राम मंदिर समाचार (Ram Mandir News): अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरो पर है। इसके लिए 16 जनवरी से ही कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे जो 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के साथ संपूर्ण होंगे। इस कार्यक्रम के यजमान देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी होंगे जिनके द्वारा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी।
ऐसे में नरेंद्र मोदी जी ने प्राण प्रतिष्ठा (Narendra Modi Ram Mandir) से पहले जो भी धार्मिक प्रक्रिया या अनुष्ठान करने आवश्यक होते हैं, उसके बारे में राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से जानकारी मांगी है। वे नहीं चाहते हैं कि बिना संपूर्ण प्रक्रिया के वे प्राण प्रतिष्ठा जैसे बड़े समारोह में भाग लें। ऐसे में एक यजमान को प्राण प्रतिष्ठा से पहले जिस धार्मिक प्रक्रिया का पालन करना होता है, उसकी संपूर्ण जानकारी मोदी जी ने मंदिर ट्रस्ट से मांगी है।
प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे धार्मिक प्रोटोकॉल का पालन
राम मंदिर निर्माण समिति के प्रमुख नृपेंद्र मिश्रा जी ने जानकारी देते हुए बताया है कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मंदिर ट्रस्ट व संबंधित आचार्यों से बात की और इस बारे में जानकारी मांगी। दरअसल किसी भी यजमान को यदि प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेना होता है और जिस दिन यह कार्यक्रम होना होता है तो उस दिन से पहले उसे कई धार्मिक क्रियाओं से गुजरना होता है।
ऐसे में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में उनकी ओर से किसी तरह की कमी ना रहने पाए, इसके लिए वे अभी से ही तैयारी करने में लग गए हैं। इसके लिए जो भी व्रत करने हैं, किसी चीज़ का त्याग करना है या कुछ अन्य धार्मिक प्रक्रिया करनी है, उसे करने की प्रतिबद्धता मोदी जी (Narendra Modi Ram Mandir) की और से दिखायी गयी है।
मोदी जी रख रहे हरेक चीज़ का ध्यान
इसी के साथ ही नरेंद्र मोदी जी के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Ram Mandir Pran Pratishtha) के लिए हरेक बारीक चीज़ का अध्ययन किया जा रहा है। वे इस दिन को भारतीय इतिहास के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन मानते हैं और ऐसे में वे अपनी ओर से किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रखना चाहते हैं।
यही कारण है कि उन्होंने पहले ही मंदिर ट्रस्ट को यह बता दिया है कि उन्हें प्राण प्रतिष्ठा से पहले जिस भी धार्मिक प्रोटोकॉल का पालन करना है, उसके लिए वे पूरी तरह से तैयार हैं। इसी के साथ ही प्राण प्रतिष्ठा के लिए जो भी तैयारियां की जा रही है, उसकी निगरानी भी स्वयं नरेंद्र मोदी जी के द्वारा हर दिन की जा रही है।
नोट: यदि आप वैदिक ज्ञान 🔱, धार्मिक कथाएं 🕉️, मंदिर व ऐतिहासिक स्थल 🛕, भारतीय इतिहास, शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य 🧠, योग व प्राणायाम 🧘♂️, घरेलू नुस्खे 🥥, धर्म समाचार 📰, शिक्षा व सुविचार 👣, पर्व व उत्सव 🪔, राशिफल 🌌 तथा सनातन धर्म की अन्य धर्म शाखाएं ☸️ (जैन, बौद्ध व सिख) इत्यादि विषयों के बारे में प्रतिदिन कुछ ना कुछ जानना चाहते हैं तो आपको धर्मयात्रा संस्था के विभिन्न सोशल मीडिया खातों से जुड़ना चाहिए। उनके लिंक हैं:
अन्य संबंधित लेख: