
आज हम आपके साथ विष्णु जी के प्रसिद्ध श्लोक शांताकारम भुजगशयनम पद्मनाभम सुरेशम श्लोक (Shantakaram Bhujagashayanam Lyrics In Hindi) का पाठ करेंगे। शांताकारम भुजगशयनम श्लोक के माध्यम से भगवान विष्णु की स्तुति की जाती है। इस कारण इसे विष्णु भगवान की स्तुति भी कहा जाता है।
आज के इस लेख में हम आपके साथ शांताकरम भुजगशयनम मंत्र PDF (Shantakaram Bhujagashayanam Mantra) फाइल और इमेज भी साझा करेंगे। इसे आप अपने मोबाइल में सेव करके रख सकते हैं और जब चाहे पढ़ सकते हैं। तो आइए सबसे पहले पढ़ते हैं विष्णु स्तुति शांताकारम भुजगशयनम श्लोक।
शांताकारम भुजगशयनम पद्मनाभम सुरेशम श्लोक
शुक्लाम्बरधरं विष्णुं शशिवर्णं चतुर्भुजम्,
प्रसन्नवदनं ध्यायेत् सर्वविघ्नोपशान्तये।
शांताकारम भुजगशयनम पद्मनाभम सुरेशम,
विश्वाधारं गगनसदृशं मेघवर्ण शुभाङ्गम्।
लक्ष्मीकान्तं कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यम्,
वन्दे विष्णुं भवभयहरं सर्वलोकैकनाथम्।
औषधे चिंतये विष्णुम भोजने च जनार्धनम,
शयने पद्मनाभं च विवाहे च प्रजापतिम,
युद्धे चक्रधरम देवं प्रवासे च त्रिविक्रमं,
नारायणं तनु त्यागे श्रीधरं प्रिय संगमे,
दुःस्वप्ने स्मर गोविन्दम संकटे मधुसूधनम,
कानने नारासिम्हम च पावके जलाशयिनाम,
जलमध्ये वराहम च पर्वते रघु नन्दनं,
गमने वामनं चैव सर्व कार्येशु माधवं।
षोडशैतानी नमानी प्रातरुत्थाय यह पठेत,
सर्वपापा विर्निमुक्तो विष्णुलोके महीयते।
इस तरह से आज आपने शांताकारम भुजगशयनम पद्मनाभम सुरेशम श्लोक (Shantakaram Bhujagashayanam Mantra) पढ़ ली है। अब हम आपको विष्णु स्तुति शांताकारम भुजगशयनम श्लोक पढ़ने से मिलने वाले लाभ और उसके महत्व के बारे में भी बता देते हैं।
विष्णु स्तुति शांताकारम की फोटो
यह रही विष्णु स्तुति शांताकारम की फोटो:

यदि आप मोबाइल में इसे देख रहे हैं तो फोटो पर क्लिक करके रखिए। उसके बाद आपको फोटो डाउनलोड करने का विकल्प मिल जाएगा। वहीं यदि आप लैपटॉप या कंप्यूटर में इसे देख रहे हैं तो इमेज पर राईट क्लिक करें। इससे आपको इमेज डाउनलोड करने का विकल्प मिल जाएगा।
शांताकरम भुजगशयनम मंत्र PDF
अब हम शांताकरम भुजगशयनम मंत्र की PDF फाइल भी आपके साथ साझा कर देते हैं।
यह रहा उसका लिंक: शांताकरम भुजगशयनम मंत्र PDF
ऊपर आपको लाल रंग में शांताकरम भुजगशयनम मंत्र PDF फाइल का लिंक दिख रहा होगा। आपको बस उस पर क्लिक करना है और उसके बाद आपके मोबाइल या लैपटॉप में पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। फिर आपके सिस्टम में इनस्टॉल एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर के हिसाब से डाउनलोड करने का विकल्प भी ऊपर ही मिल जाएगा।
निष्कर्ष
इस तरह से आज के इस लेख के माध्यम से आपने शांताकारम भुजगशयनम पद्मनाभम सुरेशम श्लोक (Shantakaram Bhujagashayanam Lyrics In Hindi) को पढ़ लिया है। साथ ही हमने आपको इसकी इमेज और पीडीएफ फाइल भी उपलब्ध करवा दी है। यदि आपको इमेज या पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने में किसी तरह की समस्या होती है या आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट करें। हम जल्द से जल्द आपके प्रश्न का उत्तर देंगे।
नोट: यदि आप वैदिक ज्ञान 🔱, धार्मिक कथाएं 🕉️, मंदिर व ऐतिहासिक स्थल 🛕, भारतीय इतिहास, शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य 🧠, योग व प्राणायाम 🧘♂️, घरेलू नुस्खे 🥥, धर्म समाचार 📰, शिक्षा व सुविचार 👣, पर्व व उत्सव 🪔, राशिफल 🌌 तथा सनातन धर्म की अन्य धर्म शाखाएं ☸️ (जैन, बौद्ध व सिख) इत्यादि विषयों के बारे में प्रतिदिन कुछ ना कुछ जानना चाहते हैं तो आपको धर्मयात्रा संस्था के विभिन्न सोशल मीडिया खातों से जुड़ना चाहिए। उनके लिंक हैं:
अन्य संबंधित लेख: