आज हम आपको नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं (Navratri Wishes In Hindi) से संबंधित स्टेटस व एक कविता देंगे। नवरात्रि का पावन त्यौहार वर्ष में मुख्य रूप से दो बार आता हैं जो कि नौ दिन का पर्व होता हैं। इन दिनों भक्तगण सभी प्रकार के बुरे कामों का त्याग कर देते हैं तथा मन को अच्छे विचारों से प्रेरित रखते हैं। अष्टमी व नवमी के दिन भक्तगण अपने घर पर कंजकों को बुलाकर उनकी पूजा करते हैं तथा भोजन करवाते हैं।
नवरात्र का हर सनातन धर्मी के मन में एक अलग स्थान हैं तथा इस समय आपको चारों ओर एक अलग ही भक्ति का वातावरण दिखाई देता हैं। ऐसे समय में लोग अपने प्रियजनों व मित्रों को नवरात्रि की शुभकामनाएं (Navratri Ki Hardik Shubhkamnaye) भेजते हैं। इसी के साथ आजकल लोग इसे सोशल मीडिया जैसे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम व व्हाट्सऐप इत्यादि पर भी शायरी, संदेश इत्यादि के माध्यम से पोस्ट करना पसंद करते हैं। इसलिये आज हम आपके लिए कुछ चुनिंदा स्टेटस लेकर आये हैं जो कि मातारानी के पर्व से संबंधित हैं।
Navratri Wishes In Hindi | नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
वैसे तो नवरात्रि की शुभकामनाएं देने के लिए एक नहीं कई स्टेटस हो सकते हैं। उन्हीं में से हम दस चुनिंदा स्टेटस को आपके लिए लेकर आए है। आशा है कि आपको यह अवश्य ही पसंद आएँगी।
#1. इस भीड़ में बहुत अकेला हूँ मैं माँ,
थोड़ी देर अपनी गोद में सुला ले।
#2. दुनिया के सभी रिश्तें एक ओर माँ,
तेरा और मेरा रिश्ता एक ओर मेरी माँ।
#3. एक तेरा प्रेम सच है माँ,
बाकि में तो शर्तें बहुत हैं!!
#4. तेरे दर पर आकर खुशी से फूल जाता हूँ मैं माँ,
पता नही क्यों सारे गम भूल जाता हूँ मेरी माँ,
बात बताने जो तेरे पास आया मैं,
तुम्हें देखकर वो बात ही भूल जाता हूँ मेरी माँ!!
#5. पता नही कैसा नूर है तेरे चेहरे पर माँ,
जो देखता हूँ तो देखता ही रह जाता हूँ!!
#6. माँ के चरणों में जो मिल जाये हमे स्थान,
मन हो जाये तृप्त और हो जाये हमारा कल्याण।
#7. जननी हैं वो मेरी,
है वो मेरी काली,
जो भी आता मेरी माँ के आँगन में,
उसका नही रहता दामन खाली।
#8. सभी हो जाओ तैयार, मेरी माँ आने वाली है,
सजा लो अपने आँगन को, मेरी माँ दुर्गा आने वाली है।
#9. बिन बुलाएं भी जिसकी चौखट पर जाने को जी चाहता हैं,
बस ऐसा ही है मेरी माँ का दरबार, जहाँ हर कोई आनंद पाता हैं।
#10. बिन कहे भी मेरी माँ सब सुन लेती हैं,
मैं कहूँ या ना कहूँ सब समझ लेती हैं,
अब माँ को क्या ही समझाना,
क्योंकि माँ तो माँ ही होती है।
इस तरह से आपने नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं (Navratri Wishes In Hindi) देने से संबंधित दस चुनिंदा स्टेटस को पढ़ लिया है। आप इनमें से किसी भी एक को अपने प्रियजनों को भेजकर उन्हें नवरात्र की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
नवरात्रि की शुभकामनाएं (Navratri Ki Hardik Shubhkamnaye) – कविता
मेरी माँ के कई रूप हैं,
जब बात त्याग की हो तो मेरी माँ सीता हैं,
जब बात प्रेम की हो तो मेरी माँ राधा हैं,
जब बात क्रोध की हो तो मेरी माँ चंडी हैं,
जब बात संगीत की हो तो मेरी माँ सरस्वती हैं,
जब बात वैभव की हो तो मेरी माँ लक्ष्मी हैं,
जब बात साहस की हो तो मेरी माँ दुर्गा हैं,
जब बात पतिव्रत धर्म की हो तो मेरी माँ सती हैं,
जब बात पुत्र प्रेम की हो तो मेरी माँ पार्वती हैं,
जब बात विनाश की हो तो मेरी माँ काली हैं,
जब बात निर्माण की हो तो मेरी माँ महागौरी हैं,
आखिर माँ के रूप एक नही अनेक हैं,
तभी वो माँ जगदंबा जगत-जननी हैं।
तो यह थी नवरात्रि की शुभकामनाएं (Navratri Ki Hardik Shubhkamnaye) देने से संबंधित एक प्यारी सी कविता। इस कविता को आप सोशल मीडिया पर अपने स्टेटस के रूप में भी पोस्ट कर सकते हैं।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं से संबंधित प्रश्नोत्तर
प्रश्न: नवरात्रि पर शुभकामनाएं कैसे दें?
उत्तर: नवरात्रि पर शुभकामनाएं देने के लिए आप अपने प्रियजनों जो कोई पोस्ट भेज सकते हैं। इस लेख में हमने नवरात्रि की शुभकामनाएं देने से संबंधित कई तरह की पोस्ट दी है जो आप पढ़ सकते हैं।
प्रश्न: नवरात्रि पर बधाई कैसे दी जाती है?
उत्तर: नवरात्रि की बधाई देने के लिए आप सामने वाले को शुभ नवरात्रि कह सकते हैं। वही इसके साथ ही आप नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं बोल सकते हैं या उन्हें कोई पोस्ट या कविता भेज सकते हैं।
प्रश्न: नवरात्रि के लिए क्या लिखें?
उत्तर: नवरात्रि पर अच्छी सी पोस्ट लिखने से संबंधित कई तरह के स्टेटस हमने इस लेख में दिए है। इसके साथ ही एक सुंदर सी कविता भी लिखी गई है जिसे आप पढ़ सकते हैं।
प्रश्न: हैप्पी नवरात्रि का जवाब कैसे दें?
उत्तर: हैप्पी नवरात्रि का जवाब देने के लिए आप सामने वाले को कोई अच्छा सा स्टेटस भेज सकते हैं। इस लेख में हमने कई तरह के नवरात्र स्टेटस दिए है जिसे आप उन्हें भेज सकते हैं।
नोट: यदि आप वैदिक ज्ञान 🔱, धार्मिक कथाएं 🕉️, मंदिर व ऐतिहासिक स्थल 🛕, भारतीय इतिहास, शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य 🧠, योग व प्राणायाम 🧘♂️, घरेलू नुस्खे 🥥, धर्म समाचार 📰, शिक्षा व सुविचार 👣, पर्व व उत्सव 🪔, राशिफल 🌌 तथा सनातन धर्म की अन्य धर्म शाखाएं ☸️ (जैन, बौद्ध व सिख) इत्यादि विषयों के बारे में प्रतिदिन कुछ ना कुछ जानना चाहते हैं तो आपको धर्मयात्रा संस्था के विभिन्न सोशल मीडिया खातों से जुड़ना चाहिए। उनके लिंक हैं:
अन्य संबंधित लेख: