भाई या बहन के लिए रक्षाबंधन शायरी – कुल 10 शायरियाँ

Raksha Bandhan Shayari

क्या आप रक्षाबंधन पर शायरी (Raksha Bandhan Par Shayari) पढ़ने को यहाँ आए हैं तो आज आपको यहाँ एक से बढ़कर एक रक्षाबंधन शायरी पढ़ने को मिलेगी। रक्षाबंधन एक ऐसा पावन पर्व है जो पूरे भारत वर्ष व हिंदुओं में भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का परिचायक है। इस दिन सभी बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं तथा उसकी रक्षा की कामना करती हैं।

साथ ही भाई भी अपनी प्यारी बहना की रक्षा का उत्तरदायित्व निभाने की कसम खाता है। यदि आप रक्षाबंधन के अवसर पर अपने भाई-बहन के लिए कोई प्यारा सा संदेश खोज रहे हैं तो आज हम आपको कुछ चुनिंदा रक्षाबंधन शायरी (Raksha Bandhan Shayari) देंगे जिन्हें पढ़कर आप खुश हो जाएंगे।

Raksha Bandhan Shayari | रक्षाबंधन शायरी

रक्षाबंधन का त्यौहार हो और उस दिन आपने अपने भाई या बहन के लिए कुछ लिखा नहीं तो ऐसे कैसे चलेगा। यदि आप इस अवसर पर उनके लिए कुछ अच्छी सी शायरी लिख देंगे तो यकीन मानिए वे खुशी से फूले नहीं समाएंगे। इसलिए ही तो आज हम आपको एक या दो नहीं कुल 10 ऐसी रक्षाबंधन शायरियाँ देने वाले हैं जिन्हें पढ़कर आप भी बहुत खुश हो जाएंगे। इनमें से आप कोई भी एक शायरी चुनकर उसे अपने भाई या बहन को समर्पित कर सकते हैं।

बहन के लिए रक्षाबंधन पर शायरी

#1. छोटी हो या बड़ी लेकिन एक बहना होनी चाहिए,

माँ पापा की डांट से बचाने को एक बहना तो होनी चाहिए,

सबके सामने जो बात मैं बोल ना पाऊं,

वो बात बताने को एक बहना तो होनी चाहिए।

#2. मेरी दीदी, मेरी बड़ी बहना,

आज है तुझसे कुछ कहना,

सबको मिलती है बस एक ही माँ,

जिनको मिल जाए दो-दो माँ उनका क्या ही कहना।

#3. मेरी छोटी, सबसे खोटी,

अपनी डांट मुझे खिला देना,

खुद सब करके इल्जाम मुझ पर लगा देना,

लेकिन जो भी हो, मेरी खोटी है तो मेरी ही छोटी।

#4. सगी नहीं तो तू ही सही,

अपनी नहीं तो पराई ही सही,

एक माँ से नहीं तो दूसरी माँ से ही सही,

लेकिन तेरे जैसी एक बहन जरुर होनी चाहिए।

#5. चाहे छोटी हो या बड़ी, लेकिन एक बहन होनी चाहिए,

बात-बात पर लड़ने को एक नटखट होनी चाहिए,

छोटी हो तो सॉरी भईया बोले और बड़ी हो तो कान खींचे,

कुछ भी हो लेकिन हर भाई की एक बहन होनी ही चाहिए।

Raksha Bandhan Par Shayari | भाई के लिए रक्षाबंधन शायरी

#6. भाई हो तो तेरे जैसा,

एक पल में जो रूठ जाए तो दूसरे पल मान भी जाए,

जिद्द भी मुझसे ही करे तो प्यार भी मुझे ही दिखाए,

लेकिन अपनी बहना के लिए वो कुछ भी कर जाए।

#7. बड़े भईया हो,

दिखाते नहीं हो लेकिन प्यार सबसे ज्यादा करते हो,

छुप-छुप के मेरे लिए सब कर जाते हो लेकिन जताते नहीं हो,

मैं भी आपकी बहना हूँ, ना जानते हुए भी सब जान जाती हूँ,

इसलिए हर बार राखी पर आपसे केवल आपको ही मांग लेती हूँ।

#8. छोटा है लेकिन नटखट बहुत है,

राखी पर उल्टा मुझसे ही गिफ्ट मांगता है,

लेकिन जो भी मिलता है उसे मुझे देना भी नहीं भूलता,

सच ही है छोटा तो है लेकिन भोला भी बहुत है।

#9. खुद से ज्यादा हमें प्यार करने वाला,

हर चीज़ बिन कहे समझ जाने वाला,

बात-बात पर अपनी अकड़ दिखाने वाला,

हे कृष्णा, सब बहना का एक भाई जरुर बनना।

#10. चाहे मेरा कोई भाई नहीं,

चाहे हम एक कोख से ना जन्मे हो,

लेकिन जब तुझे देखा तो यही लगा,

जैसे उस माँ ने ये भाई मेरे लिए ही बनाया हो।

इस तरह से आज आपने कुल 10 रक्षाबंधन शायरी (Raksha Bandhan Shayari) पढ़ ली है। यह सभी शायरियाँ बड़े से लेकर छोटे भाई-बहन के लिए लिखी गई है। अब इनमें से आप किसी भी एक शायरी को अपने भाई या बहन को समर्पित कर सकते हैं।

रक्षाबंधन शायरी से संबंधित प्रश्नोत्तर

प्रश्न: राखी की शुभकामनाएं कैसे लिखें?

उत्तर: आप कई तरह से राखी की शुभकामनाएं लिख सकते हैं इस लेख में हमने राखी की शुभकामनाएं लिखने की 10 शायरियाँ दी हैं जिनमें से आप किसी भी एक को चुन सकते हैं

प्रश्न: रक्षाबंधन पर क्या विश करें?

उत्तर: रक्षाबंधन पर विश करने के लिए दस तरह के पोस्ट इस लेख में दिए गए हैं। इनमें से आप किसी को भी चुन सकते हैं और अपने जानने वालों को विश कर सकते हैं

प्रश्न: हैप्पी राखी का जवाब कैसे दें?

उत्तर: हैप्पी राखी का जवाब देने के लिए आप इस लेख में दी गई दस शायरियों में से किसी भी एक शायरी को चुन सकते हैं और विश करने वालों को भेज सकते हैं

प्रश्न: हैप्पी रक्षा बंधन का जवाब क्या दे?

उत्तर: हैप्पी रक्षा बंधन का जवाब देने के लिए सबसे बढ़िया तरीका है एक शायरी भेजना इस लेख में हमने बड़े से लेकर छोटे भाई-बहन के लिए कुल 10 शायरियाँ दी हैं जिनमें से आप किसी से भी जवाब दे सकते हैं

नोट: यदि आप वैदिक ज्ञान 🔱, धार्मिक कथाएं 🕉️, मंदिर व ऐतिहासिक स्थल 🛕, भारतीय इतिहास, शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य 🧠, योग व प्राणायाम 🧘‍♂️, घरेलू नुस्खे 🥥, धर्म समाचार 📰, शिक्षा व सुविचार 👣, पर्व व उत्सव 🪔, राशिफल 🌌 तथा सनातन धर्म की अन्य धर्म शाखाएं ☸️ (जैन, बौद्ध व सिख) इत्यादि विषयों के बारे में प्रतिदिन कुछ ना कुछ जानना चाहते हैं तो आपको धर्मयात्रा संस्था के विभिन्न सोशल मीडिया खातों से जुड़ना चाहिए। उनके लिंक हैं:

अन्य संबंधित लेख:

Recommended For You

लेखक के बारें में: कृष्णा

सनातन धर्म व भारतवर्ष के हर पहलू के बारे में हर माध्यम से जानकारी जुटाकर उसको संपूर्ण व सत्य रूप से आप लोगों तक पहुँचाना मेरा उद्देश्य है। यदि किसी भी विषय में मुझसे किसी भी प्रकार की कोई त्रुटी हो तो कृपया इस लेख के नीचे टिप्पणी कर मुझे अवगत करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *