रक्षाबंधन पर स्टेटस क्या लगाएं? पढ़ें कुल 10 रक्षाबंधन स्टेटस

Rakshabandhan Status In Hindi

आज हम आपको तरह-तरह के रक्षाबंधन स्टेटस (Rakshabandhan Status In Hindi) देने जा रहे हैं। रक्षाबंधन का त्यौहार पूरे भारतवर्ष में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस दिन चारों ओर हर्षोल्लास का माहौल होने के साथ-साथ लोग भाषण, व्यक्तव्य या सोशल मीडिया पर भी अपने भाव प्रकट करते हैं।

यदि आप भी अपने लिए रक्षाबंधन पर कुछ चुनिंदा पंक्तियाँ खोज रहे हैं जिससे आप इस त्यौहार के महत्व के साथ-साथ लोगों को एक अच्छा संदेश दे सकें तो आज हम आपकी इसमें सहायता करेंगे। हमने कुछ चुनिंदा पंक्तियों को रक्षाबंधन का स्टेटस (Rakshabandhan Ka Status) लगाने के लिए चुना है। आइए उन्हें पढ़ लेते हैं।

Rakshabandhan Status In Hindi | रक्षाबंधन स्टेटस

  1. रक्षाबंधन के अवसर पर आइए हम एक ऐसे समाज का निर्माण करें कि राह पर अकेले चलती लड़की हमें देखकर यह ना समझे कि वह असुरक्षित है बल्कि उसे यह लगे कि उसका भाई उसे देख रहा है।
  2. सही अर्थों में रक्षाबंधन उस दिन माना जाएगा जिस दिन इस समाज से माँ-बहनों पर आधारित अपमानजनक शब्द समाप्त हो जाएंगे।
  3. जिस प्रकार हम अपनी बहनों की रक्षा करते हैं उसी प्रकार यदि सभी बहनों की सुरक्षा का दायित्व हम उठा लें तो यकीन मानिए एक दिन आपको अपनी बहन की रक्षा करने के लिए भी नहीं सोचना पड़ेगा।
  4. हम सभी के सबसे बड़े भाई देश की सीमा पर खड़े सैनिक होते हैं जो अपने परिवार, घर, सुख-सुविधा इत्यादि सब छोड़कर हम सभी के लिए अपनी जान को जोखिम में डालकर सर्दी गर्मी वर्षा में वहाँ खड़े रहते हैं।
  5. रक्षाबंधन के दिन एक राखी अपने गुरु को भी बांधिए क्योंकि वही हमें, हमारे माता-पिता तथा समाज को सुशिक्षित बनाते हैं। इसलिए वे हमेशा सुरक्षित व स्वस्थ रहें, ऐसी कामना हम करते हैं।
  6. जिनका कोई भाई या बहन नहीं होता है उसका अर्थ यह नहीं है कि उन्हें रक्षाबंधन मनाने का अधिकार नहीं। आपके जैसे ऐसे और लोग भी हैं जिनका कोई भाई-बहन नहीं। इसलिए अपने आसपास ऐसे लोगों को ढूंढिए तथा जीवनभर के लिए उनके भाई या बहन बन जाइए।
  7. रक्षाबंधन पर गिफ्ट तो सभी देते हैं लेकिन इसकी बजाए यदि आप अपनी बहनों को सक्षम तथा आत्म-निर्भर बनाएंगे तो यह किसी उपहार से कम नहीं। इसके लिए उन्हें निर्णय लेने तथा उस पर अडिग रहने में सहयोग करें।
  8. यह आवश्यक नहीं कि रक्षाबंधन पर आप अपने भाई से किसी उपहार की अपेक्षा रखें। इस त्यौहार को उपहार, पैसों, इत्यादि में उलझाने की बजाए आपसी विश्वास, प्रेम से बनाया जाएगा तो ज्यादा आनंद की अनुभूति होती है।
  9. रक्षाबंधन के अवसर पर आप बहनें भी यह प्रण लें कि आप अपने भाई के अलावा अन्य लड़के जो किसी लड़की के द्वारा मानसिक दबाव या प्रताड़ना सह रहे हैं उनकी सहायता करेंगी। आजकल कुछ महिलाओं के द्वारा कानून का गलत उपयोग करके लड़कों को प्रताड़ित किया जाता है जो उनकी आत्महत्या का भी एक कारण बनता है।
  10. क्यों ना हम रक्षाबंधन को एक समानता के त्यौहार के तौर पर देखें। जिस प्रकार एक पुरुष शारीरिक रूप में महिला की तुलना में मजबूत होता है वैसे ही महिला मानसिक रूप में पुरुष से ज्यादा मजबूत होती है। इसलिए दोनों एक दूसरे का इसमें सहयोग अवश्य करें।

इनमें से आप किस पंक्ति को अपनी प्रोफाइल पर रक्षाबंधन स्टेटस (Rakshabandhan Status In Hindi) के रूप में लगाने जा रहे हैं? नीचे कमेंट कर हमें अवश्य बताइएगा

रक्षाबंधन स्टेटस से संबंधित प्रश्नोत्तर

प्रश्न: रक्षाबंधन पर स्टेटस क्या लगाएं?

उत्तर: इस लेख में हमने एक या दो नहीं बल्कि कुल दस रक्षाबंधन स्टेटस लिखे हैं इनमें से आप किसी भी एक को अपनी प्रोफाइल पर लगाने के लिए चुन सकते हैं

प्रश्न: राखी के लिए शुभ संदेश क्या है?

उत्तर: राखी के लिए कई तरह के शुभ संदेश हो सकते हैं अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप कौन-सा संदेश लिखना चाहते हैं हमने इस लेख में कुल 10 राखी संदेश दिए हैं।

प्रश्न: रक्षाबंधन के बारे में क्या लिखें?

उत्तर: रक्षाबंधन के बारे में लिखने को तो बहुत कुछ है रक्षाबंधन से संबंधित कुल दस तरह के संदेश हमने इस लेख में दिए हैं जो अवश्य ही आपको पसंद आएंगे

प्रश्न: रक्षाबंधन पर स्टेटस पर क्या लिखें?

उत्तर: रक्षाबंधन पर स्टेटस में लिखने के लिए हमने कुल दस तरह के विकल्प इस लेख में दिए हैं इसमें से किसी भी एक स्टेटस को चुनकर आप अपनी प्रोफाइल पर पोस्ट कर सकते हैं

नोट: यदि आप वैदिक ज्ञान 🔱, धार्मिक कथाएं 🕉️, मंदिर व ऐतिहासिक स्थल 🛕, भारतीय इतिहास, शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य 🧠, योग व प्राणायाम 🧘‍♂️, घरेलू नुस्खे 🥥, धर्म समाचार 📰, शिक्षा व सुविचार 👣, पर्व व उत्सव 🪔, राशिफल 🌌 तथा सनातन धर्म की अन्य धर्म शाखाएं ☸️ (जैन, बौद्ध व सिख) इत्यादि विषयों के बारे में प्रतिदिन कुछ ना कुछ जानना चाहते हैं तो आपको धर्मयात्रा संस्था के विभिन्न सोशल मीडिया खातों से जुड़ना चाहिए। उनके लिंक हैं:

अन्य संबंधित लेख:

Recommended For You

लेखक के बारें में: कृष्णा

सनातन धर्म व भारतवर्ष के हर पहलू के बारे में हर माध्यम से जानकारी जुटाकर उसको संपूर्ण व सत्य रूप से आप लोगों तक पहुँचाना मेरा उद्देश्य है। यदि किसी भी विषय में मुझ से किसी भी प्रकार की कोई त्रुटी हो तो कृपया इस लेख के नीचे टिप्पणी कर मुझे अवगत करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *