आज हम खाटू श्याम जी की आरती लिरिक्स (Khatu Shyam Ji Ki Aarti In Hindi) को अर्थ सहित समझेंगे। खाटू श्याम को भगवान श्रीकृष्ण ने वरदान दिया था कि वे कलियुग के अवतार कहलाए जाएंगे। यहीं कारण है कि जैसे-जैसे कलियुग का समयकाल बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे ही खाटू श्याम की प्रसिद्धि भी बढ़ रही है।
आज के इस लेख में आपको खाटू श्याम आरती लिरिक्स का हिंदी अनुवाद तो मिलेगा ही लेकिन उसी के साथ ही खाटू श्याम आरती की पीडीएफ फाइल (Khatu Shyam Aarti PDF) और इमेज भी दी जाएगी। इस पीडीएफ फाइल और इमेज को आप अपने मोबाइल में सेव करके रख सकते हैं और जब चाहे खाटू श्याम आरती हिंदी में पढ़ सकते हैं। आइए सबसे पहले खाटू श्याम जी की आरती लिरिक्स को अर्थ सहित समझ लेते हैं।
Khatu Shyam Ji Ki Aarti In Hindi | खाटू श्याम जी की आरती लिरिक्स
ॐ जय श्रीश्याम हरे, प्रभु जय श्रीश्याम हरे।
निज भक्तन के तुमने पूरण काम करे॥
हे श्याम बाबा!! आपकी जय हो। हे हम सभी के प्रभु!! आपकी जय हो। आपने अपने भक्तों के सभी तरह के काम पूरे किये हैं और उनका उद्धार किया है, इसलिए आपकी जय हो।
गल पुष्पों की माला, सिर पर मुकुट धरे।
पीत बसन पीताम्बर, कुण्डल कर्ण पड़े॥
आपने अपने गले में फूलों की माला पहनी हुई है और सिर पर मुकुट धारण किया हुआ है। आपने पीले रंग के वस्त्र पहने हुए हैं और कानो में कुंडल लटक रहे हैं।
रत्नसिंहासन राजत, सेवक भक्त खड़े।
खेवत धूप अग्नि पर, दीपक ज्योति जरे॥
आप तरह-तरह के रत्नों से जड़े हुए सिंहासन पर बैठे हुए हैं और आपकी सेवा में सभी भक्तजन खड़े हुए हैं। हम सभी धूप, दीप इत्यादि के द्वारा आपकी पूजा-अर्चना करते हैं।
मोदक खीर चूरमा, सुवर्ण थाल भरे।
सेवक भोग लगावत, सिर पर चंवर ढुरे॥
हम सभी आपकी पूजा करने के लिए थाली को लड्डुओं, खीर, चूरमा इत्यादि से भर देते हैं और सिर पर चंवर चढ़ा कर आपको इन सभी का भोग लगाते हैं।
झांझ, नागारा और घड़ियावल, शंख मृदंग घुरे।
भक्त आरती गावें, जय जयकार करे॥
आपकी पूजा में झांझ, नगाड़े, घड़ियावल, शंख, मृदंग बज रहे हैं। इसी के साथ सभी भक्तगण श्याम बाबा की आरती कर रहे हैं।
जो ध्यावे फल पावे, सब दुःख से उबरे।
सेवक जब निज मुख से, श्रीश्याम श्याम उचरे॥
जो कोई भी श्याम बाबा का ध्यान करता है, उसके सभी तरह के दुःख मिट जाते हैं। सभी भक्तगण अपने मुहं से हमेशा श्याम-श्याम का नाम ही रटते रहते हैं।
श्रीश्याम बिहारीजी की आरती, जो कोई नर गावे।
गावत दासमनोहर, मन वांछित फल पावे॥
श्री श्याम बिहारी जी की आरती जो कोई भी व्यक्ति करता है, दासमनोहर के अनुसार, उसे अपनी इच्छा अनुसार फल की प्राप्ति होती है।
इस तरह से आज आपने खाटू श्याम आरती लिरिक्स हिंदी में (Khatu Shyam Aarti In Hindi) अर्थ सहित समझ लिए है। अब हम आपको खाटू श्याम आरती की PDF फाइल और उसकी इमेज भी उपलब्ध करवा देते हैं।
खाटू श्याम आरती इमेज
यह रही खाटू श्याम आरती जी की आरती की इमेज:
यदि आप मोबाइल में इसे देख रहे हैं तो इमेज पर क्लिक करके रखिए। उसके बाद आपको इमेज डाउनलोड करने का विकल्प मिल जाएगा। वहीं यदि आप लैपटॉप या कंप्यूटर में इसे देख रहे हैं तो इमेज पर राईट क्लिक करें। इससे आपको इमेज डाउनलोड करने का विकल्प मिल जाएगा।
Khatu Shyam Aarti PDF | खाटू श्याम आरती PDF
अब हम खाटू श्याम आरती की PDF फाइल भी आपके साथ साझा कर देते हैं।
यह रहा उसका लिंक: Khatu Shyam Aarti PDF
ऊपर आपको लाल रंग में खाटू श्याम आरती PDF फाइल का लिंक दिख रहा होगा। आपको बस उस पर क्लिक करना है और उसके बाद आपके मोबाइल या लैपटॉप में पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। फिर आपके सिस्टम में इनस्टॉल एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर के हिसाब से डाउनलोड करने का विकल्प भी ऊपर ही मिल जाएगा।
निष्कर्ष
इस तरह से आज के इस लेख के माध्यम से आपने खाटू श्याम जी की आरती लिरिक्स (Khatu Shyam Ji Ki Aarti In Hindi) को अर्थ सहित पढ़ लिया है। साथ ही हमने आपको खाटू श्याम आरती की PDF फाइल और इमेज भी उपलब्ध करवा दी है। यदि आपको इमेज या पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने में किसी तरह की समस्या होती है या आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं। हम जल्द से जल्द आपके प्रश्न का उत्तर देंगे।
नोट: यदि आप वैदिक ज्ञान 🔱, धार्मिक कथाएं 🕉️, मंदिर व ऐतिहासिक स्थल 🛕, भारतीय इतिहास, शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य 🧠, योग व प्राणायाम 🧘♂️, घरेलू नुस्खे 🥥, धर्म समाचार 📰, शिक्षा व सुविचार 👣, पर्व व उत्सव 🪔, राशिफल 🌌 तथा सनातन धर्म की अन्य धर्म शाखाएं ☸️ (जैन, बौद्ध व सिख) इत्यादि विषयों के बारे में प्रतिदिन कुछ ना कुछ जानना चाहते हैं तो आपको धर्मयात्रा संस्था के विभिन्न सोशल मीडिया खातों से जुड़ना चाहिए। उनके लिंक हैं:
अन्य संबंधित लेख: