सरस्वती चालीसा पढ़ने के फायदे (Saraswati Chalisa Padhne Ke Fayde)

Saraswati Chalisa Padhne Ke Fayde

माँ सरस्वती को विद्या की देवी माना जाता है। एक तरह से मनुष्य का जीवन तब तक अधूरा रहता है या उसे मोक्ष प्राप्त नहीं होता है जब तक उसे विद्या नहीं आती है। इसलिए ब्रह्मचर्य जीवन में अर्थात जब हम छोटे होते हैं तब से ही विद्या प्राप्त करना बहुत आवश्यक माना जाता है। विद्या की जनक होने के कारण सरस्वती चालीसा पढ़ने के फायदे (Saraswati Chalisa Padhne Ke Fayde) भी देखने को मिलते हैं।

सरस्वती माता को केवल विद्या की ही नहीं अपितु संगीत, साहित्य व कला की देवी भी माना जाता है। यदि हमारे जीवन में संगीत ना हो तो जीवन नीरस सा हो जाता है। ऐसे में सरस्वती चालीसा के फायदे (Saraswati Chalisa Benefits In Hindi) भी अभूतपूर्व होते हैं जो आपको जान लेने चाहिए। इस लेख के माध्यम से हम आपके साथ सरस्वती चालीसा पढ़ने के लाभ (Saraswati Chalisa Padhne Ke Labh) ही सांझा करने वाले हैं।

सरस्वती चालीसा पढ़ने के फायदे (Saraswati Chalisa Padhne Ke Fayde)

माँ सरस्वती की चालीसा का बहुत अधिक महत्व है और मनुष्य के विद्यार्थी जीवन में तो इसका स्थान अतुलनीय है। हर विद्यालय और महाविद्यालय में माँ सरस्वती की पूजा हर सुबह की जाती है और उन्हें सर्वोच्च स्थान दिया जाता है। यदि माँ सरस्वती ना हो तो मनुष्य को विद्या नहीं प्राप्त हो सकती और ना ही संगीत का रस मिल सकता है।

इस कारण ना केवल मनुष्य का जीवन आनंदरहित हो जाता है बल्कि मृत्यु के बाद भी उसका उद्धार नहीं हो पाता है। ऐसे में हर किसी को सरस्वती चालीसा पढ़ने के फायदे (Saraswati Chalisa Padhne Ke Fayde) जान लेने चाहिए ताकि आपका जीवन भी सुखपूर्वक व्यतीत हो सके और उसमें रस घुल सके। वहीं जीवन समाप्त होने के बाद आपको स्वर्ग में स्थान मिले या मोक्ष की प्राप्ति हो।

#1. तेज दिमाग

यदि आप प्रतिदिन सरस्वती चालीसा का पाठ करते हैं तो इससे आपकी बुद्धि विकसित होती है। माँ सरस्वती को हम विद्या की देवी कहते हैं और उनकी उपासना करने से अवश्य ही आपके अंदर असीमित विद्या का प्रवेश होता है। आप चीज़ों को जल्दी सीखने और समझने की क्षमता विकसित कर पाते हैं। इससे आप तीक्षण बुद्धि वाले बनते हैं और दिमाग तेज बनता है।

#2. रचनात्मकता में वृद्धि

माँ सरस्वती को हम कला या रचना की देवी भी कहते हैं। इसे अंग्रेजी में क्रिएटिविटी भी कहा जाता है। तो इस तरह से सरस्वती चालीसा के फायदे (Saraswati Chalisa Benefits In Hindi) में एक फायदा आपको क्रिएटिव या रचनात्मक बनाने से है। यह आपको चीज़ों को नए नजरिये से देखने, उसे बेहतर तरीके से समझने, समस्या का हल निकालने और संकटों का डटकर सामना करने में सक्षम बनाता है।

#3. सफल करियर

सरस्वती चालीसा के माध्यम से आप जो भी पढ़ रहे हैं या जो भी काम कर रहे हैं, वह आप अच्छे से कर पाते हैं। यदि आप पढ़ाई करते हैं तो परीक्षा में अच्छे अंक आते हैं, प्रतिस्पर्धी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें सफल होते हैं और वहीं यदि नौकरी ढूंढ रहे हैं तो इंटरव्यू में जल्दी पास हो जाते हैं। इस तरह से सरस्वती चालीसा के माध्यम से आप अपना करियर सेट कर सकते हैं और उन्नति करते हैं।

#4. धन लाभ होना

सरस्वती चालीसा के लाभ (Saraswati Chalisa Ke Labh) में एक लाभ धन का लाभ होना है। अब कभी आपने सोचा है कि माँ लक्ष्मी की पूजा माँ सरस्वती और भगवान गणेश के साथ क्यों की जाती है? तो वह इसलिए की जाती है क्योंकि जहाँ बुद्धि और विद्या नहीं होती है, वहां धन भी नहीं टिक पाता है। अब माँ सरस्वती विद्या, भगवान गणेश बुद्धि और माँ लक्ष्मी धन की देवी मानी जाती है। ऐसे में यदि आपके पास विद्या है तो ही धन टिक पायेगा अन्यथा वह चला जाएगा।

#5. सम्मान में बढ़ोत्तरी

सरस्वती चालीसा के माध्यम से व्यक्ति के सम्मान में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिलती है। अब इसका उदाहरण आप अपने गुरूजी या विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षकों से ही ले लीजिये। वे विद्या के धनी होते हैं और इस कारण सभी जगह उन्हें सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। ऐसे में यदि आप भी निरंतर सरस्वती चालीसा का पाठ करते हैं तो आपका सम्मान भी चारों ओर बढ़ता है फिर चाहे वह परिवार हो या समाज या मित्र।

#6. शब्दों का संतुलन

माँ सरस्वती को विद्या के साथ साथ संगीत की देवी भी माना जाता है। तो यहाँ संगीत से तात्पर्य केवल म्यूजिक या गानों से ही नहीं है, बल्कि यह धुन, वाकपटुता, शब्दों का संतुलन इत्यादि सभी से है। बहुत बार यह देखने में आता है कि हम दूसरों से बात करते समय सही शब्दों का चयन नहीं कर पाते हैं या क्या बोलना है, यह समझ नहीं आता है। सरस्वती चालीसा के फायदे (Saraswati Chalisa Benefits In Hindi) में यह एक ऐसा फायदा है जो आपके बहुत ही काम आएगा।

#7. बात करने की कला

अब हम जब शब्दों के संतुलन की बात कर रहे हैं तो इसी से ही एक और लाभ निकल कर सामने आता है और वह है बात करने की कला। अक्सर उन लोगों के द्वारा जल्दी उन्नति की जाती है जिनके अंदर बात करने की कला या कौशल देखने को मिलता है। ऐसे लोग ना केवल अपनी नौकरी में बल्कि व्यवसाय या अन्य किसी काम में भी तेजी से आगे बढ़ते हैं और लोग भी उनसे प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाते हैं।

#8. मानसिक संतुलन

सरस्वती चालीसा पढ़ने के फायदे (Saraswati Chalisa Padhne Ke Fayde) तो बहुत हैं लेकिन इसका एक फायदा आपको मानसिक रूप से मजबूत करने का काम भी करता है। कहने का तात्पर्य यह हुआ कि यदि आप सरस्वती चालीसा का निरंतर पाठ करते हैं और माँ में अपनी आस्था रखते हैं तो आप मानसिक शांति का अनुभव करते हैं। आपके मन में जो द्वंद्व चल रहा है या किसी बात को लेकर तनाव है तो वह दूर होता है और नए-नए व सकारात्मक विचार मन में आते हैं।

#9. नयी खोज करना

जो व्यक्ति अनुसंधान में हैं या वैज्ञानिक हैं, उन्हें तो माँ सरस्वती की आराधना करने से बहुत लाभ देखने को मिलता है। ऐसे व्यक्ति चीज़ों को बेहतर तरीकों से समझकर नयी खोज कर पाते हैं। इतना ही नहीं, आपको नए-नए विचार आते हैं जिस कारण आप अपना नया काम शुरू कर सकते हैं और यहाँ तक कि लोगों को कोई ऐसा उत्पाद या सेवा दे सकते हैं जो सभी से अलग हो और लोगों के काम आये।

#10. ईश्वर से निकटता

सरस्वती देवी आपके दिमाग को खोल देती हैं और वह आपको मानसिक रूप से भी मजबूत करती हैं। एक तरह से आप ब्रह्मांड के छिपे हुए रहस्य, भौतिकता, माया का प्रभाव इत्यादि को बेहतर तरीके से समझ पाते हैं। इससे आप आध्यात्मिक रूप से मजबूत बनते हैं जो आपको ईश्वर के निकट ले जाने का कार्य करती है। इसके माध्यम से आप मोक्ष तक को प्राप्त कर सकते हैं जो सरस्वती चालीसा के फायदे (Saraswati Chalisa Benefits In Hindi) में एक अभूतपूर्व फायदा है।

इस तरह से सरस्वती चालीसा पढ़ने के एक नहीं अनेक फायदे देखने को मिलते हैं जो हर किसी के जीवन को सुखमय बनाने का कार्य करते हैं। यदि आपकी माँ सरस्वती में सच्ची आस्था है और आप पूरी श्रद्धा के साथ सरस्वती चालीसा का पाठ करते हैं तो आपको यह सभी लाभ कुछ ही दिनों में देखने को मिल जाएंगे।

नोट: यदि आप वैदिक ज्ञान 🔱, धार्मिक कथाएं 🕉️, मंदिर व ऐतिहासिक स्थल 🛕, भारतीय इतिहास, शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य 🧠, योग व प्राणायाम 🧘‍♂️, घरेलू नुस्खे 🥥, धर्म समाचार 📰, शिक्षा व सुविचार 👣, पर्व व उत्सव 🪔, राशिफल 🌌 तथा सनातन धर्म की अन्य धर्म शाखाएं ☸️ (जैन, बौद्ध व सिख) इत्यादि विषयों के बारे में प्रतिदिन कुछ ना कुछ जानना चाहते हैं तो आपको धर्मयात्रा संस्था के विभिन्न सोशल मीडिया खातों से जुड़ना चाहिए। उनके लिंक हैं:

अन्य संबंधित लेख:

लेखक के बारें में: कृष्णा

सनातन धर्म व भारतवर्ष के हर पहलू के बारे में हर माध्यम से जानकारी जुटाकर उसको संपूर्ण व सत्य रूप से आप लोगों तक पहुँचाना मेरा उद्देश्य है। यदि किसी भी विषय में मुझसे किसी भी प्रकार की कोई त्रुटी हो तो कृपया इस लेख के नीचे टिप्पणी कर मुझे अवगत करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.