पंजाब में होला मोहल्ला कैसे मनाया जाता है? जाने होला मोहल्ला का अर्थ

होला मोहल्ला क्यों मनाया जाता है

जिस दिन पूरे देशभर में होली का त्यौहार मनाया जाता हैं उस दिन पंजाब में सिखों के द्वारा होला मोहल्ला (Hola Mohalla In Hindi) का त्योहार बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाता हैं। इसकी शुरुआत सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी ने की थी। यह रंगों के त्यौहार होली के जैसा ही हैं बस इसमें सिखों के द्वारा अपने पौरुष का प्रदर्शन करना भी सम्मिलित हैं।

होला मोहल्ला में भी सभी लोगों का आपस में रंगों व पानी से खेलना होता हैं। जो एक चीज़ ज्यादा होती हैं वह हैं निहंग व अन्य सिखों के द्वारा नकली युद्ध करना और अस्त्र-शस्त्रों का प्रदर्शन करना इत्यादि। आज हम आपको होला मोहल्ला आनंदपुर साहिब (Hola Mohalla Kyu Manaya Jata Hai) के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे।

Hola Mohalla In Hindi | होला मोहल्ला क्यों मनाया जाता है?

सबसे पहले होला मोहल्ला का इतिहास जान लेते हैं। इसकी आधिकारिक शुरुआत गुरु गोविन्द सिंह जी ने अपने समय में की थी। उन्होंने सभी सिखों को पंजाब के आनंदपुर साहिब गुरूद्वारे में एकत्रित होने का आदेश दिया और होली खेलने को कहा। उन्होंने सिखों को होली खेलने के साथ-साथ अपने हथियारों के प्रदर्शन, कलाबाजी, नकली युद्ध आदि करने को कहा।

स्वयं गुरु भी इसे देखा करते थे और सर्वश्रेष्ठ तलवारबाज को पुरस्कार भी देते थे। इस दिन सभी सिख वहां एकत्रित होते हैं और अपने पौरुष का प्रदर्शन करते हैं। इस दौरान पंच प्यारे और निहंग सिख ढोल नगाड़े बजाते हुए और हथियारों का प्रदर्शन करते हुए देखे जा सकते हैं।

होला मोहल्ला आनंदपुर साहिब

इसका आयोजन आनंदपुर साहिब गुरूद्वारे में होता हैं जो पंजाब के रूपनगर जिले में स्थित है। इसकी स्थापना सिखों के नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर जी ने की थी। इसके बाद गुरु गोविन्द सिंह जी ने इसी गुरूद्वारे में होली का पावन पर्व होला मोहल्ला (Hola Mohalla Festival In Hindi) के नाम से मनाए जाने की शुरुआत की थी।

पंजाब में होला मोहल्ला कैसे मनाया जाता है?

इस दिन सुबह से ही कीर्तन, अरदास, कविताएँ इत्यादि का गायन किया जाता हैं। इसके बाद सभी ओर रंग उड़ना शुरू हो जाते हैं। साथ ही निहंग सिख अपने हाथों में तलवार व अन्य हथियार लिए हुए उनका प्रदर्शन करते हैं और कलाबाजियां दिखाते हैं।

इस समय नकली युद्ध का भी आयोजन किया जाता हैं जिसमें दो दल बना दिए जाते हैं। दोनों दल एक-दूसरे के साथ बिना क्षति पहुंचाए युद्ध करते हैं। इस प्रकार उनके द्वारा अपने पौरुष का प्रदर्शन किया जाता हैं।

इस पर्व का आयोजन छह दिनों तक किया जाता हैं जो होली के धुलंडी के दिन समाप्त होता है। शुरूआती तीन दिन कीरत सिंह गुरूद्वारे में इसका आयोजन किया जाता हैं तो बाकि के तीन दिन आनंदपुर साहिब गुरुद्वारे में इसका आयोजन किया जाता हैं।

होला मोहल्ला का अर्थ क्या है?

इसमें होला शब्द होली से लिया गया हैं। कुछ लोगों के अनुसार होला को हल्ला शब्द से लिया गया हैं जो सैनिकों का शंखनाद होता हैं तो वही मोहल्ला शब्द सेना का समूह। इस प्रकार होला मोहल्ला (Hola Mohalla In Hindi) शब्द का अर्थ सिख सैनिकों (निहंग और अन्य सिख) के समूह के द्वारा अपने पौरुष के प्रदर्शन करने से है।

होला मोहल्ला से संबंधित प्रश्नोत्तर

प्रश्न: होला मोहल्ला का मतलब क्या होता है?

उत्तर: होला मोहल्ला का मतलब सैनिकों के समूह के द्वारा अपने पौरुष का प्रदर्शन किया जाना होता है इसमें होला शब्द को होली त्योहार से लिया गया है

प्रश्न: होला मोहल्ला पंजाब में क्यों मनाया जाता है?

उत्तर: सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविन्द सिंह जी ने सभी सिखों को होली के दिन आनंदपुर साहिब गुरूद्वारे में एकत्रित होकर होली खेलने का आदेश दिया था

प्रश्न: क्या सिख लोग होली मनाते हैं?

उत्तर: हां, सिख लोग भी होली मनाते हैं सिख सनातन धर्म से ही निकला हुआ धर्म है साथ ही सिखों के अंतिम गुरु गुरु गोविन्द सिंह जी ने भी सभी सिखों को धूमधाम के साथ होली खेलने को कहा है

प्रश्न: पंजाब में होली को क्या बोलते हैं?

उत्तर: पंजाब में होली को होला मोहल्ला के नाम से जाना जाता है हालाँकि यह पंजाब के लिए नहीं बल्कि सिखों के लिए है क्योंकि उनके अंतिम गुरु ने ऐसा कहा था

नोट: यदि आप वैदिक ज्ञान 🔱, धार्मिक कथाएं 🕉️, मंदिर व ऐतिहासिक स्थल 🛕, भारतीय इतिहास, शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य 🧠, योग व प्राणायाम 🧘‍♂️, घरेलू नुस्खे 🥥, धर्म समाचार 📰, शिक्षा व सुविचार 👣, पर्व व उत्सव 🪔, राशिफल 🌌 तथा सनातन धर्म की अन्य धर्म शाखाएं ☸️ (जैन, बौद्ध व सिख) इत्यादि विषयों के बारे में प्रतिदिन कुछ ना कुछ जानना चाहते हैं तो आपको धर्मयात्रा संस्था के विभिन्न सोशल मीडिया खातों से जुड़ना चाहिए। उनके लिंक हैं:

अन्य संबंधित लेख:

Recommended For You

लेखक के बारें में: कृष्णा

सनातन धर्म व भारतवर्ष के हर पहलू के बारे में हर माध्यम से जानकारी जुटाकर उसको संपूर्ण व सत्य रूप से आप लोगों तक पहुँचाना मेरा उद्देश्य है। यदि किसी भी विषय में मुझ से किसी भी प्रकार की कोई त्रुटी हो तो कृपया इस लेख के नीचे टिप्पणी कर मुझे अवगत करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *