दशहरा की शुभकामनाएं कैसे लिखें? पढ़ें 10 स्टेटस और एक कविता

Dussehra Wishes In Hindi

आज हम आपको दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं (Dussehra Wishes In Hindi) देने से संबंधित स्टेटस और एक प्यारी सी कविता देंगे। दशहरा का त्यौहार हर वर्ष बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता हैं क्योंकि इसी दिन भगवान श्रीराम ने पापी रावण का सेना सहित अंत कर दिया था। यह बुराई पर अच्छाई का प्रतीक हैं। इसलिये सभी लोग इस दिन अपने घरो से बाहर निकलते हैं तथा एक-दूसरे को बधाई देते हैं।

आजकल सोशल मीडिया का भी जमाना हैं तथा सभी लोग एक-दूसरे को उस पर विश (Dussehra Quotes In Hindi) करते हैं या अपने स्टेटस इत्यादि में डालते हैं जैसे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, इत्यादि। यदि आप भी दशहरा पर पोस्ट या विश करने के लिए स्टेटस, बधाई संदेश, शायरी इत्यादि ढूँढ रहे हैं तो आज हम आपकी इसमें सहायता करेंगे। साथ ही आपको इस पर्व से जुड़ी एक कविता भी बताएँगे।

Dussehra Wishes In Hindi | दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं

वैसे तो दशहरा पर शुभकामनाएं देने के लिए आपको एक नहीं सैकड़ों पोस्ट मिल जाएँगी। ऐसे में आज हमने आपके लिए उन सैकड़ों में से कुछ चुनिंदा पोस्ट को चुना है जिन्हें आप सोशल मीडिया पर अपने स्टेटस के तौर पर लगा सकते हैं। आइए पढ़ें Dashara Ki Shubhkamnaye देने से संबंधित इन पोस्ट्स को।

#1. बढ़ गया हैं इस देश पर अत्याचार बहुत,

अब इसका कोई न कोई उपाय करना ही होगा,

करने अंत अधर्मी रावण का,

श्रीहरि को फिर इस धरती पर आना ही होगा।

#2. रावण कल भी था,

रावण आज भी हैं,

प्रतीक्षा तो हैं अपने अंदर के राम को जगाने की,

जिस दिन वो जाग गया,

उस दिन मन मंदिर हो जाएगा।

#3. दशहरा का अर्थ केवल पापी रावण का अंत नही,

अपितु श्रीराम की तपस्या भी हैं,

दुष्ट पापी का आंतक तो सभी ने देख लिया,

लेकिन जिसने श्रीराम के धैर्य व मर्यादा को पहचान लिया,

वही दशहरे का मूल जान गया।

#4. बुराई चाहे कितनी भी बड़ी हो जाए,

एक न एक दिन उसका अंत होना ही हैं,

इसलिये अंदर का रावण कितना भी शक्तिशाली हो जाए,

एक न एक दिन श्रीराम आने ही हैं।

#5. जो करे रावण का महिमामंडन,

वे अपनी ही बहन-बेटियों का क्या सम्मान करेंगे,

जिनके घर पूजे जाते हैं श्रीराम,

उनके लिए तो परायी स्त्री भी बहन होगी।

#6. श्रीराम को समझना बहुत आसान हैं,

लेकिन अपनाना उतना ही मुश्किल,

इस कलयुग में उनका एक गुण भी अपना लिया,

तो जीवन कभी नहीं रहेगा जटिल।

#7. दशहरे पर श्रीराम का एक ही संदेश था,

अच्छाई के सामने अपने मस्तक झुका लो,

तो वही बुराई का अस्त्र उठाकर मस्तक काट दो।

#8. राम एक मर्यादा हैं तो रावण दृष्टता,

राम एक शालीनता हैं तो रावण अश्लीलता,

राम एक धैर्य हैं तो रावण हठधर्मिता,

राम एक जननायक हैं तो रावण एक क्रूरता।

#9. बाहर के रावण को तो जला दोगे,

लेकिन जो भीतर का रावण हैं उसे कब मारोगे?

सही आवश्यकता अंदर के रावण को मारने की हैं,

तब सही अर्थो में दशहरा सिद्ध होगा।

#10. इस दशहरा…

केवल बुराई को पहचानना ही हमारा लक्ष्य न हो,

उसका अंत कैसे किया जाए यह हमारा लक्ष्य हो।

इस तरह से आज आपने दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं (Dussehra Wishes In Hindi) देने से संबंधित कुल दस तरह की पोस्ट पढ़ ली है। आप इनमें से किसी भी एक को अपनी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं या अपने जानने वालों को भेज सकते हैं।

Dashara Ki Shubhkamnaye | दशहरा की शुभकामनाएं – कविता

अब हम आपको दशहरा की शुभकामाएं भेजने से संबंधित एक सुंदर सी कविता देने जा रहे हैं। इस कविता का शीर्षक है “कहां हो राम?? आ गए मेरे राम”। आशा है कि आपको हमारी लिखी यह कविता पसंद आएगी।

कहां हो राम?? आ गए मेरे राम!!

आंतक रुपी साया इस धरती पर छाया,

बर्बाद कर दिए लाखों मंदिर और गुरुकुल,

हे राम!! आपकी जन्मभूमि भी नहीं छोड़ी,

इन अधर्मियों का पाप हो रहा अविराम,

कहाँ हो राम? कहाँ हो तुम मेरे राम?

लज्जा बचाई तुमने माता सीता की,

अपहरण करने पर ही पूरी लंका जला डाली,

आज स्त्री जल रही तेजाब से,

पीड़ित हैं वो बलात्कार से,

नही रुक रहे उन पर अभी लांछन,

कहाँ हो राम? कहाँ हो तुम मेरे राम?

प्रकृति का मोल तुमने बताया था,

चौदह वर्ष वन में रहे लेकिन उसकी संपदा को कोई नुकसान नही पहुँचाया था,

अब प्रकृति वैसी नही रही,

अब तो आकाश में तारे भी मुश्किल से दिखते,

हो गया जल प्रदूषित,

हो गयी वायु भी दूषित,

कहाँ हो राम? कहाँ हो तुम मेरे राम?

अयोध्यावासियों ने चौदह वर्ष का विरह सहा,

हमे कब तक प्रतीक्षा करवाओगे?

प्रतीक्षा हमने तब भी की थी,

प्रतीक्षा हम आज भी कर रहे हैं,

लो देखो हो गया गगन भगवा,

चली पड़ी तेज हवाएं,

वो देखो राम.. आ गए मेरे राम!!

प्रतीक्षा की वर्षों जिसकी हम सबने,

अयोध्यापति राम, आ गए मेरे राम!!

अधर्म पर धर्म की विजय तब भी हुई थी और आज भी होगी,

असत्य पर सत्य की विजय तब भी हुई थी व आज भी होगी,

धर्म हेतु वचन निभाने मेरे राम, आ गए राम

कहाँ हो राम? आ गए मेरे राम!!

इस तरह से आज आपने दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं (Dussehra Quotes In Hindi) देने से संबंधित विभिन्न तरह के स्टेटस व कविता को पढ़ लिया है। आशा है कि आपको यह पसंद आई होगी। तो आप इनमें से किसे पोस्ट करने जा रहे हैं? नीचे कमेंट करके हमें अवश्य बताइएगा।

दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं देने से संबंधित प्रश्नोत्तर

प्रश्न: दशहरा की शुभकामनाएं कैसे लिखें?

उत्तर: आज के इस लेख में हमने दशहरा की शुभकामनाएं लिखने से संबंधित कुल दस तरह के स्टेटस आइडियाज दिए है इसी के साथ ही एक प्यारी सी कविता दी गई है जिसे आपको पढ़ना चाहिए

प्रश्न: दशहरा की किसी को विश कैसे करें?

उत्तर: यदि आप अपने जानने वालों को दशहरा की विश भेजना चाहते हैं तो आपको हमारा लिखा यह लेख पढ़ना चाहिए इस लेख में हमने कुल 10 स्टेटस व एक कविता दी है

प्रश्न: दशहरा की बधाई कैसे दें?

उत्तर: दशहरा की बधाई देने के लिए आप अपने मित्रों या रिश्तेदारों को एक अच्छी सी कविता भेज सकते हैं या फिर उन्हें अच्छा सन संदेश दे सकते हैं यह दोनों ही हमने इस लेख में दिया है जिसे आपको पढ़ना चाहिए

प्रश्न: दशहरा कोट्स विश कैसे करें?

उत्तर: दशहरा कोट्स विश करने के लिए एक अच्छा सा स्टेटस लिखकर उसे पोस्ट करें इसके बारे में हमने अपने इस लेख में बताया है जिसे आपको पढ़ना चाहिए

नोट: यदि आप वैदिक ज्ञान 🔱, धार्मिक कथाएं 🕉️, मंदिर व ऐतिहासिक स्थल 🛕, भारतीय इतिहास, शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य 🧠, योग व प्राणायाम 🧘‍♂️, घरेलू नुस्खे 🥥, धर्म समाचार 📰, शिक्षा व सुविचार 👣, पर्व व उत्सव 🪔, राशिफल 🌌 तथा सनातन धर्म की अन्य धर्म शाखाएं ☸️ (जैन, बौद्ध व सिख) इत्यादि विषयों के बारे में प्रतिदिन कुछ ना कुछ जानना चाहते हैं तो आपको धर्मयात्रा संस्था के विभिन्न सोशल मीडिया खातों से जुड़ना चाहिए। उनके लिंक हैं:

अन्य संबंधित लेख:

Recommended For You

लेखक के बारें में: कृष्णा

सनातन धर्म व भारतवर्ष के हर पहलू के बारे में हर माध्यम से जानकारी जुटाकर उसको संपूर्ण व सत्य रूप से आप लोगों तक पहुँचाना मेरा उद्देश्य है। यदि किसी भी विषय में मुझ से किसी भी प्रकार की कोई त्रुटी हो तो कृपया इस लेख के नीचे टिप्पणी कर मुझे अवगत करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *