बाबा गंगाराम की आरती – अर्थ, महत्व व लाभ सहित

Baba Gangaram Ji Ki Aarti

हिन्दू धर्म में चार तरह के समुदाय हैं जिनमे से एक वैश्य समुदाय है जिन्हें आज की आम भाषा में बनिया भी कह दिया जाता है। इनका कार्य व्यापार करना व उसके माध्यम से देश व समाज का वित्त कार्य चलाना होता है। बाबा गंगाराम जी इसी समुदाय में ही सर्वाधिक लोकप्रिय हैं क्योंकि वे इसी समुदाय से आते थे। वैश्य समुदाय के लोग जो बालक गंगाराम में आस्था रखते हैं वे अवश्य ही बाबा गंगाराम जी की आरती (Baba Gangaram Ji Ki Aarti) करते हैं।

बाबा गंगाराम जी को लेकर एक कथा है कि इन्होने बालक रूप में ही हिसार-भिवानी मार्ग पर स्थित लोहारी जाटू गाँव में समाधि ले ली थी। साथ ही यह भी कहा था कि जो भी व्याक्ति यहाँ आकर उनकी पूजा करेगा या मत्था टेकेगा, तो वे अवश्य ही उसकी हर कामना को पूरा करेंगे। उसके बाद से ही दूर-दूर से उनके भक्त अपना सिर झुकाने वहां आने लगे हैं।

आज के इस लेख में आपको बाबा गंगाराम आरती अर्थ सहित पढ़ने को मिलेगी ताकि आप उसका महत्व अच्छे से समझ सकें। इसके साथ ही आपको बाबा गंगाराम की आरती (Baba Gangaram Ki Aarti) पढ़ने के लाभ भी जानने को मिलेंगे। तो आइये सबसे पहले पढ़ते हैं गंगाराम आरती।

Baba Gangaram Ji Ki Aarti | बाबा गंगाराम जी की आरती

जय हो गंगाराम बाबा जय हो गंगाराम।
कष्ट निवारण मंगल दायक हो सब सुख के धाम

जय हो गंगाराम बाबा जय हो गंगाराम।
सच्चे मन से ध्यान धरे जो उनके सारो नाम।
धन-वैभव वह सब सुख पाता जाने जगत तमाम

जय हो गंगाराम बाबा जय हो गंगाराम।
प्रातःकाल थारी करां वन्दना लेकर थारो नाम।
चन्दन पुष्प चढ़ावा थारे और करां प्रणाम

जय हो गंगाराम बाबा जय हो गंगाराम।
रोग शोक काटो थे सबका बसो झुंझुनू धाम।
आ मन्दिर जो दर्शन करसी पासी सुख सन्तान

जय हो गंगाराम बाबा जय हो गंगाराम।
देवलोक में आप विराजो सारे जग में हो महान।
जो कोई सुमिरण करे आपका हो निश्चय कल्याण

जय हो गंगाराम बाबा जय हो गंगाराम।
श्रद्धा भाव जो मन में राखे धरे आपका ध्यान।
उसकी रक्षा आप करो नित हो करुणा के धाम

जय हो गंगाराम बाबा जय हो गंगाराम।
म्हें हां बालक थारा बाबा म्हानै नही कुछ ज्ञान।
हाथ जोड़कर विनती करां म्हें हां भोला नादान

जय हो गंगाराम बाबा जय हो गंगाराम।
सुख सम्पत्ति के देने वाले सदा करो कल्याण।
भूल-चूक म्हारी माफ करो थे देव बड़े बलवान

जय हो गंगाराम बाबा जय हो गंगाराम।

Baba Gangaram Ki Aarti | बाबा गंगाराम की आरती – अर्थ सहित

जय हो गंगाराम बाबा जय हो गंगाराम।
कष्ट निवारण मंगल दायक हो सब सुख के धाम॥

हे बाबा गंगाराम!! आपकी जय हो, जय हो। आप हम सभी के कष्टों को दूर करने वाले, मंगल करने वाले और सभी को सुख पहुँचाने वाले हैं।

सच्चे मन से ध्यान धरे जो उनके सारो नाम।
धन-वैभव वह सब सुख पाता जाने जगत तमाम॥

जो कोई भी सच्चे मन से आपका नाम लेता है, उसके सभी काम बन जाते हैं। उसे इस संसार में सभी तरह का सुख मिलता है, धन की प्राप्ति होती है और उसका यश बढ़ता है।

प्रातःकाल थारी करां वन्दना लेकर थारो नाम।
चन्दन पुष्प चढ़ावा थारे और करां प्रणाम॥

हम सभी सुबह जल्दी उठ कर पूजा की थाली लेकर आपकी पूजा-अर्चना करते हैं। हम आपको चंदन, पुष्प चढ़ाते हैं और आपको प्रणाम करते हैं।

रोग शोक काटो थे सबका बसो झुंझुनू धाम।
आ मन्दिर जो दर्शन करसी पासी सुख सन्तान॥

आप झुंझुनू नगरी में बसते हैं और हम सभी के रोग व दुःख को समाप्त कर देते हैं। जो भी आपके मंदिर में जाकर आपके दर्शन कर लेता है, उसे बिना किसी संकट के संतान प्राप्ति होती है।

देवलोक में आप विराजो सारे जग में हो महान।
जो कोई सुमिरण करे आपका हो निश्चय कल्याण॥

आप देव लोक में विराजते हो और इस जगत में सबसे महान हो। जो कोई भी आपका ध्यान करता है, उसका निश्चित रूप से ही कल्याण हो जाता है।

श्रद्धा भाव जो मन में राखे धरे आपका ध्यान।
उसकी रक्षा आप करो नित हो करुणा के धाम॥

जो कोई भी आपके प्रति श्रद्धा भाव रखता है और आपका ध्यान करता है, आप स्वयं उसकी रक्षा करते हैं और उस पर अपनी दया दृष्टि बनाये रखते हैं।

म्हें हां बालक थारा बाबा म्हानै नही कुछ ज्ञान।
हाथ जोड़कर विनती करां म्हें हां भोला नादान॥

हे बाबा गंगाराम! मैं तो आपका ही बालक हूँ और मुझे ज्यादा कुछ ज्ञान नहीं है। मैं आपके सामने हाथ जोड़ कर विनती करता हूँ और मैं तो बहुत ही नादान व भोला भाला सा व्यक्ति हूँ।

सुख सम्पत्ति के देने वाले सदा करो कल्याण।
भूल-चूक म्हारी माफ करो थे देव बड़े बलवान॥

हे बाबा गंगाराम!! आप हमें सुख-संपत्ति देकर हमारा कल्याण करें। यदि हमसे कोई भूल हो गयी है तो वह आप हमें अज्ञानी समझ कर क्षमा कर दीजिये।

बाबा गंगाराम की आरती का महत्व

जब भी किसी महापुरुष, कुल देवता, ईश्वर, संत इत्यादि के ऊपर आरती लिखी जाती है तो उस आरती का मुख्य उद्देश्य उसके माध्यम से उस व्यक्ति या महापुरुष के बारे में संक्षेप में संपूर्ण जानकारी दे देना होता है। यही बात बाबा गंगाराम आरती से प्रतीत होती है क्योंकि आपको गंगाराम आरती पढ़ कर यह अवश्य ही ज्ञात हो गया होगा कि आखिरकार क्यों गंगाराम जी की महत्ता इतनी अधिक है।

दरअसल बालक गंगाराम आरती के माध्यम से बाबा गंगाराम की महत्ता, गुणों, प्रसिद्धि, चमत्कारिक शक्तियों इत्यादि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी है। यही कारण है कि बाबा गंगाराम जी की आरती की महत्ता इतनी बढ़ जाती है। उनकी शक्तियों व गुणों को देखते हुए ही दूर-दूर से भक्त उनकी समाधि पर पहुँचते हैं और वहां जाकर मत्था टेकते हैं।

बाबा गंगाराम जी की आरती के लाभ

यदि आप नियमित रूप से बाबा गंगाराम आरती का पाठ करते हैं और उनमें अपनी आस्था रखते हैं तो अवश्य ही उनकी कृपा दृष्टि आप पर रहती है। जो भी भक्त सच्चे मन से बाबा गंगाराम की सेवा करता है और उनकी प्रसिद्धि का बखान करता है, उसके और उसके परिवार के सभी तरह के संकट दूर हो जाते हैं। साथ ही बालक गंगाराम को गाय माता का बहुत बड़ा भक्त कहा जाता है।

ऐसे में यदि आप बाबा गंगाराम का ध्यान कर रहे हैं तो गाय माता भी आपसे बहुत प्रसन्न होती है और आपके घर को धन-धान्य से भर देती है। सभी तरह के देवी-देवताओं का आशीर्वाद भी आपको मिलता है जो बाबा गंगाराम जी की आरती (Baba Gangaram Ji Ki Aarti) को पढ़ने का मुख्य लाभ है। साथ ही आपको वर्ष में एक ना एक बार बाबा गंगाराम जी की समाधि पर जाकर मत्था टेकना चाहिए और श्रद्धा सुमन अर्पित करने चाहिए।

नोट: यदि आप वैदिक ज्ञान 🔱, धार्मिक कथाएं 🕉️, मंदिर व ऐतिहासिक स्थल 🛕, भारतीय इतिहास, शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य 🧠, योग व प्राणायाम 🧘‍♂️, घरेलू नुस्खे 🥥, धर्म समाचार 📰, शिक्षा व सुविचार 👣, पर्व व उत्सव 🪔, राशिफल 🌌 तथा सनातन धर्म की अन्य धर्म शाखाएं ☸️ (जैन, बौद्ध व सिख) इत्यादि विषयों के बारे में प्रतिदिन कुछ ना कुछ जानना चाहते हैं तो आपको धर्मयात्रा संस्था के विभिन्न सोशल मीडिया खातों से जुड़ना चाहिए। उनके लिंक हैं:

अन्य संबंधित लेख:

Recommended For You

लेखक के बारें में: कृष्णा

सनातन धर्म व भारतवर्ष के हर पहलू के बारे में हर माध्यम से जानकारी जुटाकर उसको संपूर्ण व सत्य रूप से आप लोगों तक पहुँचाना मेरा उद्देश्य है। यदि किसी भी विषय में मुझ से किसी भी प्रकार की कोई त्रुटी हो तो कृपया इस लेख के नीचे टिप्पणी कर मुझे अवगत करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *