रामायण की रूमा का जीवन परिचय – जन्म से मृत्यु तक

Ruma Ramayana

रूमा की रामायण (Ruma Ramayana) में महत्वपूर्ण भूमिका थी क्योंकि उसी के कारण श्रीराम ने बाली का वध किया था तथा सुग्रीव को पुनः किष्किन्धा का राजा बनाया था। यदि बाली वध नहीं होता तो सुग्रीव किष्किंधा के राजा नहीं बनते। ऐसे में रावण के साथ युद्ध में श्रीराम को बहुत कठिनाई होती।

रूमा सुग्रीव की पत्नी (Sugriva Wife Name In Hindi) थी। जब बाली ने सुग्रीव को देश निकाला दिया था तब उसने रूमा को अपने पास ही रख लिया था। यही उसकी सबसे बड़ी भूल थी। आज हम आपको रामायण की इसी रूमा के बारे में बताएँगे।

Ruma Ramayana | रामायण की रूमा का जीवन परिचय

रूमा के जन्म को लेकर दो प्रचलित मान्यताएं हैं। पहली मान्यता के अनुसार सतयुग में जब देवताओं व दानवों के बीच समुंद्र मंथन चल रहा था तब उसमें से कई अप्सराएँ भी निकली थी। उन्ही अप्सराओं में से एक रूमा भी थी।

एक अन्य मान्यता के अनुसार रूमा का जन्म सामान्य परिवार में हुआ था। सुग्रीव व रूमा दोनों एक दूसरे से प्रेम करने लगे थे लेकिन रूमा के पिता इसके विरुद्ध थे। तब सुग्रीव ने हनुमान की सहायता से रूमा का हरण किया तथा दोनों का गन्धर्व विवाह हुआ था। विवाह के पश्चात रूमा किष्किन्धा नगरी आ गई थी तथा वहाँ रहने लगी थी।

रूमा का बाली की पत्नी बनना

कुछ समय पश्चात सुग्रीव के बड़े भाई बाली ने सुग्रीव को देश निकाला दे दिया लेकिन रूमा (Sugriva Wife Name In Hindi) को उसके साथ नहीं जाने दिया। उसने रूमा की इच्छा के विरुद्ध उसे अपनी पत्नी बनाकर राजमहल में रखा।

बाली का रूमा के लिए वध

इसके कुछ दिनों के पश्चात जब श्रीराम की सुग्रीव से मित्रता हुई तब उन्हें बाली के द्वारा रूमा की इच्छा के विरुद्ध उसे अपनी पत्नी रूप में रखने की बात पता चली। यह बाली का वध करने के लिए उनके प्रमुख कारणों में से एक कारण बना।

इसके बाद श्रीराम ने बाली का वध कर दिया तथा सुग्रीव को किष्किन्धा का राजा घोषित कर दिया। उन्होंने पुनः रूमा का सुग्रीव के साथ विवाह करवा दिया। इसके बाद रूमा पहले की भाँति किष्किन्धा की महारानी बनकर रहने लगी थी।

बाद में सुग्रीव अपनी वानर सेना के साथ श्रीराम की सहायता करने गए व लंकापति रावण का वध किया। रूमा (Ruma Ramayana) अपनी भाभी तारा के साथ किष्किन्धा नगरी में रहने लगी। किष्किन्धा कांड के समाप्त होने व सुग्रीव के श्रीराम के साथ लंका जाने के पश्चात रूमा का कहीं कोई विवरण नहीं मिलता है।

रूमा रामायण से संबंधित प्रश्नोत्तर

प्रश्न: रामायण में रूमा का क्या हुआ?

उत्तर: जब भगवान श्रीराम ने बाली का वध कर दिया था तो उसके बाद रूमा पुनः सुग्रीव को मिल गई थी। उसके बाद वह किष्किंधा में फिर उसी सम्मान के साथ रहने लगी थी।

प्रश्न: रामायण में रूमा किसकी पत्नी थी?

उत्तर: रामायण में रूमा सुग्रीव की पत्नी थी। उसे बाली ने हथिया लिया था जिस कारण उसका वध हुआ था।

नोट: यदि आप वैदिक ज्ञान 🔱, धार्मिक कथाएं 🕉️, मंदिर व ऐतिहासिक स्थल 🛕, भारतीय इतिहास, शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य 🧠, योग व प्राणायाम 🧘‍♂️, घरेलू नुस्खे 🥥, धर्म समाचार 📰, शिक्षा व सुविचार 👣, पर्व व उत्सव 🪔, राशिफल 🌌 तथा सनातन धर्म की अन्य धर्म शाखाएं ☸️ (जैन, बौद्ध व सिख) इत्यादि विषयों के बारे में प्रतिदिन कुछ ना कुछ जानना चाहते हैं तो आपको धर्मयात्रा संस्था के विभिन्न सोशल मीडिया खातों से जुड़ना चाहिए। उनके लिंक हैं:

अन्य संबंधित लेख:

Recommended For You

लेखक के बारें में: कृष्णा

सनातन धर्म व भारतवर्ष के हर पहलू के बारे में हर माध्यम से जानकारी जुटाकर उसको संपूर्ण व सत्य रूप से आप लोगों तक पहुँचाना मेरा उद्देश्य है। यदि किसी भी विषय में मुझ से किसी भी प्रकार की कोई त्रुटी हो तो कृपया इस लेख के नीचे टिप्पणी कर मुझे अवगत करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *