शाकंभरी चालीसा हिंदी में – अर्थ, महत्व व लाभ सहित

शाकंभरी चालीसा (Shakambhari Chalisa)

आज के इस लेख में हम आपके साथ शाकंभरी चालीसा (Shakambhari Chalisa) का पाठ करने जा रहे हैं। सनातन धर्म में माँ आदिशक्ति के कई रूप हैं जो उनके भिन्न-भिन्न गुणों का वर्णन करते हैं। भक्त लोग भी माँ के इन्हीं गुणों के अनुसार ही उनकी पूजा करते हैं। ऐसे में माँ आदिशक्ति का एक सौम्य रूप माँ शाकंभरी देवी हैं जो भक्तों को अपना आशीर्वाद प्रदान करती हैं।

शाकंभरी चालीसा (Shakumbhari Chalisa) सभी भक्तों के लिए अत्यंत शुभ फल देने वाली होती है जो इसके अर्थ से पता चलता है। ऐसे में आज के इस लेख के माध्यम से आप शाकंभरी चालीसा हिंदी में भी पढ़ पाएंगे और उसका संपूर्ण भावार्थ समझ पाएंगे। इससे आपको शाकंभरी माता चालीसा का संपूर्ण ज्ञान हो जाएगा। अंत में आपको शाकंभरी चालीसा के लाभ व महत्व भी जानने को मिलेंगे।

Shakambhari Chalisa | शाकंभरी चालीसा

॥ दोहा ॥

बन्दउ माँ शाकम्भरी, चरणगुरू का धरकर ध्यान।
शाकम्भरी माँ चालीसा का करे प्रख्यान॥

आनन्दमयी जगदम्बिका-अनन्त रूप भण्डार।
माँ शाकम्भरी की कृपा बनी रहे हर बार॥

॥ चौपाई ॥

शाकम्भरी माँ अति सुखकारी, पूर्ण ब्रह्म सदा दुःख हारी।

कारण करण जगत की दाता, आनन्द चेतन विश्व विधाता।

अमर जोत है मात तुम्हारी, तु ही सदा भगतन हितकारी।

महिमा अमित अथाह अर्पणा, ब्रह्म हरि हर मात अर्पणा।

ज्ञान राशि हो दीन दयाली, शरणागत घर भरती खुशहाली।

नारायणी तुम ब्रह्म प्रकाशी, जल-थल-नभ हो अविनाशी।

कमल कान्तिमय शान्ति अनपा, जोतमन मर्यादा जोत स्वरुपा।

जब-जब भक्तों ने है ध्याई, जोत अपनी प्रकट हो आई।

प्यारी बहन के संग विराजे, मात शताक्षि संग ही साजे।

भीम भयंकर रूप कराली, तीसरी बहन की जोत निराली।

चौथी बहिन भ्रामरी तेरी, अद्भुत चंचल चित्त चितेरी।

सम्मुख भैरव वीर खड़ा है, दानव दल से खूब लड़ा है।

शिव शंकर प्रभु भोले भण्डारी, सदा शाकम्भरी माँ का चेरा।

हाथ ध्वजा हनुमान विराजे, युद्ध भूमि में माँ संग साजे।

काल रात्रि धारे कराली, बहिन मात की अति विकराली।

दश विद्या नव दुर्गा आदि, ध्याते तुम्हें परमार्थ वादि।

अष्ट सिद्धि गणपति जी दाता, बाल रूप शरणागत माता।

माँ भण्डारे के रखवारी, प्रथम पूजने के अधिकारी।

जग की एक भ्रमण की कारण, शिव शक्ति हो दुष्ट विदारण।

भूरा देव लौकड़ा दूजा, जिसकी होती पहली पूजा।

बली बजरंगी तेरा चेरा, चले संग यश गाता तेरा।

पाँच कोस की खोल तुम्हारी, तेरी लीला अति विस्तारी।

रक्त दन्तिका तुम्हीं बनी हो, रक्त पान कर असुर हनी हो।

रक्तबीज का नाश किया था, छिन्न मस्तिका रूप लिया था।

सिद्ध योगिनी सहस्या राजे, सात कुण्ड में आप विराजे।

रूप मराल का तुमने धारा, भोजन दे दे जन जन तारा।

शोक पात से मुनि जन तारे, शोक पात जन दुःख निवारे।

भद्र काली कम्पलेश्वर आई, कान्त शिवा भगतन सुखदाई।

भोग भण्डारा हलवा पूरी, ध्वजा नारियल तिलक सिंदुरी।

लाल चुनरी लगती प्यारी, ये ही भेंट ले दुख निवारी।

अंधे को तुम नयन दिखाती, कोढ़ी काया सफल बनाती।

बाँझन के घर बाल खिलाती, निर्धन को धन खूब दिलाती।

सुख दे दे भगत को तारे, साधु सज्जन काज संवारे।

भूमण्डल से जोत प्रकाशी, शाकम्भरी माँ दुःख की नाशी।

मधुर मधुर मुस्कान तुम्हारी, जन्म जन्म पहचान हमारी।

चरण कमल तेरे बलिहारी, जै जै जै जग जननी तुम्हारी।

कान्ता चालीसा अति सुखकारी, संकट दुःख दुविधा सब टारी।

जो कोई जन चालीसा गावे, मात कृपा अति सुख पावे।

कान्ता प्रसाद जगाधरी वासी, भाव शाकम्भरी तत्व प्रकाशी।

बार-बार कहें कर जोरी, विनती सुन शाकम्भरी मोरी।

मैं सेवक हूँ दास तुम्हारा, जननी करना भव निस्तारा।

यह सौ बार पाठ करे कोई, मातु कृपा अधिकारी सोई।

संकट कष्ट को मात निवारे, शोक मोह शत्रुन संहारे।

निर्धन धन सुख सम्पत्ति पावे, श्रद्धा भक्ति से चालीसा गावे।

नौ रात्रों तक दीप जगावे, सपरिवार मगन हो गावे।

प्रेम से पाठ करे मन लाई, कान्त शाकम्भरी अति सुखदाई।

॥ दोहा ॥

दुर्गा सुर संहारणि, करणि जग के काज।
शाकम्भरी जननि शिवे रखना मेरी लाज॥

युग युग तक व्रत तेरा, करे भक्त उद्धार।
वो ही तेरा लाड़ला, आवे तेरे द्वार॥

Shakumbhari Chalisa | शाकंभरी चालीसा हिंदी में

॥ दोहा ॥

बन्दउ माँ शाकम्भरी, चरणगुरू का धरकर ध्यान।
शाकम्भरी माँ चालीसा का करे प्रख्यान॥

आनन्दमयी जगदम्बिका-अनन्त रूप भण्डार।
माँ शाकम्भरी की कृपा बनी रहे हर बार॥

हे माँ शाकम्भरी!! मैं आपके चरणों को प्रणाम कर आपकी चालीसा का शुभारंभ करता हूँ। आप ही जगदंबा माँ के रूप में आनंद प्रदान करने वाली हो। आपके कई रूप हैं। हम सभी पर माँ शाकंभरी की कृपा हमेशा बनी रहे।

॥ चौपाई ॥

शाकम्भरी माँ अति सुखकारी, पूर्ण ब्रह्म सदा दुःख हारी।

कारण करण जगत की दाता, आनन्द चेतन विश्व विधाता।

अमर जोत है मात तुम्हारी, तु ही सदा भगतन हितकारी।

महिमा अमित अथाह अर्पणा, ब्रह्म हरि हर मात अर्पणा।

शाकम्भरी माता हमें सुख प्रदान करने वाली तथा दुखों का नाश करने वाली हैं। वे ही इस जगत की माता हैं और हमें आनंद व बुद्धि वही देती हैं। माँ की ज्योत हमेशा जलती रहती है और वे अपने भक्तों के हितों की रक्षा करती हैं। माँ की महिमा अपरंपार है और सभी देवता भी उसका वर्णन करते हैं।

ज्ञान राशि हो दीन दयाली, शरणागत घर भरती खुशहाली।

नारायणी तुम ब्रह्म प्रकाशी, जल-थल-नभ हो अविनाशी।

कमल कान्तिमय शान्ति अनपा, जोतमन मर्यादा जोत स्वरुपा।

जब-जब भक्तों ने है ध्याई, जोत अपनी प्रकट हो आई।

माता शाकम्भरी हमें ज्ञान देती हैं और भक्तों के घर को खुशियों से भर देती हैं। वे ही नारायणी के रूप में चारों ओर प्रकाश फैलाती हैं। वे भूमि, जल तथा आकाश हर जगह व्याप्त हैं। वे कमल के समान कांतिमय व शांत स्वभाव वाली हैं। उनकी ज्योत अमर है। जब-जब भक्तों ने मां शाकम्भरी का ध्यान किया है, तब-तब उन्होंने हम सभी की समस्या का समाधान किया है।

प्यारी बहन के संग विराजे, मात शताक्षि संग ही साजे।

भीम भयंकर रूप कराली, तीसरी बहन की जोत निराली।

चौथी बहिन भ्रामरी तेरी, अद्भुत चंचल चित्त चितेरी।

सम्मुख भैरव वीर खड़ा है, दानव दल से खूब लड़ा है।

माँ शाकम्भरी अपनी प्यारी बहन शताक्षी के साथ विराजित हैं। उनकी तीसरी बहन काली का रूप अत्यंत भीषण है और उनकी महिमा भी अपरंपार है। चौथी बहन भ्रामरी देवी हैं जो बहुत ही चंचल हैं। उनके साथ ही भैरव बाबा खड़े हैं जो दानवों से युद्ध कर उनका नाश कर देते हैं।

शिव शंकर प्रभु भोले भण्डारी, सदा शाकम्भरी माँ का चेरा।

हाथ ध्वजा हनुमान विराजे, युद्ध भूमि में माँ संग साजे।

काल रात्रि धारे कराली, बहिन मात की अति विकराली।

दश विद्या नव दुर्गा आदि, ध्याते तुम्हें परमार्थ वादि।

भगवान शिव भी हमेशा से ही शाकम्भरी मां के चेले बने रहे हैं। भक्त हनुमान भी अपने हाथ में ध्वजा लेकर युद्धभूमि में माँ के साथ खड़े दिखाई देते हैं। शाकंभरी माता की कालरात्रि बहन बहुत ही विकराल रूप लिए हुए है। माँ के अंदर ही दसों महाविद्यानवदुर्गा का रूप है जिसका हम सभी ध्यान करते हैं।

अष्ट सिद्धि गणपति जी दाता, बाल रूप शरणागत माता।

माँ भण्डारे के रखवारी, प्रथम पूजने के अधिकारी।

जग की एक भ्रमण की कारण, शिव शक्ति हो दुष्ट विदारण।

भूरा देव लौकड़ा दूजा, जिसकी होती पहली पूजा।

अष्ट सिद्धि प्रदान करने वाले भगवान गणेश भी बाल रूप में माँ की शरण में निवास करते हैं। माँ ही सभी तरह के भण्डारो की रक्षा करती हैं और वही प्रथम पूजन की अधिकारी हैं। माँ इस जगत में भ्रमण कर अपनी शक्ति से दुष्टों का नाश कर देती हैं। भूरा देव व लौकड़ दूजा की पहली पूजा होती है।

बली बजरंगी तेरा चेरा, चले संग यश गाता तेरा।

पाँच कोस की खोल तुम्हारी, तेरी लीला अति विस्तारी।

रक्त दन्तिका तुम्हीं बनी हो, रक्त पान कर असुर हनी हो।

रक्तबीज का नाश किया था, छिन्न मस्तिका रूप लिया था।

बजरंग बली भी माता शाकंभरी के ही चेले हैं जो उनके साथ उनका यश गाते हुए चलते हैं। माँ की खोल पांच कोस की है और उनकी महिमा का कोई अंत नहीं है। माँ ने रक्त दंतिका का रूप लेकर असुरों का रक्त पान किया था। छिन्नमस्तिका का रूप लेकर उन्होंने रक्तबीज नामक राक्षस का वध कर दिया था।

सिद्ध योगिनी सहस्या राजे, सात कुण्ड में आप विराजे।

रूप मराल का तुमने धारा, भोजन दे दे जन जन तारा।

शोक पात से मुनि जन तारे, शोक पात जन दुःख निवारे।

भद्र काली कम्पलेश्वर आई, कान्त शिवा भगतन सुखदाई।

सिद्ध योगिनियाँ भी उन्हीं में वास करती हैं और सातों कुंड में मातारानी ही विराजित हैं। उन्होंने अपना मराल रूप धर कर हम सभी को भोजन दिया है। उन्होंने सभी मुनि जनों के शोक व दुखों को दूर कर दिया है। भद्रकाली के रूप में वे कम्पलेश्वर में आयी और भक्तों को सुख प्रदान किया।

भोग भण्डारा हलवा पूरी, ध्वजा नारियल तिलक सिंदुरी।

लाल चुनरी लगती प्यारी, ये ही भेंट ले दुख निवारी।

अंधे को तुम नयन दिखाती, कोढ़ी काया सफल बनाती।

बाँझन के घर बाल खिलाती, निर्धन को धन खूब दिलाती।

माँ को हम सभी हलवा-पूड़ी का भोग लगाते हैं और उसका भण्डारा भी करते हैं। माँ को हम ध्वजा, नारियल, तिलक व सिन्दूर चढ़ाते हैं। उन पर लाल रंग की चुनरी बहुत सुन्दर लगती है और उन्हें यही भेंट रूप में पसंद भी है। वे अंधे व्यक्ति को रोशनी देती हैं तो वहीं कूबड़ का शरीर ठीक कर देती हैं। वे ही बाँझ स्त्री को माँ बना देती हैं तो वहीं निर्धन व्यक्ति को बहुत सारा धन देती हैं।

सुख दे दे भगत को तारे, साधु सज्जन काज संवारे।

भूमण्डल से जोत प्रकाशी, शाकम्भरी माँ दुःख की नाशी।

मधुर मधुर मुस्कान तुम्हारी, जन्म जन्म पहचान हमारी।

चरण कमल तेरे बलिहारी, जै जै जै जग जननी तुम्हारी।

वे अपने भक्तों को सुख देती हैं तो वहीं साधु-सज्जन के काम बना देती हैं। उन्हीं के कारण ही इस भूमि पर प्रकाश व्याप्त है और वही दुखों का नाश करती हैं। उनकी मुस्कान बहुत ही मधुर है और वही हमारी पहचान का आधार हैं। हम सभी आपके चरणों में सब कुछ अर्पण कर देते हैं और इस जगत की जननी के रूप में आपकी जय हो।

कान्ता चालीसा अति सुखकारी, संकट दुःख दुविधा सब टारी।

जो कोई जन चालीसा गावे, मात कृपा अति सुख पावे।

कान्ता प्रसाद जगाधरी वासी, भाव शाकम्भरी तत्व प्रकाशी।

बार-बार कहें कर जोरी, विनती सुन शाकम्भरी मोरी।

मैं सेवक हूँ दास तुम्हारा, जननी करना भव निस्तारा।

यह शाकंभरी चालीसा अत्यंत शुभ फल देने वाली है और इससे हमारे सभी संकट व दुःख-दुविधाएं दूर हो जाती है। जो कोई भी इस शाकम्भरी चालीसा का पाठ करता है, उसे मातारानी की कृपा से सुख की प्राप्ति होती है। कान्ता प्रसाद इस जगत का वासी है और उसके मन में शाकम्भरी माता की कृपा से ज्ञान की ज्योत प्रज्ज्वलित हुई है। वे बार-बार अपने हाथ जोड़कर शाकम्भरी माता से अपनी प्रार्थना सुनने की याचना कर रहे हैं। वे कहते हैं कि मैं तो आपका सेवक हूँ और अब आप मेरा उद्धार कर दीजिये।

यह सौ बार पाठ करे कोई, मातु कृपा अधिकारी सोई।

संकट कष्ट को मात निवारे, शोक मोह शत्रुन संहारे।

निर्धन धन सुख सम्पत्ति पावे, श्रद्धा भक्ति से चालीसा गावे।

नौ रात्रों तक दीप जगावे, सपरिवार मगन हो गावे।

प्रेम से पाठ करे मन लाई, कान्त शाकम्भरी अति सुखदाई।

जो कोई भी इस शाकम्भरी माता चालीसा का सौ बार पाठ कर लेता है, उस पर मातारानी की कृपा होती है। उसके सभी संकटों व कष्टों का नाश हो जाता है और साथ ही उसके सभी दुःख, पीड़ा, मोह व शत्रु भी समाप्त हो जाते हैं। यदि कोई निर्धन व्यक्ति श्रद्धा भाव से शाकंभरी माता चालीसा का पाठ करता है तो उसे धन, सुख व संपत्ति प्राप्त होती है।

नवरात्र की नौ रातों में माँ शाकम्भरी के नाम का दीपक प्रज्ज्वलित करने से पूरे परिवार को आनंद मिलता है। जो कोई भी इस शाकंभरी माता चालीसा का प्रेम सहित पाठ करता है, कान्ता प्रसाद के अनुसार उसे परम सुख की प्राप्ति होती है।

॥ दोहा ॥

दुर्गा सुर संहारणि, करणि जग के काज।
शाकम्भरी जननि शिवे रखना मेरी लाज॥

युग युग तक व्रत तेरा, करे भक्त उद्धार।
वो ही तेरा लाड़ला, आवे तेरे द्वार॥

माँ शाकम्भरी दुर्गा माता के रूप में सज्जन पुरुषों का भला करती हैं और दुष्टों का संहार करती हैं। वे ही इस जगत के सभी काम बना देती हैं। हे शाकंभरी माँ!! आप मेरे मान-सम्मान की रक्षा कीजिये। युगों युगों तक भक्तगण आपके नाम का व्रत करते हैं और आप उनका उद्धार कर देती हैं। उन्हीं भक्तों को आपके परम लोक में स्थान प्राप्त होता है।

शाकंभरी चालीसा का महत्व

शाकंभरी देवी चालीसा (Shakumbhari Devi Chalisa) के माध्यम से माता शाकंभरी के बारे में हरेक जानकारी दी गयी है। ऊपर का लेख पढ़कर आपने जाना कि शाकंभरी माता की क्या कुछ शक्तियां हैं, उनका क्या औचित्य है, वे किन गुणों का प्रतिनिधित्व करती हैं, इस रूप में उनकी मान्यता क्यों है तथा उनका माँ आदिशक्ति के द्वारा प्रकटन किस उद्देश्य के तहत किया गया था।

तो यही सब बातें आम जन को बताने और माता शाकंभरी का महत्व बताने के लिए ही यह शाकंभरी चालीसा लिखी गयी है। इसे नित्य रूप से पढ़कर हमें शाकंभरी माँ का आशीर्वाद प्राप्त होता है जिससे हमारा जीवन सुखमय बन जाता है। यही शाकंभरी माता चालीसा का महत्व होता है।

शाकंभरी चालीसा के फायदे

जो व्यक्ति नित्य रूप से शाकंभरी माता की चालीसा को पढ़ता है या सुनता है, उसके सभी काम बन जाते हैं। मां शाकंभरी उससे बहुत प्रसन्न होती हैं और उसकी हर मनोकामना को पूरा कर देती हैं। शाकम्भरी चालीसा के प्रतिदिन पाठ से ना केवल एक व्यक्ति अपनी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करता है बल्कि उसका करियर भी बन जाता है। यदि वह नौकरी कर रहा है तो वहां उसका प्रोमोशन होता है तो वहीं व्यवसाय में उन्नति देखने को मिलती है।

इसी के साथ ही उस व्यक्ति के जीवन में कई तरह के ऐसे अवसर आते हैं जो उसे तेज गति से आगे बढ़ाने में सहायक होते हैं। घर में भी सुख-शांति का वास होता है तथा सभी काम आसानी से बन जाते हैं। व्यक्ति का मान-सम्मान बढ़ता है तथा उसके यश में वृद्धि देखने को मिलती है। यही शाकंभरी चालीसा को पढ़ने के मुख्य लाभ होते हैं। ऐसे में हर किसी को प्रतिदिन शाकंभरी माता चालीसा का पाठ करना चाहिए।

निष्कर्ष

आज के इस लेख के माध्यम से आपने शाकंभरी चालीसा हिंदी में अर्थ सहित (Shakambhari Chalisa) पढ़ ली हैं। साथ ही आपने शाकंभरी चालीसा के फायदे और महत्व के बारे में भी जान लिया है। यदि आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं। हम जल्द से जल्द आपके प्रश्न का उत्तर देने का प्रयास करेंगे।

शाकंभरी चालीसा से संबंधित प्रश्नोत्तर

प्रश्न: मां शाकंभरी किसकी कुलदेवी है?

उत्तर: मां शाकंभरी को कई समाज व वर्ग के लोग पूजते हैं। ऐसे में इन्हें केवल किसी एक वर्ग या जाति की ही कुलदेवी नहीं माता जाता है।

प्रश्न: शाकम्भरी माता का मेला कहाँ लगता है?

उत्तर: शाकम्भरी माता का शक्तिपीठ उत्तर प्रदेश राज्य के सहारनपुर जिले में है जहाँ वर्ष में दो बार मेले का आयोजन किया जाता है।

प्रश्न: मां शाकंभरी का जन्मदिन कब है?

उत्तर: हिन्दू कैलेंडर के अनुसार पौष माह की पूर्णिमा को माँ शाकंभरी की जयंती मनाई जाती है। ऐसे में पौष मास की पूर्णिमा को मां शाकंभरी का जन्मदिन होता है।

प्रश्न: शाकंभरी माता का मेला कब है?

उत्तर: शाकंभरी माता का मेला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में शाकंभरी शक्तिपीठ के पास में नवरात्र व होली के अवसर पर वर्ष में दो बार आयोजित किया जाता है।

नोट: यदि आप वैदिक ज्ञान 🔱, धार्मिक कथाएं 🕉️, मंदिर व ऐतिहासिक स्थल 🛕, भारतीय इतिहास, शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य 🧠, योग व प्राणायाम 🧘‍♂️, घरेलू नुस्खे 🥥, धर्म समाचार 📰, शिक्षा व सुविचार 👣, पर्व व उत्सव 🪔, राशिफल 🌌 तथा सनातन धर्म की अन्य धर्म शाखाएं ☸️ (जैन, बौद्ध व सिख) इत्यादि विषयों के बारे में प्रतिदिन कुछ ना कुछ जानना चाहते हैं तो आपको धर्मयात्रा संस्था के विभिन्न सोशल मीडिया खातों से जुड़ना चाहिए। उनके लिंक हैं:

अन्य संबंधित लेख:

Recommended For You

लेखक के बारें में: कृष्णा

सनातन धर्म व भारतवर्ष के हर पहलू के बारे में हर माध्यम से जानकारी जुटाकर उसको संपूर्ण व सत्य रूप से आप लोगों तक पहुँचाना मेरा उद्देश्य है। यदि किसी भी विषय में मुझ से किसी भी प्रकार की कोई त्रुटी हो तो कृपया इस लेख के नीचे टिप्पणी कर मुझे अवगत करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *