Ram Mandir News: अमेरिका के न्यूयॉर्क में टाइम्स स्क्वायर पर लाइव दिखेगा प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम

Ram Mandir

राम मंदिर समाचार (Ram Mandir News): 22 जनवरी को जब अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा होगा तो उस समय इसका सीधा प्रसारण अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में प्रसिद्ध टाइम्स स्क्वायर पर भी लाइव दिखाया जाएगा। आपको बता दें कि टाइम्स स्क्वायर अमेरिका के प्रमुख शहर न्यूयॉर्क के मेनहट्टन में एक विज्ञापन बोर्ड है जो पूरे विश्व में प्रसिद्ध है।

ऐसे में अमेरिका में रह रहे भारतवंशी समुदाय के लोगों ने इसके लिए सभी इंतेज़ाम पहले ही कर लिए हैं और सभी आवश्यक अनुमतियाँ भी ले ली है। 22 जनवरी के दिन को टाइम्स स्क्वायर (Times Square Ram Mandir) को पूरी तरह से बुक कर लिया गया है। जब अयोध्या में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा रामलला मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही होगी तो उसका सीधा प्रसारण टाइम्स स्क्वायर पर किया जाएगा।

अब टाइम्स स्क्वायर पर दिखेगा प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम

अमेरिका में रह रहा भारतीय समुदाय बहुत ही प्रभावी है। उनका वहां की राजनीति में भी बहुत ज्यादा वर्चस्व है। अमेरिका में रह रहे किसी अन्य देश के समुदाय का वहां पर और वहां की राजनीति पर इतना प्रभाव नहीं है जितना भारतीय समुदाय का है। इसका उदाहरण आप अमेरिका की वर्तमान उपराष्ट्रपति कमरा हैरिस से ले सकते हैं या फिर आने वाले चुनावों में राष्ट्रपति की दौड़ में शामिल कई भारतीय लोगों के नामों को देखकर भी जान सकते हैं।

22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम (Times Square Pran Pratishtha) के लिए पूरे देश में ही उत्साह है और अब इसका जोश विदेशों में भी देखने को मिल रहा है। जहाँ एक ओर, देश में जगह-जगह 22 जनवरी के दिन को भव्य बनाने के लिए कई तरह के आयोजन किये जा रहे हैं और इसके लिए बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगायी जा रही है तो दूसरी ओर, अमेरिका में रह रहे हिन्दुओं ने भी अपने लिए इंतेज़ाम कर लिए हैं।

इसके लिए 22 जनवरी के दिन टाइम्स स्क्वायर की स्क्रीन (Times Square Ram Mandir) को पूरी तरह से बुक कर लिया गया है ताकि प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण वहां पर किया जा सके। इसके माध्यम से पूरे विश्व में प्राण प्रतिष्ठा की धूम मचने वाली है।

हर भारतीय दूतावास पर भी होगा प्रसारण

केवल अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर पर ही प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण नहीं होगा बल्कि भारत सरकार ने हरेक भारतीय दूतावास को यह आदेश जारी कर दिया है कि 22 जनवरी के दिन भारत के हरेक दूतावास पर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण किया जाएगा।

इसके लिए हरेक दूतावास के बाहर एक बड़ी स्क्रीन लगायी जाएगी और वहां पर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण (Ram Mandir Pran Pratishtha Live Telecast) होगा। यह विदेशों तक राम मंदिर के लिए क्या कुछ संघर्ष किया गया था और किस तरह से श्रीराम हर भारतीय के लिए महत्व रखते हैं, उसे दिखाने का काम करेगा।

हरेक बूथ पर भी होगा सीधा प्रसारण

विदेशों में तो प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण होगा ही लेकिन इसी के साथ ही देशभर के हरेक बूथ स्तर पर भी इसका सीधा प्रसारण करने का काम तेजी के साथ चल रहा है। इसके लिए सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को एक आदेश जारी कर दिया है और उन्हें बूथ स्तर पर सक्रिय होने को कहा है।

उन्हें कहा गया है कि 22 जनवरी से पहले-पहले देश के हरेक बूथ पर एक बड़ी स्क्रीन लगायी जाए ताकि वहां पर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम (Ram Mandir Pran Pratishtha Live Telecast) का लाइव प्रसारण किया जा सके। ऐसे में हर कोई अभी से अपने-अपने स्तर पर तैयारियां करने में जुट गया है। संपूर्ण विश्व के लिए 22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक रहने वाला है जिसके हम सभी साक्षी बनने जा रहे हैं।

नोट: यदि आप वैदिक ज्ञान 🔱, धार्मिक कथाएं 🕉️, मंदिर व ऐतिहासिक स्थल 🛕, भारतीय इतिहास, शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य 🧠, योग व प्राणायाम 🧘‍♂️, घरेलू नुस्खे 🥥, धर्म समाचार 📰, शिक्षा व सुविचार 👣, पर्व व उत्सव 🪔, राशिफल 🌌 तथा सनातन धर्म की अन्य धर्म शाखाएं ☸️ (जैन, बौद्ध व सिख) इत्यादि विषयों के बारे में प्रतिदिन कुछ ना कुछ जानना चाहते हैं तो आपको धर्मयात्रा संस्था के विभिन्न सोशल मीडिया खातों से जुड़ना चाहिए। उनके लिंक हैं:

अन्य संबंधित लेख:

Recommended For You

लेखक के बारें में: कृष्णा

सनातन धर्म व भारतवर्ष के हर पहलू के बारे में हर माध्यम से जानकारी जुटाकर उसको संपूर्ण व सत्य रूप से आप लोगों तक पहुँचाना मेरा उद्देश्य है। यदि किसी भी विषय में मुझ से किसी भी प्रकार की कोई त्रुटी हो तो कृपया इस लेख के नीचे टिप्पणी कर मुझे अवगत करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *