ओम जय शिव ओंकारा आरती इमेज व PDF फाइल सहित

Shiv Aarti Lyrics In Hindi

शिव आरती (Shiv Aarti) की बात ही कुछ निराली है। वह इसलिए क्योंकि भगवान शिव की भक्ति करके जो आनंद हमें मिलता है, उतना ही आनंद भगवान शिव भी पाते हैं। शिव जी की आरती की रचना शिवानन्द जी के द्वारा की गयी थी। ऐसे में शिव भगवान की पूजा करते समय और मुख्यतया सोमवार के दिन शिव आरती की जाती है।

वैसे तो शिवजी को समर्पित कई तरह की आरतियां प्रचलन में है लेकिन उनकी सर्वप्रसिद्ध आरती ओम जय शिव ओंकारा आरती (OM Jai Shiv Omkara Aarti) मानी जाती है। आज के इस लेख में आपको शिव आरती तो पढ़ने को मिलेगी ही बल्कि साथ ही शिव आरती हिंदी में PDF और जय शिव ओंकारा आरती इमेज भी मिलेगी। आइए सबसे पहले करते हैं भगवान शिव की आरती।

Shiv Aarti | शिव आरती

जय शिव ओंकारा, ॐ जय शिव ओंकारा।
ब्रह्मा, विष्णु, सदाशिव, अर्द्धांगी धारा॥

ॐ जय शिव ओंकारा

एकानन चतुरानन पंचानन राजे।
हंसानन गरुड़ासन वृषवाहन साजे॥

ॐ जय शिव ओंकारा

दो भुज चार चतुर्भुज दस भुज अति सोहे।
त्रिगुण रूप निरखते त्रिभुवन जन मोहे॥

ॐ जय शिव ओंकारा

अक्षमाला वनमाला मुण्डमाला धारी।
चंदन मृगमद सोहै भाले शशिधारी॥

ॐ जय शिव ओंकारा

श्वेताम्बर पीताम्बर बाघम्बर अंगे।
सनकादिक गरुणादिक भूतादिक संगे॥

ॐ जय शिव ओंकारा

कर के मध्य कमंडलु चक्र त्रिशूलधारी।
सुखकारी दुखकारी जगपालन कारी॥

ॐ जय शिव ओंकारा

ब्रह्मा विष्णु सदाशिव जानत अविवेका।
प्रणवाक्षर में शोभित ये तीनों एका॥

ॐ जय शिव ओंकारा

काशी में विश्वनाथ विराजत नन्दी ब्रह्मचारी।
नित उठि भोग लगावत महिमा अति भारी॥

ॐ जय शिव ओंकारा (बाद में जोड़ी गयी पंक्ति)

त्रिगुण शिव जी की आरती जो कोई नर गावे।
कहत शिवानन्द स्वामी मनवांछित फल पावे॥

ॐ जय शिव ओंकारा…

इस तरह से आपने ओम जय शिव ओंकारा आरती (OM Jai Shiv Omkara Aarti) का पाठ कर लिया है अब हम आपको शिव आरती हिंदी में PDF और जय शिव ओंकारा आरती इमेज भी उपलब्ध करवा देते हैं

जय शिव ओंकारा आरती इमेज

यह रही जय शिव ओंकारा आरती की इमेज:

शिव आरती (Shiv Aarti)
शिव आरती (Shiv Aarti)

यदि आप मोबाइल में इसे देख रहे हैं तो फोटो पर क्लिक करके रखिए। उसके बाद आपको फोटो डाउनलोड करने का विकल्प मिल जाएगा। वहीं यदि आप लैपटॉप या कंप्यूटर में इसे देख रहे हैं तो फोटो पर राईट क्लिक करें। इससे आपको फोटो डाउनलोड करने का विकल्प मिल जाएगा।

शिव आरती हिंदी में PDF

अब हम जय शिव ओंकारा आरती की हिंदी में PDF फाइल भी आपके साथ साझा कर देते हैं

यह रहा उसका लिंक: शिव आरती हिंदी में PDF

ऊपर आपको लाल रंग में शिव आरती की हिंदी में PDF फाइल का लिंक दिख रहा होगा। आपको बस उस पर क्लिक करना है और उसके बाद आपके मोबाइल या लैपटॉप में पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। फिर आपके सिस्टम में इनस्टॉल एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर के हिसाब से डाउनलोड करने का विकल्प भी ऊपर ही मिल जाएगा।

निष्कर्ष

इस तरह से आज के इस लेख के माध्यम से आपने शिव आरती (Shiv Aarti) पढ़ ली है। साथ ही हमने आपको इसकी फोटो और पीडीएफ फाइल भी उपलब्ध करवा दी है। यदि आपको फोटो या पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने में किसी तरह की समस्या होती है या आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट करें। हम जल्द से जल्द आपके प्रश्न का उत्तर देंगे।

नोट: यदि आप वैदिक ज्ञान 🔱, धार्मिक कथाएं 🕉️, मंदिर व ऐतिहासिक स्थल 🛕, भारतीय इतिहास, शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य 🧠, योग व प्राणायाम 🧘‍♂️, घरेलू नुस्खे 🥥, धर्म समाचार 📰, शिक्षा व सुविचार 👣, पर्व व उत्सव 🪔, राशिफल 🌌 तथा सनातन धर्म की अन्य धर्म शाखाएं ☸️ (जैन, बौद्ध व सिख) इत्यादि विषयों के बारे में प्रतिदिन कुछ ना कुछ जानना चाहते हैं तो आपको धर्मयात्रा संस्था के विभिन्न सोशल मीडिया खातों से जुड़ना चाहिए। उनके लिंक हैं:

अन्य संबंधित लेख:

Recommended For You

लेखक के बारें में: कृष्णा

सनातन धर्म व भारतवर्ष के हर पहलू के बारे में हर माध्यम से जानकारी जुटाकर उसको संपूर्ण व सत्य रूप से आप लोगों तक पहुँचाना मेरा उद्देश्य है। यदि किसी भी विषय में मुझ से किसी भी प्रकार की कोई त्रुटी हो तो कृपया इस लेख के नीचे टिप्पणी कर मुझे अवगत करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *