मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं देने से संबंधित चुनिंदा स्टेटस

मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

आज हम आपको मकर संक्रांति की शुभकामनाएं (Makar Sankranti Wishes In Hindi) देने से संबंधित कुछ चुनिंदा स्टेटस देंगे। मकर संक्रांति का त्यौहार एक ऐसा त्यौहार हैं जिसे भारत देश के हर राज्य और पड़ोसी देशों में मनाया तो जाता हैं लेकिन हर जगह इसे वहां की भाषा और मान्यताओं के अनुसार विभिन्न नामो से जाना जाता हैं।

चूँकि यह सूर्य देव की अपनी दिशा बदलने और किसानो की फसल से जुड़ा त्यौहार हैं इसलिये इसकी महत्ता और भी अधिक बढ़ जाती हैं। इसलिए आज हम आपको मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं (Makar Sankranti Ki Hardik Shubhkamnaye) से संबंधित कई तरह के स्टेटस व पोस्ट देंगे। इन्हें आप अपने जानने वालों को भेज सकते हैं। आइए पढ़ते हैं।

Makar Sankranti Wishes In Hindi | मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

मकर संक्रांति के अवसर पर सभी अपने चाहने वालो और रिश्तेदारों-दोस्तों को मिलकर या सोशल मीडिया पर बधाई देना पसंद करते हैं। ऐसे में सभी चाहते हैं कि वे जो भी संदेश या शायरी भेजे वह सबसे अलग और अच्छी हो। तो आइए पढ़ते हैं मकर संक्रांति की बधाई देने के लिए एक से बढ़कर एक संदेश

#1. एक दिन पहले जो तारे गिन रहे थे,

आज वे पतंगे गिन रहे हैं,

बस ऐसा ही है मकर संक्रांति का त्यौहार,

जो हर जगह खुशियाँ बिखेर रहे हैं।

आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।

#2. सूर्य की राशि बदलेगी,

बदलेगी उनकी दिशा भी,

अब सर्दी खत्म होगी,

तो बसंत ऋतु की शुरुआत भी।

आप सभी को मकर संक्रांति की बधाई।

#3. कही तिल के लड्डू बनेंगे,

तो कही बनेगा तिल का पिट्ठा,

कही तिल का दान होगा,

तो कही तिल का पकवान बनेगा।

आप सभी को Makar Sankranti Ki Hardik Shubhkamnaye.

#4. गुड़ के चावल,

तिल का पिट्ठा,

नारियल के लड्डू,

मूंग दाल की खिचड़ी,

जो सभी के मुहं में पानी ले आए,

वही है मकर संक्रांति का त्यौहार।

मकर संक्रांति की शुभकामनाएं।

#5. इससे पहले मकर संक्रांति की शाम हो जाए,

पूरा आसमान पतंगों के नाम हो जाए,

उससे पहले मेरा सन्देश आपके नाम हो जाए,

ताकि हमारे तुम्हारे नाम का एक पैगाम हो जाए।

मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।

#6. तिल हम हैं तो गुड़ आप,

मिठाई हम हैं तो मिठास आप,

पतंग हम हैं तो उड़ान आप,

इससे पहले आपको कोई और बधाई दे दे,

उससे पहले आपको मकर संक्रांति की बधाई।

#7. भगवान करे इस संक्रांत आपकी पतंग सबसे ऊँची हो,

बस उस पतंग की डोर हम हो,

आप जितना ऊपर पहुँचो जीवन में,

उसमे हमारा भी कुछ ना कुछ हाथ हो।

मकर संक्रांत की बहुत-बहुत बधाई।

#8. पतंग उड़ेगी तो कटेगी भी,

दुःख आएंगे तो जाएंगे भी,

इसलिये जीवन में कभी निराश मत होइए,

और खुशी-खुशी मकर संक्रांति का त्यौहार बनाइए।

मकर संक्रांति की शुभकामनाएं।

#9. तन में हो मस्ती और मन में हो उमंग,

देकर सबको अपनापन जैसे गुड़ में होता है मिठापन,

होकर साथ हम उड़ाए संक्रांत की पतंग,

भर दे आकाश में हम अपने-अपने रंग।

मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।

#10. मीठे गुड़ में जैसे मिल जाता है तिल,

उड़ती पतंग देखकर जैसे खिल जाता है दिल,

हर पल सुख और हर दिन हो शांति,

आप सबके लिए यह सब लेकर आए मकर सक्रांति।

मकर संक्रांति की बधाई।

इस तरह से आज आपने मकर संक्रांति की शुभकामनाएं (Makar Sankranti Wishes In Hindi) देने से संबंधित दस तरह के स्टेटस पढ़ लिए है। तो आप इनमे से किसे चुन रहे हैं!! नीचे कमेंट करके हमें अवश्य बताइएगा।

मकर संक्रांति की शुभकामनाओं से संबंधित प्रश्नोत्तर

प्रश्न: मकर संक्रांति की शुभकामनाएं कैसे दे?

उत्तर: मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देने के लिए आप सामने वाले को कोई अच्छी सी शायरी भेज सकते हैं इस लेख में हमने एक से बढ़कर एक मकर संक्रांति की शायरी लिखी है

प्रश्न: हैप्पी मकर संक्रांति का क्या जवाब दें?

उत्तर: हैप्पी मकर संक्रांति का जवाब एक अच्छी शायरी या पोस्ट से हो सकता है इस लेख में हमने कुछ चुनिंदा मकर संक्रांति से संबंधित पोस्ट दी है जिसे आपको पढ़ना चाहिए

प्रश्न: मकर संक्रांति के बारे में कैसे लिखें?

उत्तर: मकर संक्रांति के बारे में कुछ अच्छी सी पंक्तियाँ लिखी जा सकती है या सोशल मीडिया पर एक अच्छा सा स्टेटस पोस्ट किया जा सकता है इसके कुछ उदाहरण हमने इस लेख में दिए है

प्रश्न: संक्रांति के लिए सबसे अच्छा संदेश क्या है?

उत्तर: संक्रांति के लिए सबसे अच्छा संदेश प्रकृति का सम्मान और सरंक्षण करना होता है इस प्रकृति के कारण ही हम मनुष्यों का अस्तित्व है ऐसे में इसे बचाया जाना बहुत आवश्यक है

नोट: यदि आप वैदिक ज्ञान 🔱, धार्मिक कथाएं 🕉️, मंदिर व ऐतिहासिक स्थल 🛕, भारतीय इतिहास, शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य 🧠, योग व प्राणायाम 🧘‍♂️, घरेलू नुस्खे 🥥, धर्म समाचार 📰, शिक्षा व सुविचार 👣, पर्व व उत्सव 🪔, राशिफल 🌌 तथा सनातन धर्म की अन्य धर्म शाखाएं ☸️ (जैन, बौद्ध व सिख) इत्यादि विषयों के बारे में प्रतिदिन कुछ ना कुछ जानना चाहते हैं तो आपको धर्मयात्रा संस्था के विभिन्न सोशल मीडिया खातों से जुड़ना चाहिए। उनके लिंक हैं:

अन्य संबंधित लेख:

Recommended For You

लेखक के बारें में: कृष्णा

सनातन धर्म व भारतवर्ष के हर पहलू के बारे में हर माध्यम से जानकारी जुटाकर उसको संपूर्ण व सत्य रूप से आप लोगों तक पहुँचाना मेरा उद्देश्य है। यदि किसी भी विषय में मुझसे किसी भी प्रकार की कोई त्रुटी हो तो कृपया इस लेख के नीचे टिप्पणी कर मुझे अवगत करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *