अयोध्या रेलवे स्टेशन भी श्रीराम मंदिर की तरह भव्य होगा

अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण शुरू होने वाला हैं (Ayodhya Railway Station New Model)। अब वह समय दूर नही जब अयोध्या नगरी में एक भव्य श्रीराम मंदिर खड़ा होगा जिसकी पहचान ना केवल भारत में बल्कि पूरे विश्वभर में होगी। इसके साथ ही अयोध्या नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भी दिन-प्रतिदिन बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी (Ayodhya Railway Station News)।

अयोध्या एक पावन नगरी हैं जहाँ श्रीराम का जन्म हुआ था। इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार व रेलवे मंत्रालय ने अयोध्या रेलवे स्टेशन को पहले से भी अधिक भव्य व श्रीराम मंदिर की झलक प्रस्तुत करने वाला बनाने की योजना बनायी हैं।

यह रेलवे स्टेशन इतना भव्य होगा कि इसमें आधुनिकता व संस्कृति दोनों की झलक दिखाई देगी। इसी के साथ जब भक्तगण अयोध्या पहुंचेंगे तब श्रीराम मंदिर पहुँचने से पहले ही उन्हें राममंदिर की झलक स्टेशन के कायाकल्प से मिल जाएगी।

अयोध्या रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण (Ayodhya New Railway Station)

पहले अयोध्या रेलवे स्टेशन के कायाकल्प के लिए 80 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गए थे जिसे अब बढ़ाकर सौ करोड़ से ज्यादा का कर दिया गया हैं। स्टेशन के कायाकल्प का कार्य दो चरणों में पूर्ण होगा जिसमें से पहला चरण लगभग जून 2021 तक समाप्त हो जायेगा।

रेलवे के राइट्स को होगा जिम्मा (Railway RITES Ram Janambhumi)

नए आधुनिक रेलवे स्टेशन के निर्माण का उत्तरदायित्व रेलवे के राइट्स (RITES) को सौंपा गया हैं। इसमें रेलवे की छतों पर पारदर्शी स्काईलाइट्स लगायी जाएँगी जिससे रोशनी छनकर नीचे आएगी। यह दिखने में इतने अद्भुत होगी कि वहां आने वाले सभी भक्तों का मन आनंदित हो उठेगा।

इसी के साथ यहाँ पर्यटकों की सुविधा व आने वाली भीड़ को देखते हुए इंतेज़ाम किये जा रहे हैं ताकि बाद में किसी को भी किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इसमें टिकेट काउंटर की संख्या का बढ़ाना, प्रतीक्षालय को और बड़ा व सुविधाजनक बनाना, 17 बेड वाली पुरुष डॉरमेट्री प्रसाधन, 10 बेड वाली महिला डोरमेट्री प्रसाधन इत्यादि बनाए जाएंगे।

इसी के साथ यहाँ पर कई भोजन की दुकाने, धार्मिक पुस्तकों की दुकाने, अतिरिक्त फुटब्रिज, शौचालय, सभागार, शिशु विहार बूथ, विशिष्ट अथिति गृह इत्यादि का निर्माण किया जायेगा।

श्रद्धालुओं को होगा भव्यता का अनुभव (Ayodhya Railway Station Redevelopment)

प्रशासन ने सभी अधिकारीयों को सख्त चेतानवी दी हैं कि अयोध्या रेलवे स्टेशन के निर्माण में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार व कोताही नही बरती जानी चाहिए अन्यथा कठोर दंड मिलेगा। इसी को देखते हुए आप यह अनुमान लगा सकते हैं कि जल्द ही हमे एक ऐसा रेलवे स्टेशन देखने को मिलेगा जो कि किसी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से कम नही होगा।

अयोध्या रेलवे स्टेशन की मंदिर से दूरी (Distance Between Ayodhya Railway Station To Ram Mandir)

स्टेशन से रामजन्मभूमि की दूरी ज्यादा नही हैं (Ayodhya Junction to Ram Mandir)। यह मुश्किल से ज्यादा से ज्यादा दो किलोमीटर की होगी जिसे तय करने में अधिकतम 10 मिनट का समय लगेगा।

Recommended For You

लेखक के बारें में: कृष्णा

सनातन धर्म व भारतवर्ष के हर पहलू के बारे में हर माध्यम से जानकारी जुटाकर उसको संपूर्ण व सत्य रूप से आप लोगों तक पहुँचाना मेरा उद्देश्य है। यदि किसी भी विषय में मुझ से किसी भी प्रकार की कोई त्रुटी हो तो कृपया इस लेख के नीचे टिप्पणी कर मुझे अवगत करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *