Ram Mandir Pran Pratishtha Timing | राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का समय

Ram Mandir

राम मंदिर शुभ मुहूर्त (Ram Mandir Shubh Muhurat): राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का समय जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे ही भक्तों के मन की धड़कन भी बढ़ती जा रही है। यह तो हम सभी को पता है कि 22 जनवरी 2024 के दिन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी।

हालाँकि बहुत से भक्तों को अभी भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त (Ram Mandir Pran Pratishtha Shubh Muhurat) नहीं पता है। तो अब हम आपको बात दें कि रामलला मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए जो समय (Ram Mandir Pran Pratishtha Timing) निकाला गया है, उसे संजीवनी मुहूर्त माना जाता है। यह काशी के विद्वान पंडित गणेश्वर शास्त्री जी के द्वारा निकाला गया है। इस मुहूर्त की अवधि केवल 84 सेकंड की है जिस दौरान राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा शुभ मुहूर्त (Ram Mandir Pran Pratishtha Shubh Muhurat)

राम मंदिर में 22 जनवरी के दिन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए जो शुभ मुहूर्त निकाला गया है, वह बहुत ही उत्तम समय है। वह इसलिए क्योंकि पंडित गणेश्वर शास्त्री जी के द्वारा इसके लिए श्रीराम के पुनर्वसु नक्षत्र को ध्यान में रखा गया है और उसी के अनुसार ही शुभ मुहूर्त का समय निर्धरित किया गया है।

रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लिए शुभ मुहूर्त 22 जनवरी 2024 को दोपहर के 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से  12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक के लिए ही (Ram Mandir Shubh Muhurat) रहेगा। इस मुहूर्त को संजीवनी मुहूर्त नाम दिया गया है क्योंकि यह सभी दोषों से मुक्त रहेगा।

अब इस मुहूर्त को संजीवनी मुहूर्त यूँ ही नहीं कहा जा रहा है बल्कि इसके पीछे कई कारण हैं। आइये राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का जो समय (Ram Mandir Subh Muhurat) निकाला गया है, उससे जुड़ी कुछ विशेषताएं जान लेते हैं।

  • यह मुहूर्त मृगशिरा नक्षत्र में संपन्न किया जाएगा अर्थात उस समय मृगशिरा नक्षत्र होगा।
  • इस समयकाल में सूर्य अभिजीत होने पर फलदायी सिद्ध होते हैं क्योंकि मृगशीर्ष नक्षत्र या मृगशिरा नक्षत्र का प्रभाव होगा।
  • संजीवनी मुहूर्त में दोष उत्पन्न करने वाले पाँचों बाण का प्रभाव नगण्य होगा जिन्हें हम रोग बाण, मृत्यु बाण, चोर बाण, अग्नि बाण और राज बाण के नाम से जानते हैं।
  • नवग्रहों में से 6 ग्रह बिल्कुल सही स्थिति में अपने ही घर में वास करेंगे जो कि एक शुभ योग है।
  • नवग्रहों में गुरु ग्रह मित्र ग्रह की भूमिका में रहेंगे जो नवांश में उच्च की भूमिका में रहने वाले हैं।
  • इस दौरान 16 वर्गों में से 10 वर्ग भी शुभ योग में हैं।
  • गुरु ग्रह के प्रभाव से सभी दोषों का भी शमन हो जाता है।
  • सूर्य ग्रह के मकर राशि में होने के कारण पौष मास का दोष भी नहीं लगेगा।
  • इस मुहूर्त में काल सर्प दोष की स्थिति भी नहीं बन रही है।

इस तरह से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त (Ram Mandir Pran Pratishtha Shubh Muhurat) अत्यंत शुभकारी व फलदायी रहने वाला है। हालाँकि यह अल्पावधि के लिए ही होगा लेकिन इसकी तैयारी पहले से ही कर दी जाएगी। फिर उस अल्पावधि में ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा नरेंद्र मोदी जी के हाथों मुख्य आचार्य करवा देंगे।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का समय (Ram Mandir Pran Pratishtha Timing)

अब यदि हम यह देखें कि राम मंदिर में रामलला की मूर्ति को स्थापित करने के लिए शुभ मुहूर्त में यजमान अर्थात नरेंद्र मोदी जी को कितना समय मिलने वाला है तो वह केवल 84 सेकंड का ही होगा। शुभ मुहूर्त की अवधि 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से  12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड (Ram Mandir Subh Muhurat) तक ही है। ऐसे में यह समयकाल केवल 84 सेकंड का ही होगा।

इसी दौरान मुख्य यजमान को वैदिक मंत्रों सहित आचार्य के समक्ष रामलला की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न करना होगा। इसके बाद उस मूर्ति में स्वयं श्रीराम का अंश विराजमान हो जाएगा और वह दिव्य रूप ले लेगी।

नोट: यदि आप वैदिक ज्ञान 🔱, धार्मिक कथाएं 🕉️, मंदिर व ऐतिहासिक स्थल 🛕, भारतीय इतिहास, शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य 🧠, योग व प्राणायाम 🧘‍♂️, घरेलू नुस्खें 🥥, धर्म समाचार 📰, शिक्षा व सुविचार 👣, पर्व व उत्सव 🪔, राशिफल 🌌 तथा सनातन धर्म की अन्य धर्म शाखाएं ☸️ (जैन, बौद्ध व सिख) इत्यादि विषयों के बारे में प्रतिदिन कुछ ना कुछ जानना चाहते हैं तो आपको धर्मयात्रा संस्था के विभिन्न सोशल मीडिया खातों से जुड़ना चाहिए। उनके लिंक हैं:

अन्य संबंधित लेख:

Recommended For You

लेखक के बारें में: कृष्णा

सनातन धर्म व भारतवर्ष के हर पहलू के बारे में हर माध्यम से जानकारी जुटाकर उसको संपूर्ण व सत्य रूप से आप लोगों तक पहुँचाना मेरा उद्देश्य है। यदि किसी भी विषय में मुझ से किसी भी प्रकार की कोई त्रुटी हो तो कृपया इस लेख के नीचे टिप्पणी कर मुझे अवगत करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *