आज हम हनुमान जी की सर्वप्रसिद्ध आरती आरती कीजै हनुमान लला की (Aarti Kije Hanuman Lala Ki) आपके सामने रखेंगे। हनुमान जी से संबंधित हर काव्य या रचना जनमानस में प्रसिद्ध है। फिर चाहे वह हनुमान आरती हो या हनुमान चालीसा, बजरंग बाण या फिर हनुमानाष्टक। आप सभी को हनुमान चालीसा तो कंठस्थ भी होगी।
अब कहने को तो हनुमान जी की कई आरतियां है लेकिन उनमे से सर्वप्रसिद्ध आरती आरती की जय हनुमान लला की (Aarti Kije Hanuman Lala Ki Lyrics) ही है। इस लेख में आपको
Aarti Kije Hanuman Lala Ki | आरती कीजै हनुमान लला की
आरती कीजै हनुमान लला की,
दुष्ट दलन रघुनाथ कला की।
जाके बल से गिरिवर कांपै,
रोग दोष जाके निकट न झांकै।
अंजनि पुत्र महा बलदाई,
संतन के प्रभु सदा सहाई।
दे बीरा रघुनाथ पठाये,
लंका जारि सिया सुधि लाई।
लंका सो कोट समुद्र सी खाई,
जात पवनसुत बार न लाई।
लंका जारि असुर संहारे,
सीता रामजी के काज संवारे।
लक्ष्मण मूर्छित पड़े सकारे,
आनि संजीवन प्राण उबारे।
पैठि पाताल तोरि जम कारे,
अहिरावन की भुजा उखारे।
बायें भुजा असुर दल मारे,
दाहिने भुजा संत जन तारे।
सुर नरमुनिजन आरती उतारें,
जय जय जय हनुमान उचारें।
कंचन थार कपूर की बाती,
आरति करत अंजना माई।
जो हनुमानजी की आरती गावै,
बसि बैकुण्ठ अमर फल पावै।
लंका विध्वंस किये रघुराई,
तुलसीदास स्वामी कीर्ति गाई।
आरती कीजै हनुमान लला की,
दुष्ट दलन रघुनाथ कला की।
तो यह थी हनुमान जी की सबसे प्रचलित आरती जिसे हम सभी आरती की जय हनुमान लला की (Aarti Kije Hanuman Lala Ki Lyrics) के नाम से जानते हैं। वैसे तो हनुमान जी की कई अन्य आरतियाँ भी हैं लेकिन उन सभी में यही आरती सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है। ऐसे में यदि आपको हनुमान जी की आरती करनी है तो आप ऊपर लिखी गयी आरती का पाठ कर सकते हैं।
Hanuman Aarti Image | हनुमान जी की आरती फोटो
यह लीजिए हनुमान जी की आरती की इमेज:
यदि आप मोबाइल में इसे देख रहे हैं तो फोटो पर क्लिक करके रखिए। उसके बाद आपको फोटो डाउनलोड करने का विकल्प मिल जाएगा। वहीं यदि आप लैपटॉप या कंप्यूटर में इसे देख रहे हैं तो फोटो पर राईट क्लिक करें। इससे आपको फोटो डाउनलोड करने का विकल्प मिल जाएगा।
हनुमान आरती PDF
अब हम हनुमान आरती की पीडीएफ फाइल भी आपके साथ साझा कर देते हैं।
यह रहा उसका लिंक: हनुमान आरती PDF
ऊपर आपको लाल रंग में हनुमान आरती की पीडीएफ फाइल का लिंक दिख रहा होगा। आपको बस उस पर क्लिक करना है और उसके बाद आपके मोबाइल या लैपटॉप में पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। फिर आपके सिस्टम में इनस्टॉल एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर के हिसाब से डाउनलोड करने का विकल्प भी ऊपर ही मिल जाएगा।
निष्कर्ष
इस तरह से आज के इस लेख के माध्यम से आपने आरती कीजै हनुमान लला की (Aarti Kije Hanuman Lala Ki) पढ़ ली है। साथ ही हमने आपको इसकी फोटो और पीडीएफ फाइल भी उपलब्ध करवा दी है। यदि आपको फोटो या पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने में किसी तरह की समस्या होती है या आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट करें। हम जल्द से जल्द आपके प्रश्न का उत्तर देंगे।
आरती कीजै हनुमान लला की से संबंधित प्रश्नोत्तर
प्रश्न: हनुमान जी की आरती कितनी बार घुमानी चाहिए?
उत्तर: हनुमान जी की आरती को 14 बार घुमाया जाना चाहिए। हनुमान जी की कई आरतियां है जिनमें से सर्वप्रसिद्ध आरती आरती कीजे हनुमान लला की ही है।
प्रश्न: आरती कीजै हनुमान लला की प्रसिद्ध हनुमान आरती किसकी रखी हुई है?
उत्तर: आरती कीजै हनुमान लला की प्रसिद्ध हनुमान आरती रामानंद स्वामी जी की रचना है। वे एक महान संत और श्रीराम भक्त थे।
प्रश्न: आरती कीजै हनुमान लला की किसकी रचना है?
उत्तर: आरती कीजै हनुमान लला की स्वर्गीय रामानंद स्वामी जी की रचना है। वे मध्यकालीन भारत के एक महान संत थे।
प्रश्न: हनुमान जी का पसंदीदा भोजन क्या है?
उत्तर: हनुमान जी को देसी घी से बने चूरमा का भोग लगाया जाता है। जो लोग मंगलवार का व्रत रखते हैं, वे हनुमान जी को चूरमे का भोग लगाकर उसे ही खाते हैं।
नोट: यदि आप वैदिक ज्ञान 🔱, धार्मिक कथाएं 🕉️, मंदिर व ऐतिहासिक स्थल 🛕, भारतीय इतिहास, शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य 🧠, योग व प्राणायाम 🧘♂️, घरेलू नुस्खे 🥥, धर्म समाचार 📰, शिक्षा व सुविचार 👣, पर्व व उत्सव 🪔, राशिफल 🌌 तथा सनातन धर्म की अन्य धर्म शाखाएं ☸️ (जैन, बौद्ध व सिख) इत्यादि विषयों के बारे में प्रतिदिन कुछ ना कुछ जानना चाहते हैं तो आपको धर्मयात्रा संस्था के विभिन्न सोशल मीडिया खातों से जुड़ना चाहिए। उनके लिंक हैं:
अन्य संबंधित लेख: