संकटमोचन हनुमानाष्टक के फायदे (Sankat Mochan Hanuman Ashtak Ke Fayde)

Hanuman Ashtak Ke Fayde

हनुमान जी को समर्पित कई तरह की रचनाएँ प्रसिद्ध है जिनमें से एक संकटमोचन हनुमानाष्टक भी है। ऐसे में जो भी इसका पाठ करता है उन्हें हनुमान अष्टक के फायदे (Hanuman Ashtak Ke Fayde) देखने को मिलते हैं। इससे भक्तों के हर तरह के संकट तो दूर होते ही हैं बल्कि कई अन्य तरह के लाभ भी होते हैं।

आज के इस लेख में हम संकटमोचन हनुमानाष्टक के फायदे (Sankat Mochan Hanuman Ashtak Ke Fayde) क्या कुछ होते हैं और इसका पाठ करना आपको किस तरह से लाभान्वित करता है, इसके बारे में बात करने वाले हैं। आइये एक-एक करके हनुमान अष्टक पढ़ने के फायदे (Hanuman Ashtak Benefits In Hindi) जान लेते हैं।

हनुमान अष्टक के फायदे (Hanuman Ashtak Ke Fayde)

वैसे तो हनुमान जी को समर्पित कई तरह की रचनाएँ हैं जैसे कि हनुमान चालीसा, बजरंग बाण और हनुमानाष्टक किन्तु इन सभी में हनुमानाष्टक एक ऐसी रचना है जो अपनी हरेक चौपाई में हनुमान जी के जन्म से लेकर अहिरावण के वध तक श्रीराम की सेवा का वर्णन संपूर्ण रूप में करती है। एक तरह से हनुमान जी ने अपने समयकाल में क्या कुछ कार्य किये और किस तरह से बड़ी से बड़ी दुविधा का हल भी अपनी बुद्धि से कर दिखलाया, वह इसमें बताया गया है।

ऐसे में जो भी भक्तगण हनुमान अष्टक का सच्चे मन के साथ पाठ करता है, उसे इससे अभूतपूर्व लाभ देखने को मिलते हैं जिन्हें हम संकटमोचन हनुमानाष्टक के फायदे (Sankat Mochan Hanuman Ashtak Ke Fayde) भी कह सकते हैं। तो आइये जान लेते हैं हनुमान अष्टक पढ़ने के फायदे।

  1. सभी संकटों से मुक्ति मिलना

हनुमान अष्टक पढ़ने का सबसे प्रमुख लाभ (Hanuman Ashtak Ke Labh) जो होता है वह है आपके सभी तरह के संकट एक पल में ही दूर हो जाते हैं। अब हम सभी हनुमान जी को संकट मोचन के नाम से जानते हैं। इस कारण उनकी इस रचना को भी संकट मोचन हनुमान अष्टक के नाम से जाना जाता है। जिसमें कुल आठ चौपाइयां या पद हैं। इनके निरंतर पाठ से आपके जीवन में जो भी संकट है, उनका हल निकलता चला जाता है।

अब वह संकट चाहे आपके परिवार में हो, आर्थिक हो या सामाजिक, स्वास्थ्य, प्रेम इत्यादि किसी को भी लेकर हो। आप किसी भी तरह के संकट से घिरे हुए हो और वह संकट चाहे कितना ही बड़ा क्यों ना हो। यदि आप सच्चे मन के साथ संकटमोचन हनुमानाष्टक का पाठ कर लेते हैं तो आपका हरेक संकट दूर हो जाता है या उसका उचित हल निकल आता है।

  1. मन के दोष दूर होना

हनुमान अष्टक के फायदे (Hanuman Ashtak Ke Fayde) में एक फायदा यह भी है कि इससे आपके मन के सभी विकार व दोष दूर होते चले जाते हैं। हमारे मन में कई तरह के दोष होते हैं और उस कारण हमें तरह-तरह के बुरे विचार आते हैं या मन एक जगह नहीं लग पाता है। अब यदि मन ही कुंठित है तो कोई भी कार्य सही से नहीं हो पाता है।

कलयुग में मन का शुद्ध रहना बहुत ही जरुरी है। ऐसे में आपके मन में जो भी दूषित विचार आ रहे हैं या बुरा काम करने को कह रहे हैं तो वह सभी दोष या विकार हनुमान जी की कृपा से दूर होते चले जाते हैं। आप अपना मन सही चीज़ों में में लगा पाते हैं जो आपके करियर और भविष्य दोनों के लिए ही लाभदायक है।

  1. शरीर का स्वस्थ होना

हनुमान अष्टक के पाठ से केवल आपका मन ही पवित्र नहीं होता है बल्कि आपका शरीर भी पहले की तुलना में अधिक शक्तिशाली व स्वस्थ बनता है। दरअसल जब आप संकटमोचन हनुमानाष्टक का पाठ कर रहे होते हैं तो शरीर में अद्भुत ऊर्जा का संचार देखने को मिलता है। इससे रक्त का प्रवाह सही से होता है और एक दिव्य शक्ति का अनुभव होता है।

इससे आपको जल्दी से रोग नहीं लग पाते हैं और यदि आप पहले से ही किसी बीमारी से जूझ रहे थे, तो वह भी ठीक होती चली जाती है। एक तरह से संकट मोचन हनुमान अष्टक के पाठ से आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में विकास देखने को मिलता है जो आपको रोगों से दूर रखने का कार्य करता है।

  1. बुरी शक्तियों का प्रभाव समाप्त होना

यदि आपके ऊपर या आपके घर में किसी बुरी शक्ति का साया है, फिर चाहे वह कितनी ही शक्तिशाली क्यों ना हो, वह भी हनुमानाष्टक के पाठ से दूर हो जाती है। अब हनुमान जी तो भूत, प्रेत, पिशाच, काला जादू या बुरी शक्तियों को दूर भगाने का ही कार्य करते हैं। ऐसे में उनसे संबंधित हनुमान अष्टक का पाठ कर लिया जाए तो कोई भी बुरी शक्ति आपके आसपास भी नहीं भटक पाती है।

यदि आपके ऊपर या आपके घर में किसी के ऊपर बुरी नज़र का साया है या कोई कार्य ढंग से नहीं हो पा रहा है तो वह भी हनुमान अष्टक से सही हो जाता है। संकटमोचन हनुमान अष्टक के पाठ से घर में सुख-शांति का वास होता है और सभी के बीच रिश्तों में मजबूती देखने को मिलती है।

  1. निर्भीक बनना

संकट मोचन हनुमानाष्टक के फायदे (Sankat Mochan Hanuman Ashtak Ke Fayde) में एक फायदा यह भी है कि यह आपको साहसी और निर्भीक बनाने का कार्य करता है। कहने का अर्थ यह हुआ कि आपके अंदर शौर्य देखने को मिलता है जो आपको कठिन से कठिन कार्य करने की भी शक्ति प्रदान करता है। इससे आप असंभव से दिखने वाले कार्यों को भी सरलता से कर पाने की क्षमता रखते हैं।

यह आपका स्वयं में विश्वास मजबूत करने का कार्य करता है अर्थात आपके आत्म-विश्वास में बढ़ोत्तरी देखने को मिलती है। अब यदि आपका स्वयं में विश्वास मजबूत होता है तो आप दूसरों पर कम निर्भर होते हैं और स्वयं के निर्णय तेजी के साथ ले पाते हैं और वो भी प्रभावी ढंग से। यह भी हनुमान अष्टक का प्रमुख लाभ (Hanuman Ashtak Ke Labh) है।

  1. चारों और सकारात्मक वातावरण बनना

जहाँ कहीं भी संकट मोचन हनुमानाष्टक का पाठ हो रहा होता है, वहां सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह देखने को मिलता है। जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि यदि आपके घर में किसी बुरी शक्ति का साया है तो वह हनुमान अष्टक के पाठ से दूर हो जाता है। तो वह इसी सकारात्मक ऊर्जा के कारण ही संभव हो पाता है।

एक तरह से आपके चारों और साथ ही आपके घर में सकारात्मक वातावरण निर्मित होता है। यदि हमारे चारों ओर पॉजीटिव एनर्जी है तो हम बेहतर ढंग से चीज़ों का आंकलन कर पाते हैं, कार्य को जल्दी कर पाते हैं और बोलते समय सही शब्दों का चयन कर पाते हैं। यह एक घर को मंदिर बनाने का कार्य करता है जो हनुमानाष्टक के लाभ (Hanuman Ashtak Benefits In Hindi) में से एक लाभ है।

  1. आत्मिक शांति का अनुभव होना

जो लोग प्रतिदिन हनुमान अष्टक का पाठ करते हैं उन्होंने अवश्य ही हनुमान अष्टक पढ़ने से मिलने वाले इस लाभ (Hanuman Ashtak Ke Fayde) का अनुभव किया होगा। यदि कोई व्यक्ति सच्चे मन के साथ प्रतिदिन हनुमान अष्टक का पाठ करता है तो उसके मन को शांति मिलती है। इससे वह अपना ध्यान केन्द्रित कर पाता है और चीज़ों को सही से समझ पाता है।

आज के समय में मानसिक या आत्मिक शांति का बहुत महत्व है क्योंकि जीवन में भागदौड़ बहुत ज्यादा बढ़ गयी है। ऐसे में शरीर के साथ-साथ मन का स्वस्थ रहना भी अहम है। यदि मन ही अस्थिर है तो आपका शरीर भी आपका साथ नहीं देता है। हनुमान अष्टक से मिलने वाले लाभ में यह लाभ बहुत ही महत्वपूर्ण है।

  1. प्रभावशाली व्यक्तित्व का बनना

अब जिस व्यक्ति का मन स्थिर हो जाता है, शरीर बलशाली बनता है तो अवश्य ही उसका व्यक्तित्व भी प्रभावशाली ही बनेगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि हनुमानाष्टक के निरंतर पाठ से आपके चारों ओर सकारात्मक ऊर्जा फैलती है, शरीर में तेज देखने को मिलता है और चेहरे पर चमक आती है।

ऐसे में आपको जो भी देखता है, वह आपसे प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाता है। आप अपने चारों ओर अपने व्यक्तित्व की आभा बिखेरते हुए चलते हैं जो किसी को भी आपकी ओर सम्मोहित करने की शक्ति रखती है। इस तरह से संकटमोचन हनुमानाष्टक के फायदे में एक फायदा प्रभावशाली छवि को निर्मित करना होता है।

  1. कार्यों का पूर्ण होना

यदि आप एक दिन में कम से कम तीन बार हनुमान अष्टक का पाठ करना शुरू कर देते हैं तो इससे आपके जो भी काम रुके हुए थे या पिछले बहुत समय से बन नहीं पा रहे थे या रह-रहकर उनमे किसी ना किसी तरह की अड़चन आ रही थी तो वह सभी पूर्ण होते चले जाते हैं।

जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि हनुमान जी आप सभी के हरेक संकट दूर कर देते हैं तो वे इसी के साथ साथ काम में आ रही बाधाओं को भी दूर करने का काम करते हैं। इससे आपके हरेक काम बनते चले जाते हैं और आप सही समय पर सही निर्णय ले पाने में सक्षम होते हैं।

  1. दिव्य ज्ञान की प्राप्ति होना

जो भक्तगण हर दिन कम से कम 21 बार संकट मोचन हनुमानाष्टक का पाठ कर लेते हैं उन्हें दिव्य ज्ञान की प्राप्ति होने लगती है। इससे आपको अपने अंदर एक दिव्य शक्ति महसूस होती है जो आपको अपनी आत्मा से जोड़कर परमात्मा के साथ सीधा संबंध बनाने में सहायता करती है।

यदि आप ईश्वर की कही बातों को सुन पाते हैं तो यह आपके लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है किन्तु उसके लिए पहले अपनी आत्मा से जुड़ना आवश्यक होता है जो आप हनुमान अष्टक के निरंतर पाठ से कर सकते हैं। हनुमान अष्टक में ऐसी चमत्कारिक शक्ति है जो मनुष्य को मोक्ष के मार्ग पर आगे ले जाने का कार्य करती है।

इस तरह से हनुमान अष्टक के फायदे (Hanuman Ashtak Ke Fayde) एक नहीं बल्कि अनेक होते हैं जो आपको इसका पाठ शुरू करने के बाद धीरे-धीरे समझ में आने लगेंगे या महसूस होने लगेंगे। ऊपर हमने जो भी लाभ आपको बताये हैं वह हनुमान अष्टक का पाठ करने से मिलने वाले प्रमुख लाभ हैं लेकिन इनके अलावा भी कई लाभ होते हैं, जो इन्हीं में ही छिपे हुए हैं। ऐसे में आप आज से ही संकटमोचन हनुमानाष्टक का पाठ करना शुरू कर देंगे तो बेहतर रहेगा।

हनुमान अष्टक के फायदे से संबंधित प्रश्नोत्तर

प्रश्न: हनुमान अष्टक का पाठ करने से क्या फायदा?

उत्तर: जिन लोगों के द्वारा प्रतिदिन हनुमान अष्टक का पाठ किया जाता है, उन्हें अपने अंदर कई तरह के चमत्कारिक लाभ देखने को मिलते हैं जैसे कि मन के दोष दूर होना, मानसिक शांति का अनुभव व शौर्य में वृद्धि होना इत्यादि

प्रश्न: हनुमान अष्टक का पाठ कब करना चाहिए?

उत्तर: आप हनुमान अष्टक का पाठ दिन के किसी भी समय कर सकते हैं और इसके लिए किसी तरह की कोई मनाही नहीं है हालाँकि मंगलवार के दिन सुबह के समय इसका पाठ किया जाना सबसे शुभदायी रहता है

प्रश्न: संकटमोचन हनुमानाष्टक के रोजाना पाठ करने से क्या लाभ क्या हानि होता है?

उत्तर: संकटमोचन हनुमानाष्टक का रोजाना पाठ करने से लाभ ही लाभ देखने को मिलते हैं और किसी तरह की हानि नहीं होती है इससे आपको आत्मिक शांति का अनुभव होता है तो वहीं सभी तरह के संकटों से मुक्ति मिलती है

प्रश्न: क्या हनुमान अष्टक का पाठ रोज कर सकते हैं?

उत्तर: जी हां, आप हनुमान अष्टक का पाठ रोजाना कर सकते हैं और इससे आपको कई तरह के लाभ ही देखने को मिलेंगे उदाहरण के तौर पर आप स्वभाव से निर्भीक बनेंगे तो वहीं मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर होगा

नोट: यदि आप वैदिक ज्ञान 🔱, धार्मिक कथाएं 🕉️, मंदिर व ऐतिहासिक स्थल 🛕, भारतीय इतिहास, शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य 🧠, योग व प्राणायाम 🧘‍♂️, घरेलू नुस्खे 🥥, धर्म समाचार 📰, शिक्षा व सुविचार 👣, पर्व व उत्सव 🪔, राशिफल 🌌 तथा सनातन धर्म की अन्य धर्म शाखाएं ☸️ (जैन, बौद्ध व सिख) इत्यादि विषयों के बारे में प्रतिदिन कुछ ना कुछ जानना चाहते हैं तो आपको धर्मयात्रा संस्था के विभिन्न सोशल मीडिया खातों से जुड़ना चाहिए। उनके लिंक हैं:

अन्य संबंधित लेख:

लेखक के बारें में: कृष्णा

सनातन धर्म व भारतवर्ष के हर पहलू के बारे में हर माध्यम से जानकारी जुटाकर उसको संपूर्ण व सत्य रूप से आप लोगों तक पहुँचाना मेरा उद्देश्य है। यदि किसी भी विषय में मुझसे किसी भी प्रकार की कोई त्रुटी हो तो कृपया इस लेख के नीचे टिप्पणी कर मुझे अवगत करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.