हम आपको बताएँगे कि इस ऐप की सहायता से आप कोरोना से कैसे स्वयं को बचा सकते हैं व साथ ही इससे आपको क्या-क्या लाभ मिल सकते हैं। आइये जानते हैं (How to use coronavirus tracking app aarogya setu)।

आरोग्य ऐप को कैसे करें इनस्टॉल? (Download Corona virus live status tracking app Aarogya Setu)

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के playstore में जाना हैं व वहां पर “Aarogya Setu” टाइप करना हैं। इसके बाद यह आपको पहले नंबर पर ही यह ऐप दिखा देगा। इसका logo नीचे फोटो में दिया गया हैं। आपको इसी logo वाली ऐप को डाउनलोड करके install करना हैं (Aarogya setu app download for android mobile)।

Aarogya setu app download for android mobile
Aarogya setu app download for android mobile

इस ऐप को इनस्टॉल करते ही यह आपसे भाषा का चुनाव करने को कहेगा तो आप हिंदी चुनकर “आगे” वाले बटन पर क्लिक करें।

Download Corona virus live status tracking app
Download Corona virus live status tracking app

भाषा चुनने के बाद यह आपको 4 स्लाइड में कुछ जानकारी देगा, जिनके स्क्रीनशॉट हमने ऊपर इमेज में लगायें हैं। आप चाहे तो सीधा “आगे” वाले बटन पर क्लिक कर सकते हैं या फिर अंतिम स्लाइड में “रजिस्टर करें” पर।

इसे भी पढ़ें: घर पर ही खेले जा सकने वाले 10 बचपन के खेल

How to use aarogya setu app
How to use aarogya setu app

दोनों में से किसी भी बटन पर क्लिक करने पर यह आपसे आपका अपना ब्लूटूथ व लोकेशन को ON करने को कहेगा जिसे आपको इसके बाद ON ही रखना होगा। उसके बाद आप “मैं सहमत हूँ” पर क्लिक करें। अब यह आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगेगा। मोबाइल नंबर भरते ही आपके पास ओटीपी (OTP) आएगा। यदि आपने वही मोबाइल नंबर डाला हैं जो आपके ऐप वाली मोबाइल में हैं तो यह अपने आप ओटीपी को भर लेगा अन्यथा आपको मेसेज में देखकर ओटीपी डालना होगा। फिर “सबमिट करें” पर क्लिक करते ही आप इस ऐप में रजिस्टर हो जायेंगे।

Know what is Aarogya Setu app
Know what is Aarogya Setu app

इसके बाद यह आपके लिंग, आयु व स्वास्थ्य से जुड़े कुछ सामान्य प्रश्न पूछेगा जैसे कि आपको खांसी, बुखार जैसा लग रहा हैं या नही, या आप पिछले कुछ दिनों में विदेश यात्रा पर गए थे या नही इत्यादि। सभी प्रश्नों के सही उत्तर देने के बाद यह आपको बतायेगा कि आपको कोरोना की जांच करवानी चाहिए या नही।

इसे भी पढ़ें: घर में लॉकडाउन होने से हो रहा तनाव? अपनाएं यह 5 टिप्स

यदि आपको कुछ दिनों बाद लगता हैं कि आपको इस ऐप पर वापस टेस्ट देना चाहिए तो उसका भी ऑप्शन आपको इसमें मिलेगा। इस तरह यह ऐप आपको आपके स्वास्थ्य से जुड़ी हरसंभव सहायता देगी (Aarogya Setu app ke fayde)।

आइये अब जानते हैं कि यह ऐप आपकी किस-किस प्रकार से सहायता कर सकती हैं व इसको इनस्टॉल करने से आपको क्या-क्या लाभ मिलेगा (Aarogya Setu app helps to fight coronavirus)।

आरोग्य सेतु ऐप के 5 लाभ (Benefits of downloading Aarogya Setu app in Hindi)

#1. कोरोना संक्रमित व्यक्ति की जानकारी

यदि कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति या इसका कोई संदिग्ध भी आपके पास से गुजरता हैं या आप कही ऐसी जगह पर जाते हैं जहाँ कई लोग हैं व उसमे से कोई कोरोना का संक्रमित हैं तो यह ऐप तुरंत आपको नोटिफिकेशन के जरिये सूचित करेगी। इस तरह आप अपना बचाव कर सकते है।

#2. भविष्य के कोरोना संक्रमित

यह ऐप इस बात की भी जानकारी रखेगी कि आप पिछले कुछ दिनों में किन-किन व्यक्तियों के संपर्क में आये हैं। यह आपकी लोकेशन व ब्लूटूथ की सहायता से प्रतिदिन आपके आसपास व संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की जानकारी रखेगी। यदि भविष्य में कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया जाता हैं जो आपके भी संपर्क में आया था तो यह ऐप आपको उसके बारे में भी सूचित करेगी।

इसे भी पढ़ें: वैश्विक लॉकडाउन के कारण पृथ्वी को हुए यह 5 मुख्य लाभ

#3. आपका एरिया किस जोन में

आपका शहर, गाँव या इलाका किस जोन में आता हैं वह भी आपको इस ऐप से पता चलेगा। आप जहाँ रह रहे हैं वह जगह कोरोना वायरस से कितनी प्रभावित हैं यह आपको इस ऐप में पता चल जायेगा। यदि आप सुरक्षित जगह में हैं तो यह आपको हरे रंग के साथ मेसेज देगी। ज्यादा रिस्क वाले एरिया में यह पीले रंग का हो जायेगा व आपको उसी के अनुसार सावधानी रखने को कहा जायेगा।

#4. स्वयं की जांच

यदि भविष्य में आपको लगता हैं कि आपके अंदर कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे हैं या आप किसी ऐसी व्यक्ति के संपर्क में आये हैं जो कोरोना पॉजिटिव था या संदिग्ध हैं तो आपको घबराने की आवश्यकता नही हैं क्योंकि इस ऐप की सहायता से आप आसानी से सरकार से सहायता मांग सकते हैं। इस ऐप की सहायता से आपकी डॉक्टर के साथ अपॉइंटमेंट भी बुक हो जाएगी व इसके साथ ही आप ऐप पर दिए गए टोल फ्री नंबर 1075 पर कॉल करके भी बता सकते हैं।

#5. अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

इस महामारी से बचने के लिए आपको क्या करना चाहिए व क्या नही करना चाहिए, सरकार इसके लिए क्या कर रही है, यह बीमारी किस जगह कितनी फैल चुकी है, आप अपने परिवार वालों का कैसे ध्यान रख सकते हैं इत्यादि सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको इस ऐप के द्वारा मिल जाया करेगी।

इसलिये देर मत कीजिये व अभी इस ऐप को install करे व टेस्ट दे। अपने सभी परिवार वालों को भी इसे इनस्टॉल करने को बोले। इसी के साथ सुरक्षित रहें व घर पर रहें।

लेखक के बारें में: कृष्णा

सनातन धर्म व भारतवर्ष के हर पहलू के बारे में हर माध्यम से जानकारी जुटाकर उसको संपूर्ण व सत्य रूप से आप लोगों तक पहुँचाना मेरा उद्देश्य है। यदि किसी भी विषय में मुझसे किसी भी प्रकार की कोई त्रुटी हो तो कृपया इस लेख के नीचे टिप्पणी कर मुझे अवगत करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.