वृषभ मासिक राशिफल सितंबर 2024 (Vrishabh Masik Rashifal September 2024)

Vrishabh Masik Rashifal 2024

हम सभी के मन में यह जिज्ञासा रहती है कि आने वाला महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है या वृषभ राशि सितंबर 2024 (Vrishabh Rashi September 2024 In Hindi) का महीना कैसा रहेगा। कई तरह के प्रश्न हमारे दिमाग में उठते हैं। जैसे कि वृषभ राशि वालों के लिए सितंबर का महीना कैसा रहेगा (Taurus September 2024 Horoscope In Hindi), व्यापार या नौकरी में उन्नति देखने को मिलेगी या नही या फिर नयी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा इत्यादि।

इसलिए धर्मयात्रा संस्था (DharmYaatra) ने आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभावों और उनकी चाल को देखते हुए वृषभ मासिक राशिफल सितंबर 2024 (Vrishabh Masik Rashifal September 2024) का सटीक आंकलन किया है ताकि आप उसी के अनुसार ही अपनी तैयारी कर सकें। आइए जानते हैं वृषभ राशि के लिए सितंबर 2024 का मासिक राशिफल।

To read this article in English, Click Here.

वृषभ राशि सितंबर 2024 (Vrishabh Rashi September 2024 In Hindi)

इस लेख में हमने वृषभ राशि सितंबर 2024 का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसके बारे में लिखा है। यहाँ पर सितंबर माह 2024 के लिए वृषभ राशि का राशिफल पारिवारिक, आर्थिक, करियर, शिक्षा, प्रेम तथा स्वास्थ्य के आधार पर दिया गया है। इससे आप यह जान पाएंगे कि आपको अपनी वृषभ राशि के राशिफल के अनुसार सितंबर महीने में क्या कुछ तैयारी करनी चाहिए।

यहाँ पर दिए गए वृषभ राशि सितंबर 2024 के राशिफल को ध्यान से पढ़ें और उसी के अनुसार ही अपनी तैयारी (September Masik Rashifal Vrishabh Rashi 2024) कीजिए। हालाँकि आपको यह भी सूचित किया जाता है कि दिया गया राशिफल सितंबर माह में वृषभ राशि पर पड़ने वाले प्रभावों को देखकर लिखा गया है, ना कि व्यक्ति विशेष के रूप में।

यदि आप अपनी वृषभ राशि के अनुसार साल 2024 के लिए सितंबर महीने का मासिक राशिफल जानने के साथ-साथ उसके लिए दैनिक या साप्ताहिक तौर पर भी राशिफल जानना चाहते हैं तो आप इस लिंक परक्लिक कर हमारी धर्मयात्रा संस्था के व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ सकते हैं। यहाँ पर आपको निम्नलिखित जानकारी जानने को मिलेगी:

  • हर राशि का विस्तृत वार्षिक राशिफल
  • हर राशि का विस्तृत मासिक राशिफल
  • साप्ताहिक रूप से राशिफल
  • प्रतिदिन के आधार पर दैनिक राशिफल
  • धर्म व संस्कृति से जुड़ी जानकारी
  • भारतवर्ष का संपूर्ण इतिहास

धर्मयात्रा के व्हाट्सऐप समूह से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें…

तो इस तरह से आप अपने जीवन में घटित हो सकने वाली हर एक चीज़ के बारे में जानकारी एकत्र कर लेंगे। तो अब देर ना करते हुए चलिए जानते हैं वृषभ राशि का मासिक राशिफल सितंबर 2024 के लिए।

  • पारिवारिक जीवन

यह माह आपके लिए बेचैनीभरा हो सकता है व किसी बात को लेकर आप उलझन की स्थिति में भी रहेंगे। ऐसे में कोई भी बात हो उसे अपने माता-पिता के साथ अवश्य साँझा करें या घर में किसी ऐसे सदस्य के साथ साँझा करें जिससे आपकी अच्छी बोलचाल है। इससे उस समस्या का समाधान निकलेगा तथा आपको निर्णय लेने में सहायता मिलेगी।

परिवार में सभी के साथ आपका संबंध मधुर रहेगा व किसी प्रकार की कोई समस्या नही होगी। माह के अंत में घर के काम से बाहर जाना होगा तथा इस दौरान कुछ नया अनुभव करने को भी मिलेगा।

  • व्यापार व नौकरी

इस माह आपके खर्चें बढ़ जायेंगे तथा व्यापार में भी कोई बड़ा खर्चा होने की संभावना है। ऐसे में कहीं भी निवेश करने से पूर्व उसकी उचित जाँच परख कर लें तभी कोई निर्णय लें। बाज़ार में किसी के साथ शत्रुता करने से बचें अन्यथा आपकी छवि को नुकसान पहुँच सकता है।

धर्मयात्रा के फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

राजनीति में रुचि रखने वाले लोगों को इस माह अपने व्यक्तित्व को निखारने की आवश्यकता है जो आगे चलकर उनके काम आएगी। नौकरी कर रहे लोग अपने बॉस की नज़र में आएंगे व उनके काम की प्रशंसा की जाएगी। किसी भी सहकर्मी के साथ किसी भी तरह के लड़ाई-झगड़े से कम से कम इस माह उचित दूरी बनाए रखें।

  • शिक्षा व करियर

शिक्षकों से आपको उचित मार्गदर्शन मिलेगा जो आपका करियर बनाने में सहायक होगा। यदि आप स्कूल में हैं तो इस माह आपको अपने सहपाठियों का भरपूर साथ मिलेगा जिससे आपकी आधे-अधूरे प्रोजेक्ट्स में सहायता होगी। कॉलेज में पढ़ रहे छात्र अपने लिए ऐसे विषयों में रुचि लेंगे जो भविष्य में उनका मार्ग प्रशस्त करेगा।

यदि आपकी शिक्षा पूर्ण हो चुकी है व नौकरी की तलाश में हैं तो इस माह नए अवसर मिल सकते हैं। ऐसे में किसी अवसर को हाथ से न जाने दें तथा उस पर काम करें। सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों को अपने लिए नए क्षेत्र में हाथ आजमाने का अवसर मिलेगा जिसमे वे रुचि भी लेंगे।

  • प्रेम जीवन

यदि आपका विवाह हो चुका है तो इस माह आपका अपने साथी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा होने की संभावना है। किसी बात को लेकर आप दोनों के बीच आपसी मतभेद हो सकते हैं जिससे आगे चलकर परेशानी आएगी। ऐसे में अपने व्यवहार पर नियंत्रण रखें तथा अहंकार को अपने ऊपर हावी न होने दें।

जो विवाह की प्रतीक्षा कर रहे हैं उन्हें इस माह अपने लिए विवाह का प्रस्ताव आ सकता है लेकिन आपके पिता इससे प्रसन्न नही होंगे। ऐसे में उनका परामर्श ध्यान से सुने।

  • स्वास्थ्य जीवन

यदि आपको पहले कभी भी पथरी की समस्या रह चुकी है या अभी भी पथरी है तो इस माह कम से कम पचास प्रतिशत लोगों को पथरी का दर्द उठने की संभावना है। ऐसे में पहले से ही डॉक्टर से चेकअप करवा लें और सभी उपचार करें अन्यथा एक दम से परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बाकि सभी लोगों को कोई गंभीर शारीरिक समस्या नही होगी।

मानसिक रूप से माह के तीसरे सप्ताह में नींद कम आने के कारण बेचैनी की समस्या हो सकती है। इसके लिए रात को सोने से पहले मध्यम आवाज का संगीत सुनेंगे तो स्थिति बेहतर होगी।

वृषभ राशि का लकी नंबर सितंबर 2024 (Vrishabh Rashi Ka Lucky Number September 2024)

सितंबर माह के लिए वृषभ राशि का शुभ अंक 7 रहेगा। इसलिए इस महीने 7 अंक को प्राथमिकता दें।

धर्मयात्रा के इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

वृषभ राशि का लकी कलर सितंबर 2024 (Vrishabh Rashi Ka Lucky Colour September 2024)

सितंबर माह के लिए वृषभ राशि का शुभ रंग केसरी रहेगा। इसलिए इस महीने केसरी रंग को प्राथमिकता दें।

इन बातों का ध्यान रखें (Vrishabh Rashi September 2024 In Hindi)

  • शरीर को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन योग अवश्य करें जिसमें मुख्यतया 10 मिनट के लिए ॐ मंत्र का जाप, 10 मिनट के लिए कपालभाती व 10 मिनट के लिए अनुलोम-विलोम है। इससे आपका शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य बिल्कुल सही रहेगा।
  • रात को सोने से पहले शांत व एकांत जगह में 10 से 20 मिनट के लिए ध्यान अवश्य लगाएं। इससे दो लाभ मिलते हैं, एक तो नींद अच्छी आती है व दूसरा अगले दिन आप तरोताजा अनुभव करते हैं। ध्यान लगाते समय आप मध्यम आवाज़ में शांत संगीत भी सुन सकते हैं।
  • हर मंगलवार सुबह के समय हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें या हनुमान मंदिर होकर आएं। इससे आप पर या आपके परिवार पर आया किसी भी प्रकार का संकट दूर होगा व हमेशा सुख-शांति बनी रहेगी।
  • घर के बाहर गाय माता व कुत्तों को प्रतिदिन भोजन अवश्य करवाएं। साथ ही घर की छत पर पक्षियों इत्यादि के लिए दाना-पानी भी रखें। जितनी यह पृथ्वी हमारी है उतनी ही उनकी भी है। प्रतिदिन उनको भोजन कराने से हमें पुण्य मिलता है व ग्रहों के दोष दूर होते हैं।
  • समय-समय पर अपने आसपास के निर्धनों की यथोचित सहायता करें व भूखे को भोजन अवश्य कराएं।

धर्मयात्रा टिप: यदि आप व्यापारी हैं और दुकान पर बैठते हैं तो माह के चौथे सप्ताह में अपने लेनदेन को लेकर सावधानी बरतें। इस दौरान आपके किसी अपने के द्वारा पैसों में हेराफेरी करने का प्रयास किया जाएगा। इसलिये इस चीज़ को लेकर पहले से ही सावधान रहें।

धर्मयात्रा के अन्य लेख:

लेखक के बारें में: कृष्णा

सनातन धर्म व भारतवर्ष के हर पहलू के बारे में हर माध्यम से जानकारी जुटाकर उसको संपूर्ण व सत्य रूप से आप लोगों तक पहुँचाना मेरा उद्देश्य है। यदि किसी भी विषय में मुझसे किसी भी प्रकार की कोई त्रुटी हो तो कृपया इस लेख के नीचे टिप्पणी कर मुझे अवगत करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.