सरस्वती आरती (Saraswati Aarti): माँ सरस्वती को संगीत व विद्या की देवी माना गया है। यदि मनुष्य के पास शिक्षा या बुद्धि का ही अभाव होगा तो वह कभी भी प्रगति नहीं कर सकता है। यही कारण है कि हर छात्र के द्वारा मुख्यतया माँ सरस्वती की पूजा की जाती है। यहाँ तक कि हम शिक्षा से जुड़ी हरेक वस्तु को माँ सरस्वती का ही रूप मानते हैं। ऐसे में यदि हम प्रतिदिन सरस्वती आरती का पाठ करेंगे तो यह बहुत ही शुभकारी होता है।
इसी के साथ ही हम आपको सरस्वती आरती इन हिंदी PDF (Saraswati Aarti PDF) फाइल और इमेज भी देंगे। ऐसे में आपको आगे भी सरस्वती आरती का पाठ करना हो तो आप इसे डाउनलोड कर अपने मोबाइल में सेव कर सकते हैं। आइए सबसे पहले पढ़ते हैं सरस्वती जी की आरती।
Saraswati Aarti | सरस्वती आरती
जय सरस्वती माता, मैया जय सरस्वती माता।
सद्गुण वैभवशालिनी, त्रिभुवन विख्याता॥
जय सरस्वती माता॥
चन्द्रवदनि पद्मासिनि, द्युति मंगलकारी।
सोहे शुभ हंस सवारी, अतुल तेजधारी॥
जय सरस्वती माता॥
बाएं कर में वीणा, दाएं कर माला।
शीश मुकुट मणि सोहे, गल मोतियन माला॥
जय सरस्वती माता॥
देवी शरण जो आए, उनका उद्धार किया।
पैठी मंथरा दासी, रावण संहार किया॥
जय सरस्वती माता॥
विद्या ज्ञान प्रदायिनि, ज्ञान प्रकाश भरो।
मोह अज्ञान और तिमिर का, जग से नाश करो॥
जय सरस्वती माता॥
धूप दीप फल मेवा, माँ स्वीकार करो।
ज्ञानचक्षु दे माता, जग निस्तार करो॥
जय सरस्वती माता॥
माँ सरस्वती की आरती, जो कोई जन गावे।
हितकारी सुखकारी, ज्ञान भक्ति पावे॥
जय सरस्वती माता, मैया जय सरस्वती माता।
सद्गुण वैभवशालिनी, त्रिभुवन विख्याता॥
जय सरस्वती माता॥
सरस्वती आरती इमेज
यह रही सरस्वती आरती की इमेज:
यदि आप मोबाइल में इसे देख रहे हैं तो इमेज पर क्लिक करके रखिए। उसके बाद आपको इमेज डाउनलोड करने का विकल्प मिल जाएगा। वहीं यदि आप लैपटॉप या कंप्यूटर में इसे देख रहे हैं तो इमेज पर राईट क्लिक करें। इससे आपको इमेज डाउनलोड करने का विकल्प मिल जाएगा।
सरस्वती आरती इन हिंदी PDF | Saraswati Aarti PDF
अब हम Saraswati Aarti PDF फाइल भी आपके साथ साझा कर देते हैं।
यह रहा उसका लिंक: सरस्वती आरती इन हिंदी PDF
ऊपर आपको लाल रंग में सरस्वती आरती इन हिंदी PDF फाइल का लिंक दिख रहा होगा। आपको बस उस पर क्लिक करना है और उसके बाद आपके मोबाइल या लैपटॉप में पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। फिर आपके सिस्टम में इनस्टॉल एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर के हिसाब से डाउनलोड करने का विकल्प भी ऊपर ही मिल जाएगा।
निष्कर्ष
आज के इस लेख के माध्यम से आपने सरस्वती आरती (Saraswati Aarti) पढ़ ली है। यदि आपको सरस्वती आरती इन हिंदी PDF फाइल या इमेज डाउनलोड करने में किसी तरह की समस्या आती है या आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं। हम जल्द से जल्द आपके प्रश्न का उत्तर देने का प्रयास करेंगे।
सरस्वती आरती से संबंधित प्रश्नोत्तर
प्रश्न: माता सरस्वती के सरल मंत्र क्या है?
उत्तर: माता सरस्वती के सरल मंत्र “ॐ ऐं ह्रीं क्लीं महासरस्वती देव्यै नमः” है।
प्रश्न: सरस्वती नमस्तुभ्यं यह कौन सा मंत्र है?
उत्तर: सरस्वती नमस्तुभ्यं सरस्वती माता का मंत्र है जिसके द्वारा उनकी आराधना की जाती है।
प्रश्न: विद्या प्राप्ति के लिए कौन सा मंत्र?
उत्तर: विद्या प्राप्ति के लिए “ॐ ऐं वाग्देव्यै च विद्महे कामराजाय धीमहि” मंत्र है।
प्रश्न: सरस्वती देवी का दूसरा नाम क्या है?
उत्तर: सरस्वती देवी का दूसरा नाम ब्रह्माणी, सौम्या, वाची इत्यादि है।
नोट: यदि आप वैदिक ज्ञान 🔱, धार्मिक कथाएं 🕉️, मंदिर व ऐतिहासिक स्थल 🛕, भारतीय इतिहास, शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य 🧠, योग व प्राणायाम 🧘♂️, घरेलू नुस्खे 🥥, धर्म समाचार 📰, शिक्षा व सुविचार 👣, पर्व व उत्सव 🪔, राशिफल 🌌 तथा सनातन धर्म की अन्य धर्म शाखाएं ☸️ (जैन, बौद्ध व सिख) इत्यादि विषयों के बारे में प्रतिदिन कुछ ना कुछ जानना चाहते हैं तो आपको धर्मयात्रा संस्था के विभिन्न सोशल मीडिया खातों से जुड़ना चाहिए। उनके लिंक हैं:
अन्य संबंधित लेख: