राम मंदिर (Ram Mandir): जाने कौन है मुन्ना माली जिनके हाथों से बनी माला पहनेंगे रामलला

Ram Mandir

राम मंदिर (Ram Mandir): 22 जनवरी को होने वाले श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां पूरे देश में ही जोर शोर से चल रही है। हर कोई जानता है कि उस दिन का क्या महत्व है जिसके हम सभी साक्षी बनने जा रहे हैं किन्तु उन लोगों के लिए 22 जनवरी का महत्व और भी बढ़ जाता है जो प्रत्यक्ष रूप से इसमें योगदान दे रहे हैं।

इसी में एक है मुन्ना माली (Munna Mali Ram Janm Bhumi) जो बीते कई वर्षों से रामलला के लिए फूलों की माला बनाकर भेज रहा है। उनकी बनायी माला श्रीराम हर दिन पहनते हैं और अब 22 जनवरी के दिन जब पूरा देश रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का साक्षी बनेगा तब भी उन्हें मुन्ना माली की बनायी माला ही पहनाई जाएगी।

कौन है मुन्ना माली?

मुन्ना माली की दुकान श्रीराम जन्मभूमि से सटे दोराही कुवां मोहल्ले में है। यहाँ एक पतली सी गली में बने हुए मकान से ही मुन्ना माली अपनी फूलों की दुकान चलाते हैं। उनकी बनायी फूल मालाएं रामलला को आज से नहीं बल्कि बीते कई वर्षों से पहनाई जा रही है।

मुन्ना माली और उनकी माँ सुकृति देवी दोनों मिलकर रामलला के लिए फूलों की माला बनाने का काम करते हैं। इसमें उनकी बहन भी उनका साथ देती है। सुबह जल्दी ही माला बनाने का काम शुरू हो जाता है और 10 बजे तक लगभग 20 मालाएं राम मंदिर भेज दी जाती है।

कब से बना रहे हैं माला?

मुन्ना माली की माँ ने बताया कि यह उनकी तीसरी पीढ़ी है जो रामलला के लिए मालाएं बना रही है। पहले उनके ससुर को यह काम मिला था और उसके बाद यह अनवरत जारी है। उनके ससुर को उस समय इसके लिए महीने के 30 रुपये मिला करते थे। अब लगभग 1100 से 2100 रूपया मिलता है।

पहले मुन्ना माली के दादा ने इस काम को संभाला और फिर उसके पिता ने। अब यह मुन्ना माली और उनकी मां के द्वारा किया जा रहा है। मुन्ना माली ने कहा कि हमारी आगे आने वाली पीढ़ियां भी इसी तरह रामलला की सेवा करती रहेगी। इसे वे अपना और अपने परिवार का सौभग्य मानते हैं।

किस से बनाते हैं फूल माला?

अब अगर हम मुन्ना माली के द्वारा बनायी जा रही फूल माला को देखें तो उनके द्वारा यह फूल मालाएं गुलाब और गुलदाउदी के फूलों से बनायी जाती है। वैसे तो हर दिन उनके द्वारा पुष्प मालाएं राममंदिर पहुंचाई जाती है लेकिन 22 जानवरी के लिए उन्हें विशेष ऑर्डर दिए गए हैं।

इसके लिए मुन्ना माली के द्वारा तैयारियां अभी से ही शुरू कर दी गयी है। वे कहते हैं कि 22 जनवरी के दिन के लिए पूरे परिवार में ही एक विशेष उत्साह है और उस दिन के लिए अभी से ही हमने तैयारियां शुरु कर दी है। रामलला के लिए जो पुष्प माला 22 जनवरी को भेजी जाएगी, उसके लिए वे अपनी जी जान लगा देंगे ताकि रामलला की शान में कोई कमी ना रहने पाए।

नोट: यदि आप वैदिक ज्ञान 🔱, धार्मिक कथाएं 🕉️, मंदिर व ऐतिहासिक स्थल 🛕, भारतीय इतिहास, शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य 🧠, योग व प्राणायाम 🧘‍♂️, घरेलू नुस्खें 🥥, धर्म समाचार 📰, शिक्षा व सुविचार 👣, पर्व व उत्सव 🪔, राशिफल 🌌 तथा सनातन धर्म की अन्य धर्म शाखाएं ☸️ (जैन, बौद्ध व सिख) इत्यादि विषयों के बारे में प्रतिदिन कुछ ना कुछ जानना चाहते हैं तो आपको धर्मयात्रा संस्था के विभिन्न सोशल मीडिया खातों से जुड़ना चाहिए। उनके लिंक हैं:

अन्य संबंधित लेख:

Recommended For You

लेखक के बारें में: कृष्णा

सनातन धर्म व भारतवर्ष के हर पहलू के बारे में हर माध्यम से जानकारी जुटाकर उसको संपूर्ण व सत्य रूप से आप लोगों तक पहुँचाना मेरा उद्देश्य है। यदि किसी भी विषय में मुझ से किसी भी प्रकार की कोई त्रुटी हो तो कृपया इस लेख के नीचे टिप्पणी कर मुझे अवगत करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *