आज हम आपको सरस्वती वंदना इन हिंदी (Saraswati Vandana In Hindi) में अर्थ सहित देने जा रहे हैं। माँ सरस्वती को संगीत व विद्या की देवी माना गया है। यदि मनुष्य के पास शिक्षा या बुद्धि का ही अभाव होगा तो वह कभी भी प्रगति नहीं कर सकता है। यही कारण है कि हर छात्र के द्वारा मुख्यतया माँ सरस्वती की पूजा की जाती है। यहाँ तक कि हम शिक्षा से जुड़ी हरेक वस्तु को माँ सरस्वती का ही रूप मानते हैं।
इसी के साथ ही हम आपको सरस्वती वंदना इन हिंदी PDF फाइल और इमेज भी देंगे। ऐसे में यदि आपको आगे भी सरस्वती वंदना का पाठ (Saraswati Vandana Lyrics In Hindi) करना हो तो आप इसे डाउनलोड कर अपने मोबाइल में सेव कर सकते हैं। आइए सबसे पहले पढ़ते हैं सरस्वती वंदना अर्थ सहित।
Saraswati Vandana In Hindi | सरस्वती वंदना इन हिंदी
या कुंदेंदुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता,
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना।
या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता,
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा॥
माँ सरस्वती ने कुंदन के फूल लिए हुए हैं, उनका स्वभाव चन्द्रमा के जैसा शीतल है, उनका वर्ण हिम के समान श्वेत है, उन्होंने गले में मोतियों का हार पहना हुआ है, साथ ही उन्होंने सफेद रंग के ही वस्त्र पहने हुए हैं। उन्होंने अपने हाथों में वीणादंड को पकड़ा हुआ है और यह उन पर बहुत अच्छा लग रहा है। उन्होंने कमल के पुष्प पर अपना आसन बनाया हुआ है और उस पर वे पद्मासन मुद्रा में हैं।
जो माँ सरस्वती त्रिदेव अर्थात भगवान ब्रह्मा, विष्णु व महेश के द्वारा भी वंदना करने योग्य है, वे माँ सरस्वती मेरी रक्षा करें। वे ही मेरे जीवन से अंधकार को दूर कर प्रकाश को फैला सकती हैं और मेरा उद्धार कर सकती हैं।
शुक्लां ब्रह्मविचार सार परमामाद्यां जगद्व्यापिनीं,
वीणा-पुस्तक-धारिणीमभयदां जाड्यान्धकारापहाम्।
हस्ते स्फटिकमालिकां विदधतीं पद्मासने संस्थिताम्,
वन्दे तां परमेश्वरीं भगवतीं बुद्धिप्रदां शारदाम्॥
शुक्ल पक्ष वाली और ब्रह्म विचार को धारण किये हुए माँ सरस्वती इस संपूर्ण जगत में हर जगह फैली हुई हैं। वे ही सभी का सार हैं और जननी हैं और उनकी आज्ञा के बिना कुछ भी नहीं हो सकता है। उन्होंने अपने हाथों में वीणा व पुस्तक ली हुई है तथा वे हमें अभय प्रदान करती हैं। उनके द्वारा ही हमारे जीवन से अंधकार का नाश किया जाता है।
उन्होंने अपने हाथों में स्फटिक की माला ली हुई है और वे पद्मासन मुद्रा में बैठी हुई हैं। ऐसी भगवती माँ और हम सभी को बुद्धि प्रदान करने वाली माँ सरस्वती की मैं वंदना करता हूँ।
सरस्वती वंदना इमेज
यह रही सरस्वती वंदना की इमेज:
यदि आप मोबाइल में इसे देख रहे हैं तो इमेज पर क्लिक करके रखिए। उसके बाद आपको इमेज डाउनलोड करने का विकल्प मिल जाएगा। वहीं यदि आप लैपटॉप या कंप्यूटर में इसे देख रहे हैं तो इमेज पर राईट क्लिक करें। इससे आपको इमेज डाउनलोड करने का विकल्प मिल जाएगा।
सरस्वती वंदना इन हिंदी PDF
अब हम सरस्वती वंदना PDF फाइल भी आपके साथ साझा कर देते हैं।
यह रहा उसका लिंक: सरस्वती वंदना इन हिंदी PDF
ऊपर आपको लाल रंग में सरस्वती वंदना इन हिंदी PDF फाइल का लिंक दिख रहा होगा। आपको बस उस पर क्लिक करना है और उसके बाद आपके मोबाइल या लैपटॉप में पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। फिर आपके सिस्टम में इनस्टॉल एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर के हिसाब से डाउनलोड करने का विकल्प भी ऊपर ही मिल जाएगा।
निष्कर्ष
आज के इस लेख के माध्यम से आपने सरस्वती वंदना इन हिंदी (Saraswati Vandana In Hindi) में अर्थ सहित पढ़ ली है। यदि आपको सरस्वती वंदना इन हिंदी PDF फाइल या इमेज डाउनलोड करने में किसी तरह की समस्या आती है या आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं। हम जल्द से जल्द आपके प्रश्न का उत्तर देने का प्रयास करेंगे।
नोट: यदि आप वैदिक ज्ञान 🔱, धार्मिक कथाएं 🕉️, मंदिर व ऐतिहासिक स्थल 🛕, भारतीय इतिहास, शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य 🧠, योग व प्राणायाम 🧘♂️, घरेलू नुस्खे 🥥, धर्म समाचार 📰, शिक्षा व सुविचार 👣, पर्व व उत्सव 🪔, राशिफल 🌌 तथा सनातन धर्म की अन्य धर्म शाखाएं ☸️ (जैन, बौद्ध व सिख) इत्यादि विषयों के बारे में प्रतिदिन कुछ ना कुछ जानना चाहते हैं तो आपको धर्मयात्रा संस्था के विभिन्न सोशल मीडिया खातों से जुड़ना चाहिए। उनके लिंक हैं:
अन्य संबंधित लेख: